हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा अब सोशल मीडिया और चैटिंग एप्स बन गए हैं। एक तरह से देखा जाए तो इन्होंने टेक्स्ट मैसेज और कॉलिंग की जगह भी ले ली है। ऑफिस से लेकर घर तक और स्कूल से लेकर ऑनलाइन क्लासेस तक सारा काम इन्हीं एप्स के जरिए हो रहा है। अब इनमें से सबसे ज्यादा जरूरी एप वॉट्सएप साबित हो रहा है जो लोगों को चैट करने की सुविधा देता है और साथ ही साथ कई लोगों को कनेक्ट करके रखता है।
वॉट्सएप अब 2 बिलियन लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ चुका है, लेकिन इस सुविधा के अपने नुकसान भी हैं। 180 देशों में फैल चुका वॉट्सएप अब आपके लिए बहुत ही जरूरी एप बन चुका है, लेकिन इसमें कई ऐसे ग्रुप्स होते हैं जिन्हें देखकर लगता है कि इतने ग्रुप चैट्स हम झेल नहीं पाएंगे।
कई बार तो एक दिन में कई सौ मैसेज आ जाते हैं और हमें परेशान करते हैं। एक के बाद एक इतने मैसेज आते हैं कि कई बार लगता है कि ये फोन बजना बंद हो जाए। ऐसे ग्रुप्स को छोड़ा भी नहीं जा सकता है क्योंकि लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं। ऐसे में क्या किया जाए जिससे हमारी ये परेशानी थोड़ी कम हो जाए। तो चलिए आपको कुछ खास ट्रिक्स के बारे में बताते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Whatsapp की इन 5 ट्रिक्स के बारे में क्या जानती हैं आप?
कुछ समय पहले तक यूजर्स ग्रुप्स के साथ कुछ एक्स्ट्रा नहीं कर सकते थे, लेकिन फिर वॉट्सएप के फीचर्स बदले और अब प्राइवेसी सेटिंग्स आपको ये इजाजत देती हैं कि आप बिना ग्रुप छोड़े भी आप कुछ तरीकों से लगातार आने वाले मैसेज को कंट्रोल कर सकते हैं। तो चलिए आपको स्टेप बाय स्टेप ये बताते हैं कि ऐसा आप कैसे करें-
अगर आप चाहती हैं कि ग्रुप के नोटिफिकेशन ना आएं और आप बहुत ज्यादा इस तरह की चीज़ों से परेशान ना हों तो आप ग्रुप नोटिफिकेशन्स को साइलेंट भी कर सकती हैं। उसके लिए ये काम करें-
इसे जरूर पढ़ें- स्मार्टफोन खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल, फायदे में रहेंगी
अगर आपको बिल्कुल किसी भी तरह के नोटिफिकेशन नहीं चाहिए तो आप ग्रुप्स को पूरी तरह से म्यूट भी कर सकते हैं। ये तरीका भी उन ग्रुप्स के लिए आसान है जिनके टेक्स्ट मैसेज आप कभी नहीं देखना चाहते, लेकिन किसी न किसी कारण से उनसे एग्जिट नहीं हो सकते।
ये तीनों तरीके बहुत ही आसान हैं और ग्रुप प्राइवेसी से जुड़ी आपकी कई समस्याओं को हल कर सकते हैं। तो इन्हें अगर अभी तक आपने ट्राई नहीं किया है तो अब जरूर करें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।