JSSC CGL Admit Card 2024 How To Download: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तरीय पदों के लिए लिखित परीक्षा 21 और 22 सितंबर को होनी है। साथ ही, इसके लिए परीक्षा प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए गए हैं। कैंडिडेट जो भी इस एग्जाम में शामिल होने जा रहे हैं, वो जेएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
झारखंड सामान्य स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा सहायक शाखा अधिकारी, जूनियर सचिवालय सहायक, ब्लॉक आपूर्ति अधिकारी और योजना सहायक के पद के लिए आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट जाने से पहले यहां जान लें कि एग्जाम में आपको अपने साथ कौन-कौन से दस्तावेज ले जाने होंगे। साथ ही, यहां हम एडमिट कार्ड डाउनलाउड करने की पूरी प्रोसेस भी बताएंगे।
कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड करें? (How To Download JSSC CGL Admit Card 2024)
जेएसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले इसके JSSC की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं।
यहां आपको एडमिट कार्ड टैब पर क्लिक करके फिर कॉल लेटर पर क्लिक करना है।
इसके बाद, अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें।
यहां से आप अपना एडमिट कार्ड देख सकते हैं।
एडमिट कार्ड का पीडीएफ डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट करवा लें।
इसे भी पढ़ें- रेलवे में 10वीं पास छात्रों को बिना लिखित परीक्षा मिलेगी नौकरी, जानें सैलरी और सिलेक्शन प्रोसेस
परीक्षा केंद्र पर ले जाने वाले जरूरी दस्तावेज
जिन उम्मीदवारों को झारखंड कॉमन ग्रेजुएट लेवल कंबाइंड कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन के लिए लिखित परीक्षा में शामिल होना है, उन्हें एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा स्थल पर कुछ जरूरी दस्तावेज भी ले जाना होगा। इसके लिए एडमिट कार्ड की 2 प्रतियों के साथ आईडी प्रूफ के तौर पर पैन कार्ड, आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक चीज को ले जाएं। इसके अलावा, आप अपने साथ चाहें तो काला या नीला बॉल पेन ले जा सकते हैं। साथ ही, इस बात का खास ध्यान रखें कि आपको किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या हाथ में घड़ी आदि लगाकर नहीं जाना है। यहां तक कि पीने के पानी के लिए बोतल ले जाना चाहते हैं, तो ट्रांसपेरेंट बोतल को ही आप कैरी कर सकते हैं। अपने साथ ले गए मोबाइल आदि को सुरक्षित जमा करने के लिए परीक्षा केंद्र पर सुविधा होती है।
इसे भी पढ़ें- जानिए, किन विषयों से ग्रेजुएशन करके आप क्रैक कर सकते हैं यूपीएससी एग्जाम?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों