आज के आधुनिक समय में कई सारे लोग एटीएम कार्ड का यूज करते हैं लेकिन इससे जुड़े हुए कई सारे फ्रॉड भी होते रहते हैं। अगर आप भी एटीएम कार्ड यूज करती हैं तो आपको कई सारी बातों का ध्यान रखना चाहिए। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आपको एटीएम कार्ड यूज करते समय किन चीजों का ध्यान रखना जरूरी होता है।
1)पिन का रखें ध्यान
आपको एटीएम कार्ड यूज करते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि आपका पिन क्या है। आपके पिन के बारे में किसी अन्य व्यक्ति को जानकारी नहीं देनी चाहिए। अगर आप किसी अन्य व्यक्ति को पिन की जानकारी दे देती हैं तो इससे कई तरह से फ्रॉड हो सकता है।
यहीं नहीं अगर आप बैंक में जाती हैं और आपसे कोई बैंक का कर्मचारी पिन के बारे में जानकारी मांगता है तो आपको नहीं बताना चाहिए। इसके अलावा अगर आप एटीएम कार्ड के कवर पर ही उसका पिन लिखकर रखती हैं तो यह आपको नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे किसी भी व्यक्ति को आपके पिन के बारे में जानकारी मिल सकती है।
2) एटीएम मशीन यूज करते वक्त ध्यान रखें
आपको एटीएम मशीन को यूज करते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि जब आप इससे पैसे निकालें तो आपको इसकी जानकारी आपके फोन में मैसेज के द्वारा अवश्य आनी चाहिए और अगर यह मैसेज नहीं आता है तो आपको इसके बारे में बैंक में अवश्य सूचना देनी चाहिए।
इसके अलावा आपको एटीएम के आसपास खड़े हुए अजनबी को कभी भी अपना एटीएम कार्ड देकर काम नहीं करवाना चाहिए इससे आपके पिन की जानकारी उन्हें मिल जाएगी और वह सिर्फ आपके पिन से भी कई तरह के फ्रॉड कर सकते हैं। इसके अलावा एटीएम से जब भी आप पैसे निकाले या फिर किसी तरह का ट्रांजेक्शन करते समय आपको सबसे पहले यह चेक कर लेना चाहिए कि एटीएम मशीन की स्क्रीन पर वेलकम मैसेज लिख कर आ जाए।
इसे भी पढ़ें: Gpay में दो अकाउंट कैसे एड करें? जानिए यहां
3)बैंक को करें सूचित
अगर कभी आप ऑनलाइन बैंकिंग करती हैं तो आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि जब आप सामान को ऑर्डर करें और उसका पेमेंट करें तो वह पैसे उसी समय पर कट जाये और आपका ऑर्डर भी कंफर्म हो जाना चाहिए लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है और आपके बैंक अकाउंट से पैसे कट जाते हैं तो आपको बैंक में तुरंत इस बात को सूचित करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: जानिए कितने प्रकार के होते हैं डेबिट कार्ड
तो यह थी वह सभी बातें जो आपको एटीएम कार्ड को यूज करते समय ध्यान रखनी चाहिए। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
image credit-freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों