herzindagi
How to withdraw cash from ATMs

अब UPI की मदद से ऐसे निकाल सकते हैं एटीएम से पैसे

अब आप एटीएम मशीन से बिना डेबिट/एटीएम के भी आसानी से पैसे निकाल सकती है। UPI के जरिए पैसे निकालना हो चुका है आसान।  
Editorial
Updated:- 2023-06-08, 11:40 IST

बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ी खूशखबरी लेकर आया है। अगर आपका भी अकाउंट बैंक ऑफ बड़ौदा में है तो आप आसानी से बिना डेबिट/एटीएम के भी पैसे निकाल सकती है। अब आपको पैसे निकालने के लिए आपके पास केवल UPI अकाउंट होना चाहिए। चलिए जानते हैं कैसे आप यूपीआई के जरिए ATM से कैश निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको किन प्रोसेस को फॉलो करना होगा।

जानिए बैंक ऑफ बड़ौदा ने क्या कहा

बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने बयान में कहा है कि- ''यूपीआई  के जरिए पैसा निकालने वाला बैंक ऑफ बड़ौदा पहला बैंक है। अब आपको डेबिट/एटीएम की जरूरत नहीं है। अब ग्राहक (ICCW) सुविधा का लाभ उठाकर भीम ऐप या अन्य यूपीआई एप्लिकेशन के जरिये एटीएम से आसानी से पैसे निकाल पाएंगे। खास बात यह है कि जिसका अन्य बैंक में अकाउंट है वह भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते है।

यूपीआई से कैसे निकाले पैसे

customers can withdraw cash from atm using upi

अब आपके मन में पहला सवाल यह आ रहा होगा कि आप कैसे यूपीआई के जरिए पैसे निकाल सकती है? आपको बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम पर जाना होगा और यूपीआई कैश विड्रॉल का ऑप्शन चुनना होगा। इसके बाद एटीएम के स्क्रीन पर आपको क्यूआर कोड दिखेगा। इस क्यूआर को स्कैन करें और उस पर ही आपको पिन दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको जितना अमाउंट निकालना है उसे दर्ज करें और पैसे निकाल लें। (अब आसान होगा UPI का इस्तेमाल)

इसे भी पढ़ेंः सभी को पता होनी चाहिए ये 5 बैंकिंग स्कीम, आपके आ सकते हैं बहुत काम

लिमिट कितनी है?

बता दें कि बैंक के मुख्य डिजिटल ऑफिसर अखिल हांडा ने कहा है कि अब आप एक दिन में 2 ट्रांजैक्शन कर सकते हैं और एक बार में अधिकतम 5,000 रुपये की निकासी की जा सकती है। भारत में बैंक ऑफ बड़ौदा के 11,000 से ज्यादा एटीएम है।   

इसे भी पढ़ेंः इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में तीन तरह के बचत खाते खुलवा सकती हैं आप, जानिए इनकी खूबियां

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

 

 

Photo Credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।