आज के समय में डिजिटल बैकिंग व पेमेंट करने का चलन काफी बढ़ गया है। छोटी से छोटी चीज से लेकर बड़ी से बड़ी चीज खरीदते समय अक्सर लोग ऑनलाइन पेमेंट करना पसंद करते हैं। इसलिए, लोग अपने फोन में कई तरह के पेमेंट ऐप भी इंस्टॉल करते हैं।
यूं तो अब पेमेंट करने के लिए कई तरह के ऐप्स की सुविधा उपलब्ध है। लेकिन जब बात पैसों की होती है तो हर व्यक्ति अतिरिक्त सावधानी बरतना पसंद करता है। इसलिए, लोग ऐसे ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं, जो पूरी तरह सुरक्षित हों और उस पर उन्हें भरोसा हो।
शायद यही कारण है कि अधिकतर लोग Gpay का इस्तेमाल करते हैं। यह एक ऐसा ऐप है, जिसमें आपको गूगल की सिक्योरिटी मिलती है। साथ ही, इस ऐप में अपना बैंक अकाउंट एड करने के बाद आप सीधे बैंक से पेमेंट कर सकते हैं और रिवॉर्ड के पैसे भी सीधे आपके बैंक अकाउंट में ही क्रेडिट होते हैं।
इतना ही नहीं, अगर आप चाहें तो अपने Gpay ऐप में एक साथ दो अकाउंट भी एड कर सकते हैं। बस आपके Gpay का नंबर और बैंक अकाउंट पर रजिस्टर्ड नंबर एक ही होना चाहिए। इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करने की जरूरत है। तो चलिए जानते हैं इस बारे में-
फॉलो करें यह स्टेप्स
Gpay पर दो अकाउंट एड करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपना Gpay ऐप ओपन करें।
- इसके बाद आप राइट साइड में कॉर्नर पर अपने प्रोफाइल पर क्लिक करें।
- वहां पर आपको सेट अप पेमेंट मेथड लिखा हुआ दिखेगा।
- उसके नीचे बैंक अकाउंट का ऑप्शन नजर आएगा। अगर आपने पहले से कोई बैंक अकाउंट एड किया है तो वह आपको इस बारे में भी बताएगा।
- अब आप बैंक अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपके पहले से एड किए गए बैंक अकाउंट की डीटेल होगी।
- इसके नीचे एड बैंक अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अगर आप अपना डेबिट या क्रेडिट कार्ड भी एड करना चाहती हैं तो उसके नीचे एड क्रेडिट और डेबिट कार्ड ऑप्शन पर क्लिक करें।
- चूंकि आप एक अतिरिक्त बैंक अकाउंट एड कर रही हैं तो आप उस ऑप्शन को चुनें।
- अब आप सलेक्ट योर बैंक ऑप्शन में से अपने बैंक को सलेक्ट करके कन्टीन्यू का ऑप्शन चुनें।
- अगर आपका नंबर बैंक अकाउंट में रजिस्टर होगा तो जीपे खुद ही डीटेल दिखाएगा।
- आप स्टार्ट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आप अपने बैंक अकाउंट से जुड़े कार्ड की डीटेल उसे में एड करें।
- इसके बाद आप नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
- अब, यूपीआई पिन क्रिएट करें।इसके बाद आपके पास एक ओटीपी आएगा। उसे दर्ज करें
- अब आपका दूसरा बैंक खाता सफलतापूर्वक गूगल पे में एड हो गया है।
- इसके बाद उन दोनों से किसी भी एक बैंक खाते को अपना प्राइमरी खाता बना बना सकती हैं और उसे हर बार आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं।
- इतना ही नहीं, अगर आप चाहें तो पेमेंट करते समय दूसरा एड किए गए बैंक अकाउंट पर स्विच भी कर सकती हैं।
तो अब आप भी बेहद आसानी से अपने Gpay ऐप में दो अकाउंट एड करें और उसे अधिक सुविधाजनक बनाएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों