ICAI CA Full Form in Hindi: क्या आपको पता है आईसीएआई का फुल फॉर्म? जानिए एग्जाम डेट, रिजल्ट और इससे जुड़ी सारी जानकारी

आईसीएआई की परीक्षाओं की तिथियां और 2024 का शेड्यूल सब कुछ जारी हो चुका है। आज हम आपको इस कोर्स और संस्था के बारे में पूरी जानकारी देंगे। 

How to give exam for ca

हिंदुस्तान में जिस तरह के कॉम्पिटिटिव एग्जाम होते हैं, स्टूडेंट्स के लिए समय पर तैयारी करना बहुत जरूरी है। हमारे देश में एक से बढ़कर एक टैलेंट है जिसके लिए अलग-अलग तरह के कॉम्पिटिटिव एग्जाम किए जाते हैं। ऐसा ही एक एग्जाम है ICAI का CA। आपको पता ही होगा कि हर साल लाखों स्टूडेंट्स इस एग्जाम को देते हैं और इसमें से कुछ ही इसे पास कर पाते हैं। हालांकि, इस एग्जाम की डेट्स का पता चलने से पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं। आज हम इसके बारे में आपको कुछ जानकारी देंगे।

आईसीएआई का फुल फॉर्म क्या है (ICAI CA Full Form in Hindi)

ICAI CA का फुल फॉर्म है इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) जिसका एग्जाम तीन मुख्य चरणों में होता है। CA फाउंडेशन , CA इंटरमीडिएट और CA फाइनल क्लियर करने के बाद ही किसी स्टूडेंट को सीए की उपाधि मिलती है।

ICAI CA 2024 परीक्षा तिथियां (ICAI CA Pariksha ki Date)

सीए इंटरमीडिएट और फाउंडेशन की परीक्षाएं साल में तीन बार होती हैं। इसमें से पहली मई या जून में, दूसरी सितंबर में और तीसरी जनवरी में होती है। सितंबर की परीक्षाओं की डेट आ गई हैं। अगर बात सीए फाइनल की हो, तो यह साल में दो बार होती हैं। मई और नवंबर में जिसमें पास होने के बाद ही आप सीए बन सकते हैं।

आईसीएआई के शेड्यूल के हिसाब से सीए फाउंडेशन का एग्जाम 2024 की 13 तारीख से शुरू होगा। ऐसे ही सीए इंटर के ग्रुप 1 का एग्जाम 12 सितंबर और ग्रुप 2 का एग्जाम 19 सितंबर से शुरू होगा।

इसकी तारीख यहां हैं-

  • सीए फाउंडेशन 2024 :13, 15, 18 और 20 सितंबर 2024
  • सीए इंटर 2024 ग्रुप 1: 12, 14 और 17 सितंबर 2024
  • सीए इंटर 2024 ग्रुप 2: 19, 21 और 23 सितंबर 2024

अभी सीए इंटर की परीक्षाओं के लिए अप्लाई करने की तारीख तो निकल चुकी है, लेकिन सीए फाउंडेशन की तारीख अभी बाकी है। 10 अगस्त तक फॉर्म भरे जा सकते हैं और लेट फीस के साथ सीए फाउंडेशन के लिए 13 अगस्त तक भरे जा सकते हैं। फॉर्म में करेक्शन की डेट 14 से 16 अगस्त है।

icai exam and dates

इसे जरूर पढ़ें- UPSC ka Full Form Kya Hai: क्या आपको पता है यूपीएससी का फुल फॉर्म? जानिए एग्जाम डेट और इससे जुड़ी सारी जानकारी

सीए परीक्षा के फॉर्म की फीस (CA Exam Form Fees)

सीए फाउंडेशन के कोर्स के लिए अगर आपको फॉर्म भरना है, तो आप 1500 रुपये देकर फॉर्म भर सकते हैं। इंटर कोर्स में भी यही फीस होती है, लेकिन अगर आप इंटर एग्जाम के दोनों ग्रुप्स के लिए फॉर्म भरना चाहें, तो 2700 रुपये देकर भर सकते हैं।

इसके रजिस्ट्रेशन के लिए icai.org पर जा सकते हैं।

आईसीएआई सीए पात्रता मानदंड 2024 (ICAI CA Eligibility in Hindi)

