herzindagi
tips to reset atm pin ideas

एटीएम पिन भूल गए हैं, तो रिसेट करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

अगर आप भी एटीएम पिन भूल गई हैं तो इस लेख को पढ़ने के बाद आप भी आसानी से एटीएम पिन को रिसेट कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2022-02-01, 14:37 IST

प्लास्टिक मनी जिसे कई लोग डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड के नाम से भी जानते हैं। आज के समय में डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट यानि एटीएम हम सभी की जिंदगी का एक अहम् हिस्सा बन चुका है। किसी भी समय बैंक से पैसा निकालना हो और अगर एटीएम है तो आसानी से पैसे निकाले जा सकते हैं। एक तरह से डिजिटल युग में एटीएम का महत्व सबसे अधिक हो चला है। कई लोगों के पास एक नहीं बल्कि चार से पांच एटीएम कार्ड होता है, ऐसे में कार्ड का पासवर्ड भूलना एक आम समस्या है।

कई बार एक साथ एटीएम का पासवर्ड, मोबाइल बैंकिग का पासवर्ड, जीमेल का पासवर्ड, फेसबुक का पासवर्ड आदि चीजों का पासवर्ड याद रखना बहुत मुश्किल भरा काम हो जाता है। ऐसे में अगर आप भी डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड का पासवर्ड भूल गई हैं, तो इस लेख को आपको ज़रूर पढ़ना चाहिए क्योंकि, इस लेख में हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं कि कैसे आप एटीएम पासवर्ड को रिसेट कर सकती हैं, तो आइए जानते हैं।

ऐसे करें एटीएम पिन रिसेट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी एटीएम पिन को रिसेट करने के लिए आप बैंक में जाकर, ऑनलाइन या कस्टमर केयर को कॉल करके या फिर एटीएम मशीन में जाकर पासवर्ड को रिसेट कर सकती हैं। इसके लिए आपके पास वो मोबाइल नंबर ज़रूर रहना चाहिए, जिसे आपने खाते के साथ रजिस्टर्ड करवाया हो क्योंकि, कई बार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं होने के चलते पिन रिसेट नहीं होता है।

इसे भी पढ़ें:ऑनलाइन एलआईसी प्रीमियम भरने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

एटीएम मशीन के जरिए पिन रिसेट करें

how to reset your atm pin tips inside

अगर आपके पास एटीएम है और पिन भूल गई हैं, तो आप एटीएम कार्ड सम्बंधित एटीएम मशीन में जाकर पिन रिसेट कर सकती हैं। मान लीजिए अगर आपके पास एसबीआई का एटीएम है तो आप एसबीआई एटीएम मशीन में जाकर ही पिन को बदल सकती हैं। ऐसे ही अन्य सम्बंधित एटीएम मशीन में जाकर पिन को बदल सकती हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले एटीएम मशीन में कार्ड को इन्सर्ट करें।
  • कार्ड डालते ही आपसे विकल्प के तौर पर पिन रिसेट करने का विकल्प पूछा जाएगा।
  • जैसे में रिसेट पर क्लिक करेंगे तो आपसे बैंक खाता नंबर और उसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालने के लिए बोला जाएगा।
  • इन सभी जानकारी को जैसे ही आप डालेंगे वैसे ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक कोड भेजा जाता है।(इस तरह से करें पेटीएम केवाईसी)
  • इस कोड को एटीएम मशीन में डालने के बाद नया पिन यानि रिसेट करने के बारे में कहा जाएगा, जहां आप क्लिक करके पिन को रिसेट सकती हैं।

मैसेज के द्वारा एटीएम पिन रिसेट करें

know how to reset your atm pin inside

अगर आप एटीएम पिन भूल गई हैं, तो आप मैसेज के द्वारा भी पिन रिसेट कर सकती हैं। अगर आप भारतीय स्टेट बैंक की ग्राहक हैं तो आप मैसेज के माध्यम से आसानी से पिन रिसेट कर सकती हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले मैसेज बॉक्स में जाकर PIN लिखकर स्पेस देना होगा।
  • इसके बाद एटीएम के आखिरी चार नंबर को लिखें और स्पेस देते हुए अकाउंट नंबर के आखिर चार नंबर लिखें।
  • अकाउंट नंबर डालने के बाद आप 567676 नंबर का सेंड कर दें।(ऐसे करें अपना मेट्रो कार्ड रीचार्ज)
  • अगले 24 घंटे के अंदर आपके पास एक पिन आएगा जिसे लेकर आप एटीएम में जाए और वहां आप पिन रिसेट कर सकती हैं।

ध्यान देने वाली बात-

  • जिस मोबाइल से मैसेज भेज रही है वो मोबाइल नंबर खाते से जुड़ा हुआ होना चाहिए।
  • एसबीआई एटीएम के अलावा आप अन्य बैंक के एटीएम का पिन ऐसे ही मैसेज के द्वारा रिसेट कर सकती हैं। हालांकि, मैसेज भेजने के लिए हर बैंक का अपना अलग-अलग नंबर होता है।
  • मैसेज ऐसे सेंड करें- PIN 1234 5678 और बैंक द्वारा जारी नंबर पर भेज दें।

इसे भी पढ़ें:क्या होता है IMPS, जानिए आसान स्टेप्स में पैसे ट्रांसफर करने के तरीके

कॉलिंग के जरिए एटीएम पिन करें रिसेट

how to reset your atm pin inside

  • आप एटीएम सम्बंधित कस्टमर केयर नंबर पर फ़ोन करके भी पिन को रिसेट कर सकती हैं।
  • इसके लिए कार्ड सम्बंधित कस्टमर केयर नंबर पर फ़ोन करके भाषा को सेलेक्ट कर लें।
  • इसके बाद एटीएम कार्ड सर्विस का विकल्प चुनें और फिर पिन रिसेट करने का विकल्प चुनें।
  • इसके बाद आपसे एटीएम कार्ड नंबर और खाता संख्या पूछा जाएगा जिसे डालकर कंफर्म कर लें।
  • जैसे ही आप सभी प्रक्रिया को पूरा करेंगे आपके मोबाइल पर एक नंबर आएगा जो पासवर्ड हो होगा।
  • ध्यान रहें, कस्टमर केयर को आप रजिस्टर्ड मोबाइल से ही कॉल करें।

बैंक में जाकर पिन को रिसेट करें

tips to reset your atm pin inside

जी हां, अगर आपको एटीएम मशीन में, मैसेज के द्वारा या फिर कॉलिंग के जरिए एटीएम पिन रिसेट करने में परेशानी हो रही है, तो आप एटीएम सम्बंधित बैंक में जाकर भी पिन को रिसेट करवा सकती हैं। इसके लिए बैंक में एक फॉर्म भरना होता है, जिसे भरकर बैंक कर्मचारी से पिन बदलवा सकती हैं। जब आप बैंक जाए तो आप एक पहचान पत्र, एटीएम और पासबुक लेकर ज़रूर पहुंचे। इसके अलावा आप इंटरनेट बैकिंग के द्वारा भी पासवर्ड को रिसेट कर सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@freepik)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।