Salary Account Benefits: अक्सर नौकरी पेशा वाले लोग अपनी नौकरी को लेकर काफी परेशान रहते हैं। वहीं, अगर आप नौकरी पेशा वाले हैं तो आपका भी अकाउंट सैलरी अकाउंट होगा। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप अपने सैलरी अकाउंट से कई तरह के फायदे उठा सकते हैं।
असल में सैलरी अकाउंट भी एक तरह का सेविंग्स अकाउंट ही होता है, इसमें भी आपको एटीएम, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, चेक बुक आदि सुविधाएं मिलती हैं। लेकिन फिर भी ये सामान्य सेविंग्स अकाउंट से थोड़ा अलग होता है, क्योंकि सैलरी अकाउंट पर आपको कई ऐसे फायदे मिलते हैं, जो सामान्य सेविंग्स अकाउंट पर नहीं मिल पाते। अगर आप इन फायदों के बारे में नहीं जानते हैं तो जरूर जान लें।
एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक सैलरी अकाउंट धारकों को लाउंज एक्सेस की सुविधा भी प्रदान करते हैं। इसके लिए आपको अलग से कोई क्रेडिट कार्ड बनवाने की जरूरत नहीं है, आप सैलरी अकाउंट पर ही इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। लेकिन, इस बात का ध्यान यह सुविधा सभी सैलरी अकाउंट पर उपलब्ध नहीं होती है।
यह आमतौर पर प्रीमियम सैलरी अकाउंट या उच्च वेतन वाले ग्राहकों के लिए उपलब्ध होती है। साथ ही सैलरी अकाउंट में ज्वाइंट अकाउंट होल्डर्स के लिए फ्री एटीएम कार्ड की सुविधा से लेकर फ्री में मल्टी सिटी चेक, लॉकर चार्ज पर 25 फीसदी की छूट के अलावा फ्री डिमैट अकाउंट और फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा मिलती है।
इसे भी पढ़ें: Salary Account Benefits: लोन से लेकर लॉकर चार्ज तक, सैलरी अकाउंट पर मिलते हैं कई फायदे
लाउंज एक्सेस की सुविधा के तहत, आप इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। जैसे, हवाई अड्डों पर लाउंज में प्रवेश, फ्री वाई-फाई, स्नैक्स और पेय पदार्थ, चार्जिंग स्टेशन और बैठने की जगह। इसके अलावा, लॉन्ज एक्सेस के जरिए खाताधारक बैंक की अन्य सुविधाओं को भी उपयोग कर सकते हैं, जैसे कि लोन, फिक्स्ड डिपॉजिट, इंश्योरेंस, इत्यादि।
किसी तरह की दुर्घटना होने पर बैंक और एनबीएफसी सैलरी अकाउंट पर आमतौर पर 10,000 रुपये से लेकर 40 लाख रुपये तक की पर्सनल लोन राशि ऑफर करते हैं। इसके लिए आपकी आय जितनी अधिक होगी या क्रेडिट स्कोर जितना अच्छा होगा, तो आपको उतनी ही ज्यादा लोन राशि मिल सकती है। आपके नियमित सैलरी के आधार पर वे आमतौर पर एसेंशियल रिक्वायरमेंट्स के अनुसार आपको लोन की राशि प्रदान कर सकते हैं।
इसके लिए उदाहरण के तौर पर एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस और टाटा कैपिटल शामिल है। सैलरी अकाउंट पर बैंक से हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा पा सकते हैं, जो सामान्य सेविंग्स अकाउंट पर नहीं मिलता है।
इसे भी पढ़ें: जानिए सेविंग्स अकाउंट होल्डर की मृत्यु के बाद कैसे मिलते हैं पैसे?
ओवरड्राफ्ट एक बैंकिंग सुविधा होती है, जो आपको अपने बैंक खाते में जमा राशि से अधिक पैसे निकालने की सुविधा देती है। यह एक प्रकार का इमरजेंसी लोन देता है, जो आपके सैलरी अकाउंट से जुड़ा होता है।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।