आईसीएआई के अंतर्गत स्टूडेंट्स सीए ऑडिट, टैक्सेशन, अकाउंटिंग सर्विसेज, फाइनेंस और फाइनेंशियल पोजीशन आदि के गुण सीख सकते हैं। सीए का एग्जाम देने के बाद प्राइवेट और सरकारी दोनों के लिए ही आवेदन दिया जा सकता है।

icai and ca exam dates

सीए कोर्स करने के बाद अकाउंटेंट, फाइनेंस मैनेजर, अकाउंटिंग मैनेजर, बिजनेस एनालिस्ट, चार्टर्ड इंजीनियर जैसे पदों पर आवेदन दिया जा सकता है।

इसे जरूर पढ़ें- Career for Chartered Accountant: जानिए CA बनने के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता, ऐसे शुरू करें तैयारी

सीए फाउंडेशन का कोर्स करने के लिए स्टूडेंट्स को 12वीं कक्षा कॉमर्स फील्ड में 50% मार्क्स से पास करनी होती है। ऐसे ही अगर फाउंडेशन के बाद इंटर की परीक्षा देनी है, तो फाउंडेशन कोर्स को कम से कम 50% अंकों से पास करना होता है जिसमें से हर सब्जेक्ट में 40% अंक आने होते हैं। इसके अलावा, एक डायरेक्ट एंट्री रूट भी है जिसमें सीए फाउंडेशन की परीक्षा नहीं देती होती। यह बैचलर्स डिग्री के बाद होता है। इसमें बैचलर्स में कम से कम 50% मार्क्स लाने होते हैं अगर कॉमर्स के स्टूडेंट्स हैं तो। साइंस वाले स्टूडेंट्स को 60% मार्क्स लाने होते हैं।

यह एग्जाम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों होते हैं जिसमें कोई एज लिमिट नहीं होती। 12वीं के बाद पूरा कोर्स करने में 4.5 से 5 साल लग जाते हैं। डायरेक्ट एंट्री रूट भी है जिसे ग्रेजुएशन के बाद किया जा सकता है। उसमें स्टूडेंट्स को 3 साल तक लग सकते हैं।

icai full form and its problems

सीए फाइनल एग्जाम के लिए एलिजिबिलिटी

सबसे कठिन होता है सीए फाइनल का एग्जाम। इसमें बैठने के लिए स्टूडेंट को सीए इंटरमीडिएट और फाउंडेशन दोनों क्लियर करने होते हैं। इसके बाद स्टूडेंट्स अपनी आर्टिकलशिप करते हैं जिसे आप सीए इंटर्नशिप जैसा मान सकते हैं। 2.5 साल की आर्टिकलशिप पूरी करने के बाद ही व्यक्ति सीए फाइनल की परीक्षा दे सकता है। सीए फाइनल में भी दो ग्रुप होते हैं जिसमें दो अलग-अलग पेपर दिए जाते हैं।

आईसीएआई सीए परीक्षा के लिए प्रयासों की संख्या (ICAI CA Exam Attempts Time)

सीए के फाइनल कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन 10 साल तक के लिए वैलिड रहता है जिसमें व्यक्ति को 20 अटेम्प्ट मिलते हैं। आप समझ ही सकते हैं कि सीए के कोर्स के लिए कितना ज्यादा समय है जिसमें आसानी से व्यक्ति इसे पास कर सकता है। अगर किसी वजह से 10 साल का समय बीत जाता है, तो 500 रुपये एक्स्ट्रा फीस देकर इसे पास किया जा सकता है।

icai full form for you

सीए फाइनल की रजिस्ट्रेशन फीस बाकी के मुकाबले ज्यादा है। इसमें 22000 रुपये देने होते हैं और फिलहाल सिर्फ ऑनलाइन फॉर्म ही सीए फाइनल के लिए एक्सेप्ट किए जा रहे हैं। इसकी एप्लीकेशन फीस 1800 रुपये है। यहां ध्यान रखें कि रजिस्ट्रेशन फीस और एप्लीकेशन फीस दोनों अलग-अलग होती हैं। अगर आप दोनों ग्रुप्स के लिए एप्लीकेशन भरना चाहते हैं, तो 3300 रुपये फीस दी जा सकती है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP