herzindagi
how to recharge your metro card

इन आसान तरीकों से घर बैठे करें अपना मेट्रो कार्ड रीचार्ज

अगर आप मेट्रो कार्ड के रीचार्ज को लेकर परेशान हैं, तो इन आसान तरीकों के इस्तेमाल से आप अपना मेट्रो कार्ड रीचार्ज कर सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2021-12-19, 18:29 IST

अगर आप मेट्रो सिटीज में रहते हैं, तो मेट्रो से आपका आना-जाना होता ही होगा। वहां बने मेट्रो स्टेशनों पर अक्सर भारी भीड़ देखने को मिलती है। अगर कोई व्यक्ति टोकन का इस्तेमाल करता है, तो उस व्यक्ति को काफी देर तक टोकन के लिए लाइन में लगना पड़ जाता है। ऐसे में इस समस्या का समाधान निकालने के लिए कई साल पहले मेट्रो कार्ड का इस्तेमाल शुरू किया गया था, जिसके चलते आपको टिकट के लिए लाइन में नहीं लगाना पड़ता है। ऐसे में अगर आपको अक्सर मेट्रो से ट्रैवल करना पड़ता है, तो आपको कार्ड का इस्तेमाल करना चाहिए।

मेट्रो कार्ड की खास बात यह है कि इसे आप अपने फोन से भी रीचार्ज कर सकते हैं, जो कि घर बैठ भी किया जा सकता है। पर कई लोगों को कार्ड दोबारा रीचार्ज करने में मुश्किल होती है, जिस कारण कई लोगों को समस्या आती है। तो आइए आज के आर्टिकल में आपको आसान तरीकों से मेट्रो कार्ड रीचार्ज करने के तरीके बताते हैं, जिनकी मदद से आप मेट्रो कार्ड को मिनटों में ही रीचार्ज कर सकते हैं।

ऑनलाइन मेट्रो कार्ड रीचार्ज-

metro card recharge process

मेट्रो कार्ड को ऑनलाइन रीचार्ज करने के लिए आपको मेट्रो स्टेशन के काउंटर पर जाने की जरूरत नहीं पड़ती, आप इन आसान स्टेप्स के साथ अपने मेट्रो कार्ड को रीचार्ज कर सकते हैं।

ऑनलाइन मेट्रो कार्ड रीचार्ज करने के तरीके-

  • ऑनलाइन मेट्रो रीचार्ज करने के लिए सबसे पहले दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानी (DMRC) पर जाइए।
  • फिर होम पेज पर आपको क्विक टॉप अप का सेक्शन दिखेगा, आप उस पर टैप करें।
  • इसके बाद मेट्रो कार्ड आईडी और अमाउंट के साथ कैप्चा फिल करें।
  • ऐसा करने के बाद आपको पेमेंट का ऑप्शन दिखेगा, आप उस पर जाकर प्रोसीड पर टैप करें।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन के सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जहां आपको अपनी ईमेल आईडी फिल करनी होगी। इसके अलावा आपको पेमेंट करने के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, वॉलेट या नेट बैंकिंग का ऑप्शन दिया गया होगा।

इसे भी पढ़ें-अपने फोन में किस तरह से करें पेटीएम केवाईसी,जानें पूरा तरीका

  • आप इनमें से कोई एक ऑप्शन चुन लें और चेक आउट पर टैप करें।
  • सभी डिटेल फिल करने के बाद पे नाउ पर क्लिक करें।

पेटीएम से करें रीचार्ज-

easy metro card recharge process

अगर आपके पास कोई डिजिटल पेमेंट मैथड है, तो आप उसकी मदद से भी पेटीएम रीचार्ज कर सकते हैं। आप इन आसान स्टेप्स के साथ पेटिएम का माध्यम इस्तेमाल करके भी मेट्रो कार्ड को रीचार्ज कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं स्टेप्स।

पेटीएम से कार्ड रीचार्ज करने का तरीका-

  • पेटीएम से मेट्रो कार्ड रीचार्ज करने के लिए सबसे पहले अपने पेटीएम अकाउंट पर जाएं।
  • इसके बाद अकांउट को लॉग इन करें।
  • फिर यूजर को कुछ ऑप्शन नजर आएंगे जिसमें मेट्रो कार्ड रीचार्ज का ऑप्शन दिया होगा। आप उस ऑप्शन पर जा कर टैप करें।
  • इसके बाद आपको अपने शहर का नाम चुनना होगा। अगर आप दिल्ली में हैं तो दिल्ली का ऑप्शन पर टैप करें।

इसे भी पढे़ें-अपने पुराने मोबाइल को बेचने से पहले रखें इन बातों का विशेष ध्यान

  • फिर आपकी स्क्रीन पर डिटेल फिल करने का ऑप्शन आएगा। आपको उस पर अपना नंबर और अमाउंट लिखना होगा।
  • ये सब करने के बाद यूजर्स को प्रोसीड पर टैप करना होगा। आखिर में आपको अपने हिसाब से पेमेंट मोड चुनना होगा, जिसके जरिए आपका पेमेंट पूरा हो जाएगा।

एविएम पर पूरी की किया जाएगा रीचार्ज का प्रोसीजर-

फोन से रीचार्ज करने के बाद आपको मेट्रो स्टेशनों पर लगे एविएम पर जाकर रीचार्ज की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। ऐसा करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

एविएम रीचार्ज करने का तरीका-

  • सबसे पहले अपना कार्ड एवियम पर दिखाएं।
  • अब टॉप-अप ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • ऐसा करने से आपके सामने टॉप अप अवेलेबल दिखाएगा।
  • रीचार्ज की प्रक्रिया पूरी करने के लिए आपको वैलिड पर क्लिक करना होगा।

इन आसान तरीकों से आपका मेट्रो कार्ड रीचार्ज हो जाएगा, जिसके बाद आपको टोकन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। तो यह था हमारा आज का आर्टिकल, अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

image credit- dmrcsmartcard.com, cntravller.com and e train status.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।