herzindagi
list of benefits of salary account in hindi

Salary Account Benefits: लोन से लेकर लॉकर चार्ज तक, सैलरी अकाउंट पर मिलते हैं कई फायदे

<strong>Salary Account:</strong> सैलरी अकाउंट को कंपनी की तरफ से ओपन करवाया जाता है और इसमें हर माह एंप्लाई की सैलरी क्रेडिट होती है। अगर आपका भी सैलरी अकाउंट है तो इसपर आपको कई सारे फायदे मिलते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-10-16, 16:42 IST

सैलरी अकाउंट सामान्‍य सेविंग्‍स अकाउंट से थोड़ा अलग होता है। सैलरी अकाउंट वह अकाउंट होता है जिसमें जिसमें हर महीने आपकी सैलरी क्रेडिट होती है और यह कंपनी के द्वारा ओपन किया जाता है। सैलरी अकाउंट से कई सारे फायदे एंप्लॉय को मिलते हैं। चलिए जानते हैं इन सभी फायदों के बारे में। 

लोन की सुविधा

सैलरी अकाउंट पर पर्सनल लोन लेना आसान होता है क्योंकि इस तरह के लोन के साथ बैंक को रिस्‍क का खतरा कम रहता है। सैलरी अकाउंट और स्टेटमेंट आपकी सैलरी का प्रामाणिक डॉक्यूमेंट होता है। इसके लिए डॉक्‍यूमेंट्स के वेरिफिकेशन का काम भी आसानी से हो जाता है और आपको आसानी से लोन भी बैंक दे देता है। 

 इसे भी पढ़ें- अगर खो गया है डेबिट कार्ड तो तुरंत करें ये काम

लॉकर चार्ज पर छूट

benefits of salary account

कई प्राइवेट बैंक सैलरी अकाउंट पर लॉकर चार्ज में छूट देते हैं। उदाहरण के तौर पर एसबीआई के सैलरी अकाउंट पर लॉकर चार्ज में 25 फीसदी तक की छूट मिलती है लेकिन अगर आपके सैलरी अकाउंट में काफी समय से सैलरी क्रेडिट नहीं हुई है तो ऐसे में, आपके बैंक अकाउंट को नॉर्मल सेविंग्स अकाउंट की तरह ही जारी रखा जाता है। सिर्फ यही नहीं, फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन की सुविधा भी कई सैलरी अकाउंट वाले बैंक देते हैं। जैसे आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक आदि। 

 इसे जरूर पढ़ें- जानिए सेविंग्स अकाउंट होल्डर की मृत्यु के बाद कैसे मिलते हैं पैसे?

ये सुविधाएं भी मिलती हैं 

आपके सैलरी अकाउंट पर आपको फ्री में चेक बुक, पासबुक, नेट बैंकिंग की सुविधा फ्री में मिलती है। इसके अलावा तीन महीने तक अगर आपके सैलरी अकाउंट में जीरो बैलेंस है, तो बैंक किसी तरह का जुर्माना आपसे नहीं लेता है। वहीं, सेविंग्‍स अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी होता है वरना चार्ज भरना पड़ता है। 

ये सभी सुविधाएं आपको सैलरी अकाउंट पर मिलती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

 

image credit- freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।