बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ी खूशखबरी लेकर आया है। अगर आपका भी अकाउंट बैंक ऑफ बड़ौदा में है तो आप आसानी से बिना डेबिट/एटीएम के भी पैसे निकाल सकती है। अब आपको पैसे निकालने के लिए आपके पास केवल UPI अकाउंट होना चाहिए। चलिए जानते हैं कैसे आप यूपीआई के जरिए ATM से कैश निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको किन प्रोसेस को फॉलो करना होगा।
जानिए बैंक ऑफ बड़ौदा ने क्या कहा
बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने बयान में कहा है कि- ''यूपीआई के जरिए पैसा निकालने वाला बैंक ऑफ बड़ौदा पहला बैंक है। अब आपको डेबिट/एटीएम की जरूरत नहीं है। अब ग्राहक (ICCW) सुविधा का लाभ उठाकर भीम ऐप या अन्य यूपीआई एप्लिकेशन के जरिये एटीएम से आसानी से पैसे निकाल पाएंगे। खास बात यह है कि जिसका अन्य बैंक में अकाउंट है वह भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते है।
यूपीआई से कैसे निकाले पैसे
अब आपके मन में पहला सवाल यह आ रहा होगा कि आप कैसे यूपीआई के जरिए पैसे निकाल सकती है? आपको बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम पर जाना होगा और यूपीआई कैश विड्रॉल का ऑप्शन चुनना होगा। इसके बाद एटीएम के स्क्रीन पर आपको क्यूआर कोड दिखेगा। इस क्यूआर को स्कैन करें और उस पर ही आपको पिन दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको जितना अमाउंट निकालना है उसे दर्ज करें और पैसे निकाल लें। (अब आसान होगा UPI का इस्तेमाल)
इसे भी पढ़ेंः सभी को पता होनी चाहिए ये 5 बैंकिंग स्कीम, आपके आ सकते हैं बहुत काम
लिमिट कितनी है?
बता दें कि बैंक के मुख्य डिजिटल ऑफिसर अखिल हांडा ने कहा है कि अब आप एक दिन में 2 ट्रांजैक्शन कर सकते हैं और एक बार में अधिकतम 5,000 रुपये की निकासी की जा सकती है। भारत में बैंक ऑफ बड़ौदा के 11,000 से ज्यादा एटीएम है।
इसे भी पढ़ेंःइंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में तीन तरह के बचत खाते खुलवा सकती हैं आप, जानिए इनकी खूबियां
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों