आजकल हमारा आधा काम फोन से होता है और यकीनन अगर आपसे कहा जाए कि फोन ने अब हमारे पर्स, डायरी, रेडियो, कैलेंडर, अलार्म क्लॉक, लेटर्स आदि की जगह ले ली है तो गलत नहीं होगा। फोन में ही हमारा सारा डाटा रखा होता है और साथ ही साथ यूपीआई और पेमेंट एप्स भी होते हैं जिनकी जरूरत अब हर घड़ी होने लगी है। फोन के ये एप्स हमें बहुत ज्यादा सुविधा देते हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि ये खतरनाक नहीं होते।
कई बार फोने चोरी हो जाने या फिर किसी को दे देने के कारण हमें ये महसूस होता है कि हमारे पेटीएम और गूगल पे अकाउंट्स को खतरा हो सकता है। इन अकाउंट्स के कारण हम पैसे की सहूलियत भी देख सकते हैं और इनकी वजह से हमारे पैसे का नुकसान भी हो सकता है।
ऐसे में अगर आपका फोन खो जाता है तो किस तरह से अपने पेटीएम या गूगल पे अकाउंट्स को डिलीट किया जाए ये हम आपको बताते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- बहुत सारे Whatsapp ग्रुप चैट्स से होते हैं परेशान तो बदलें फोन की ये सेटिंग
अधिकतर लोगों का काम पेटीएम अकाउंट की वजह से चलता है और अब यूपीआई और KYC के बाद सभी मुख्य अकाउंट्स भी इससे जुड़ गए हैं। तो क्या करें?(ये गलतियां फोन के कैमरे को कर सकती हैं खराब)
“01204456456” नंबर पेटीएम का हेल्पलाइन नंबर है। अगर आपको ऊपर दिए हुए स्टेप्स करने में कुछ समस्या हो रही है तो आप इसपर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा, आप पेटीएम की वेबसाइट पर जाकर “Report a Fraud” ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं।
आप अपने दूसरे स्मार्टफोन की मदद से पेटीएम की पूरी हिस्ट्री और डेटा डिलीट कर सकते हैं। ये ऑप्शन पेटीएम द्वारा दिया जाता है। अगर आप चाहें तो इसके लिए हेल्पलाइन या फिर वेबसाइट की मदद ले सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- बार-बार बिगड़ जाता है घर का बजट तो ना करें पैसों से जुड़ी ये 7 गलतियां
गूगल पे अकाउंट को डिलीट करने के लिए सबसे अच्छा तरीका साबित हो सकता है कि आप अपना डेटा रिमोटली डिलीट कर दें। गूगल आपको ऑप्शन देता है कि आप किसी अन्य डिवाइस से अपने डिवाइस का डाटा डिलीट कर लें। ये फीचर तब बहुत अच्छा साबित हो सकता है जब आपका फोन खो जाए या फिर आपको अपने डेटा की चिंता हो।
ये सारे स्टेप्स काफी आसान हैं और अगर आपके साथ फोन खो जाने जैसी समस्या हुई है तो इन्हें जरूर ट्राई करें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।