herzindagi
precautions must be taken while using ATM card in hindi

अगर आप यूज करने जा रही हैं एटीएम कार्ड तो रखें इन बातों का ध्यान

अगर आप एटीएम कार्ड यूज करती हैं तो आपको कई सारी चीजों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आपको किसी भी प्रकार का नुकसान ना हो। 
Editorial
Updated:- 2022-12-12, 15:35 IST

आज के आधुनिक समय में कई सारे लोग एटीएम कार्ड का यूज करते हैं लेकिन इससे जुड़े हुए कई सारे फ्रॉड भी होते रहते हैं। अगर आप भी एटीएम कार्ड यूज करती हैं तो आपको कई सारी बातों का ध्यान रखना चाहिए। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आपको एटीएम कार्ड यूज करते समय किन चीजों का ध्यान रखना जरूरी होता है।

1)पिन का रखें ध्यान

precautions to be taken while using atm card

आपको एटीएम कार्ड यूज करते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि आपका पिन क्या है। आपके पिन के बारे में किसी अन्य व्यक्ति को जानकारी नहीं देनी चाहिए। अगर आप किसी अन्य व्यक्ति को पिन की जानकारी दे देती हैं तो इससे कई तरह से फ्रॉड हो सकता है।

यहीं नहीं अगर आप बैंक में जाती हैं और आपसे कोई बैंक का कर्मचारी पिन के बारे में जानकारी मांगता है तो आपको नहीं बताना चाहिए। इसके अलावा अगर आप एटीएम कार्ड के कवर पर ही उसका पिन लिखकर रखती हैं तो यह आपको नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे किसी भी व्यक्ति को आपके पिन के बारे में जानकारी मिल सकती है।

2) एटीएम मशीन यूज करते वक्त ध्यान रखें

आपको एटीएम मशीन को यूज करते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि जब आप इससे पैसे निकालें तो आपको इसकी जानकारी आपके फोन में मैसेज के द्वारा अवश्य आनी चाहिए और अगर यह मैसेज नहीं आता है तो आपको इसके बारे में बैंक में अवश्य सूचना देनी चाहिए।

इसके अलावा आपको एटीएम के आसपास खड़े हुए अजनबी को कभी भी अपना एटीएम कार्ड देकर काम नहीं करवाना चाहिए इससे आपके पिन की जानकारी उन्हें मिल जाएगी और वह सिर्फ आपके पिन से भी कई तरह के फ्रॉड कर सकते हैं। इसके अलावा एटीएम से जब भी आप पैसे निकाले या फिर किसी तरह का ट्रांजेक्शन करते समय आपको सबसे पहले यह चेक कर लेना चाहिए कि एटीएम मशीन की स्क्रीन पर वेलकम मैसेज लिख कर आ जाए।

इसे भी पढ़ें: Gpay में दो अकाउंट कैसे एड करें? जानिए यहां

3)बैंक को करें सूचित

अगर कभी आप ऑनलाइन बैंकिंग करती हैं तो आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि जब आप सामान को ऑर्डर करें और उसका पेमेंट करें तो वह पैसे उसी समय पर कट जाये और आपका ऑर्डर भी कंफर्म हो जाना चाहिए लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है और आपके बैंक अकाउंट से पैसे कट जाते हैं तो आपको बैंक में तुरंत इस बात को सूचित करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: जानिए कितने प्रकार के होते हैं डेबिट कार्ड

तो यह थी वह सभी बातें जो आपको एटीएम कार्ड को यूज करते समय ध्यान रखनी चाहिए। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

image credit-freepik

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।