ऑनलाइन एलआईसी प्रीमियम भरने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

आज हम आपको ऑनलाइन एलआईसी प्रीमियम भरने का आसान तरीका बताएंगे। चलिए जानते हैं इसके बारे में।

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-01-27, 18:21 IST
lic premium method

यदि बैंक की ब्रांच में जाकर एलआईसी प्रीमियम का भुगतान करना आपके लिए एक समस्या बन गया है तो आप ऑनलाइन भी पेमेंट कर सकते हैं। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अपने पॉलिसी होल्डर्स को प्रीमियम का भुगतान करने के लिए कुछ ऑनलाइन विकल्प उपलब्ध कराए हैं। बता दें कि आप या तो एलआईसी की वेबसाइट पर जाकर या एलआईसी इंडिया का ऐप डाउनलोड करके पेमेंट कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको ऑनलाइन पेमेंट करने में परेशानी होती है तो आज हम आपको एलआईसी प्रीमियम पेमेंट करने के सबसे आसान स्टेप्स बताएंगे। तो चलिए जानते हैं पेमेंट करने का तरीका।

एलआईसी की वेबसाइट से करें पेमेंट

ways to pay lic premium online

बीमाकर्ता की वेबसाइट के माध्यम से प्रीमियम का भुगतान करने के लिए, www.licindia.in पर जाएं और 'ऑनलाइन सेवा पोर्टल' से 'पे प्रीमियम ऑनलाइन' पर क्लिक करें। यहां आपको दो विकल्प दिखाई देंगे: पहला- डायरेक्ट पे (लॉगिन के बिना) और दूसरा थ्रो कस्टमर पोर्टल।

पे डायरेक्ट (लॉगिन के बिना)

  • अगर आप पोर्टल में रजिस्टर नहीं करना चाहते हैं तो पे डायरेक्ट आपके लिए अच्छा विकल्प है। पे डायरेक्ट विकल्प के माध्यम से आप तीन तरह से भुगतान कर सकते हैं। इसमें एडवांस प्रीमियमपेमेंट, लोन पेमेंट और लोन इंट्रस्ट रिपेमेंट शामिल है।
  • इसके बाद एलआईसी की पेमेंट करने के लिए सबसे पहले एडवांस प्रीमियमऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रीमियम पेमेंट प्रोसेस के लिए आपकी समहमति मांगने वाला एक ऑप्शन पॉप-अप होगा। इसके बाद प्रोसिड टू गिव यॉर कंसेंट पर क्लिक करें।
  • अब आपको पॉलिसी नंबर, इंस्टॉलमेंट प्रीमियम(करों को छोड़कर) आदि जैसी इंफॉर्मेशन फिल करनी पड़ेगी। डिटेल्स फिल करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप सही डिटेल भर रहे हैं और दिए गए समय पर ही भर रहे हैं।
  • अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो इससे सेशन एक्सपायर हो जाएगा और आपको प्रक्रिया फिर से शुरू करनी होगी।
  • डिटेल्स भरने के बाद 'आई एग्री ' का ऑप्शन चुनें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • एलआईसी पोर्टल के अनुसार, ऑनलाइन प्रीमियमपेमेंट पॉलिसी होल्डर द्वारा खुद ही की जानी चाहिए। पेमेंट के इस मोड का इस्तेमाल कोई तीसरा व्यक्ति नहीं कर सकता है।
  • अब आपके सामने पॉलिसी की डिटेल्स आएगी, जिसके लिए आप प्रीमियमका भुगतान कर रहे हैं। पेमेंट करने के लिए 'चेक एंड पे' पर क्लिक करें।
  • अब आपको पेमेंट करने के लिए कहा जाएगा। पेमेंट करने के लिए वह ऑप्शन चुनें जिससे आप आसानी से पे कर सकते हैं।
  • पेमेंट मेथड सेलेक्ट करने बाद अमाउंट भरें और फिर एटीएम पिन डालकर पेमेंट कर लें।

इसे भी पढ़ें:इंस्टाग्राम इस्तेमाल करना नहीं आता है, तो आपके काम आ सकते हैं ये सीक्रेट हैक्स

कस्टमर पोर्टल के माध्यम से पेमेंट करें

easy tips to pay lic premium online

  • एलआईसी प्रीमियम पेमेंट करने के लिए सबसे पहले कस्टमर पोर्टल पर रजिस्टर करें। लेकिन अगर आपने पहले से ही पोर्टल पर रजिस्टर किया हुआ है तो आपको पेमेंट करने के लिए केवल अपने अकाउंट में लॉग इन करना होगा। (बैंक अकाउंट को हैक होने से बचाएं)
  • अगर आपने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो इसके लिए सबसे पहले पोर्टल पर 'साइन अप' ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • 'साइन अप'पर क्लिक करने के बाद आपको पॉलिसी नंबर, प्रीमियम अमाउंट, डेट ऑफ बर्थ , मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस फिल करना होगा।
  • अब जब आप एलआईसी की वेबसाइट पर रजिस्टर कर लेते हैं तो पेमेंट करने के लिए अपने अकाउंट में लॉग-इन करें।
  • अकाउंट में लॉग-इन करने के लिए जरूरी डिटेल्स फिल करें।
  • लॉग इन करने के बाद, 'ऑनलाइन पेमेंट' पर क्लिक करें। यह आपको प्रीमियम पेमेंट पोर्टल पर ले जाएगा।
  • इसके बाद उन पॉलिसी को सेलेक्ट करें जिनके लिए आप पेमेंट करना चाहते हैं और फिर 'चेक एंड पे' पर क्लिक करें।
  • अब पोर्टल आपसे एक बार फिर मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और प्रीमियम अमाउंट जैसे विवरणों की पुष्टि करने के लिए कहेगा। विवरण की पुष्टि के बाद 'चेक एंड पे' पर क्लिक करें।
  • अब पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड, नेट-बैंकिंग, डेबिट कार्ड, यूपीआई आदि को पूरा करने के लिए पेमेंट गेटवे चुनें।
  • पेमेंट ऑप्शन मेथड को चुनने के बाद एलआईसी की पेमेंट कर लें।

पेमेंट करते समय इन बातों का रखें ध्यान

easy tips to pay lic premium online in hindi

  • सही मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस फिल करें।
  • बता दें कि वेबसाइट द्वारा रसीद आपके ईमेल एड्रेस पर भेज दी जाएगी।
  • आपको अपनी एलआईसी प्रीमियम की पेमेंट खुद ही करनी चाहिए।
  • यदि आपके बैंक अकाउंट से प्रीमियम अमाउंट डेबिट हो जाता है, लेकिन आपको एरर पेज नजर आता है तो आपके बैंक से पुष्टि मिलने के बाद तीन दिनों के अंतगर्त एक रसीद आपके ईमेल एड्रेस पर भेज दी जाएगी। आप ऐसी घटना की रिपोर्ट [email protected] पर कर सकते हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:moneycontrol.com,corporatefinanceinstitute.com,entrackr.com & personalfn.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP