CA ICAI Intermediate Exam Preparation: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने 9 सितंबर से मई 2025 की इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए मुफ्त लाइव सत्र शुरू किया है। बोर्ड ऑफ स्टडीज द्वारा आयोजित इन सत्रों का उद्देश्य छात्रों को लाइव व्याख्यान, इंटरैक्टिव डाउट सेशन और रिकॉर्ड की गई सामग्री को प्रदान करना है।
सीए की तैयारी कराने वाली ये कक्षाएं निःशुल्क हैं और इन्हें तीन अलग-अलग समय स्लॉट में आयोजित की जा रही है। छात्र आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर और संबंधित अधिसूचना डाउनलोड करके इन कक्षाओं के लिंक प्राप्त कर सकते हैं। चलिए आगे हम इसके बारे में पूरे विस्तार से बताते हैं।
कक्षा का समय और प्रवेश
आईसीएआई की निःशुल्क कक्षाएं तीन अलग-अलग समय स्लॉट में आयोजित की जा रही हैं। इसमें सबसे पहले सुबह का सत्र 7 बजे से 9:30 बजे तक होगा। फिर, दोपहर का सत्र 2:30 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक रहेगा। आखिरी स्लॉट शाम 6:30 बजे से रात 8 बजे तक निर्धारित की गई है। सीए की तैयारी कर रहे छात्र आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संबंधित अधिसूचना डाउनलोड करके इन कक्षाओं के लिंक प्राप्त कर सकते हैं।
क्या रहेगा कक्षाओं का शेड्यूल
- 9 सितंबर: एडवांस्ड अकाउंटिंग, कॉर्पोरेट कानून और अन्य कानून
- 10 सितंबर: कॉस्ट मैनेजमेंट एंड अकाउंटिंग, ऑडिटिंग एथिक्स
- 13 सितंबर: फाइनेंशियल मैनेजमेंट
- 19 सितंबर: टैक्सेशन (गुड्स एंड सर्विसेज)
- 28 सितंबर: स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट
- 4 अक्टूबर: टैक्सेशन (इनकम टैक्स लॉ)
इंटरैक्टिव रहेंगी कक्षाएं
आईसीएआई की अधिसूचना में इस बात पर जोर दिया गया है कि ये सत्र इंटरैक्टिव होंगे, जिसमें अनुभवी सदस्यों के साथ आमने-सामने बातचीत की सुविधा भी दी जाएगी। खास बात यह है कि छात्र कहीं से भी क्लास को ज्वाइन कर सकते हैं। साथ ही, इसमें रिकॉर्ड किए गए व्याख्यान को भी असीमित लोग देख सकते हैं।
रिवीजन क्लासेस भी इस दिन से होंगी शुरू
इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी के इन सत्रों के अलावा, जनवरी 2025 की परीक्षा के लिए आईसीएआई 25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक रिवीजन क्लासेस भी आयोजित करेगा। अगर आप इसके शेड्यूल की जानकारी के लिए आप आधिकारिक आईसीएआई वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं। यह पहल छात्रों को उनकी परीक्षा की तैयारी में सहायता के लिए सुलभ शैक्षिक संसाधन उपलब्ध कराने की एक पहल है।
इसे भी पढ़ें-CBSE Sample Paper 2024-25: कक्षा 10वीं एवं 12वीं के लिए सीबीएसई ने जारी किया सैंपल पेपर, यहां से करें डाउनलोड
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों