आज के समय में डिजिटल बैकिंग व पेमेंट करने का चलन काफी बढ़ गया है। छोटी से छोटी चीज से लेकर बड़ी से बड़ी चीज खरीदते समय अक्सर लोग ऑनलाइन पेमेंट करना पसंद करते हैं। इसलिए, लोग अपने फोन में कई तरह के पेमेंट ऐप भी इंस्टॉल करते हैं।
यूं तो अब पेमेंट करने के लिए कई तरह के ऐप्स की सुविधा उपलब्ध है। लेकिन जब बात पैसों की होती है तो हर व्यक्ति अतिरिक्त सावधानी बरतना पसंद करता है। इसलिए, लोग ऐसे ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं, जो पूरी तरह सुरक्षित हों और उस पर उन्हें भरोसा हो।
शायद यही कारण है कि अधिकतर लोग Gpay का इस्तेमाल करते हैं। यह एक ऐसा ऐप है, जिसमें आपको गूगल की सिक्योरिटी मिलती है। साथ ही, इस ऐप में अपना बैंक अकाउंट एड करने के बाद आप सीधे बैंक से पेमेंट कर सकते हैं और रिवॉर्ड के पैसे भी सीधे आपके बैंक अकाउंट में ही क्रेडिट होते हैं।
इतना ही नहीं, अगर आप चाहें तो अपने Gpay ऐप में एक साथ दो अकाउंट भी एड कर सकते हैं। बस आपके Gpay का नंबर और बैंक अकाउंट पर रजिस्टर्ड नंबर एक ही होना चाहिए। इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करने की जरूरत है। तो चलिए जानते हैं इस बारे में-
Gpay पर दो अकाउंट एड करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें।
इसे जरूर पढ़े-महिलाएं इन एप्प को करेंगी डाउनलोड तो जिंदगी होगी आसान
इसे जरूर पढ़े-एटीएम पिन भूल गए हैं, तो रिसेट करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
तो अब आप भी बेहद आसानी से अपने Gpay ऐप में दो अकाउंट एड करें और उसे अधिक सुविधाजनक बनाएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।