How To Become CA: चार्टर्ड अकाउंटेंट यानी सीए एक प्रतिष्ठित करियर विकल्प है, जो चुनौतीपूर्ण सफर होता है। इसका काम वित्तीय सलाह देना, फाइनेंशियल लेखा-जोखा तैयार करना, अकाउंट का ऑडिट और एनालिसिस करना होता है। इतना ही नहीं, सीए टैक्स भुगतान का भी हिसाब-किताब देखता है। इन सभी खासियत के होने की वजह से ही सीए को देश की सबसे प्रतिष्ठित जॉब में से एक माना जाता है। यह प्रोफाइल कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय है। आइए इसी के साथ जानते हैं कि कोई कैंडिडेट सीए कैसे बन सकता है।
CA बनने के लिए क्या है योग्यता?
कोई कैंडिडेट सीए की प्रवेश परीक्षा में तभी बैठ सकता है, जब वह12वीं पास कर लेता है। आपको बता दें, इसके लिए किसी खास स्ट्रीम की कोई बाध्यता नहीं है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आर्ट्स, साइंस या कॉमर्स आदि किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास होना जरूरी है। हालांकि, इसके सिलेबस कॉमर्स स्ट्रीम से ज्यादा मिलते हैं। यही कारण है कि अक्सर कॉमर्स वाले अभ्यर्थी ही इस जॉब प्रोफाइल को आजमाते हैं। जानकारी के लिए बता दें, सीए की प्रवेश परीक्षा को फाउंडेशन एग्जाम कहा जाता है। इसमें शामिल होने के लिए सबसे पहले एंट्री लेवल कोर्स सीपीटी में एडमिशन लेना होता है। सीपीटी के बाद IPCC और फिर आखिर में एफसी कोर्स लेना जरूरी होता है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप ICAI में मेंबरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-क्या आपको पता है आईसीएआई का फुल फॉर्म? जानिए एग्जाम डेट, रिजल्ट और इससे जुड़ी सारी जानकारी
सीए फाउंडेशन एग्जाम का पैटर्न
सीए का फाउंडेशन एग्जाम साल में दो बार आयोजित किया जाता है। इसकी एक परीक्षा मई महीने में और दूसरी नवंबर में आयोजित की जाती है। इसमें हर कोई ऐसे ही अटेंप्ट नहीं कर सकता है। इस टेस्ट में शामिल होने के लिए ICAI में रजिस्ट्रेशन कराना होता है। बात इसके पैटर्न की करें तो फाउंडेशन एग्जाम में कुल 4 पेपर होते हैं, जिसमें दो सब्जेक्टिव और दो ऑब्जेक्टिव होते हैं। सीए फाउंडेशन की परीक्षा 400 नंबर की होती है। इसमें पास होने के लिए कम से कम 50 फीसदी यानी 400 में से 200 अंक लाना जरूरी होता है। इसके अलावा, पास होने के लिए प्रत्येक विषय में भी कम से कम 40 फीसदी अंक होने चाहिए।
इसे भी पढ़ें-अब सीए परीक्षा की फ्री में तैयारी कराएगा ICAI, जानें किन विषयों की होगी ऑनलाइन पढ़ाई?
CA बनने में कितना समय लगता है?
अगर आप 12वीं के तुरंत बाद सीए का कोर्स करते हैं, तो इसे पूरा करने में 5 साल का समय लगता है। वहीं, ग्रेजुएशन के बाद एडमिशन लेने पर साढ़े चार साल लगता है। 12वीं के बाद सीए बनने के लिए सबसे पहले सीपीटी एंट्रेंस पास करके फाउंडेशन कोर्स में एडमिशन मिलेगा। यह चार महीने का होगा। फिर, दूसरे चरण में इंटरमीडिएट एग्जाम पास करना होगा। यह ढ़ाई से तीन साल का होता है। आखिर में फाइनल कोर्स के लिए अप्लाई करना होता है, जो कि दो साल का होता है। सारी परीक्षाओं को पास करने के बाद आप सीए बन जाते हैं। फिर, आप किसी भी कंपनी में सीए का पद पाकर लाखों की कमाई कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-गूगल में करना चाहती हैं नौकरी, तो जानें आवेदन और योग्यता से जुड़ी डिटेल्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों