herzindagi
gmail text recovery

गलती से डिलीट हुए जरूरी ईमेल को कैसे करें दोबारा से रिकवर, जानें आसान तरीका

अगर आपका कोई जरूरी ईमेल डिलीट हो गया है तो आप इन तरीकों से अपने ईमेल को दोबारा रिकवर कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2021-12-06, 17:15 IST

आजकल ऑफिस हो या स्कूल हर जगह किसी भी डॉक्यूमेंट को शेयर करने के लिए जीमेल का इस्तेमाल करते हैं। जैसा की आप जानते हैं कि जीमेल एक ईमेल सर्विस है, जिसे गूगल कंपनी ने बनाया है। जीमेल हमें मुफ्त में ईमेल आईडी और फ्री ईमेल सर्विस की सुविधा देती है।

ईमेल एक ऐसा जरिया है, जिसकी मदद से हम किसी को भी मेल कर सकते हैं और उसके ईमेल रिसीव भी कर सकते हैं। इन ईमेल्स को स्टोर करने की एक तय सीमा होती है, जिस कारण हम कई बार फिजूल के मेल डिलीट भी कर सकते हैं। पर कई बार हम गलती से कोई जरूरी मेल भी डिलीट कर देते हैं, जिसके बाद हम उसे दोबारा वापस पाने के लिए ट्राई करने में जुट जाते हैं।

आज के आर्टिकल में हम आपको वो खास तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप बड़ी आसानी से अपना डिलीट हुआ ईमेल दोबारा से वापस पा सकेंगे, तो आइए जानते हैं ईमेल दोबारा रिकवर करने की प्रॉसेस।

एंड्रॉयड /आईफोन पर इस तरह से करें मेल रिकवर-

gmail account

अगर आपके पास लैपटॉप नहीं है, तो आप फोन की मदद से भी अपने डिलीट किए हुए मेल को दोबारा रिकवर कर सकते हैं, तो ये हैं मेल रिकवर करने आसान स्टेप्स-

रिकवर करने का तरीका-

  • मेल रिकवर करने के लिए सबसे पहले जीमेल का ऐप खोलें।
  • लेफ्ट साइड पर कोने में आपको तीन लाइन वाला मेन्यू दिखेगा, जिस पर आप टैप करें।
  • इसके बाद स्क्रीन पर आपको ट्रैश का एक ऑप्शन मिलेगा, आप उसपर भी टैप करें।

इसे भी पढे़ं-कॉलेज की ये डिग्रियां आपको दिला सकती हैं सबसे ज्यादा सैलरी, जानें कहां मिलेंगे ये कोर्सेज

  • यहां पर जाकर आप उस ईमेल को चुनें जिसे आपने गलती से डिलीट कर दिया था और अब आप उसे वापस पाना चाहते हैं।
  • इसके बाद आप दाहिनी तरफ दिख रहे थ्री डॉट पर क्लिक करें। फिर मूव सेक्शन में जाकर इनबॉक्स पर टैप करें।
  • इन आसान स्टेप्स के साथ एंड्रॉयड फोन में आपका मेल रिकवर हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें-कॉलेज की ये डिग्रियां आपको दिला सकती हैं सबसे ज्यादा सैलरी, जानें कहां मिलेंगे ये कोर्सेज

कंप्यूटर और लैपटॉप पर इस तरह से करें डिलीटेड मेल को रिकवर-

trash bin gmail

  • अगर आप लैपटॉप और कंप्यूटर की मदद से मेल रिकवर करना चाहते हैं, तो आपको इस तरीके का इस्तेमाल करना होगा।
  • लैपटॉप से ईमेल रिकवर करने के लिए आप सबसे पहले उसपर अपना जीमेल खोलें।
  • इसके बाद बायें तरफ कोने में जाकर मेन्यू पर क्लिक करें। जिसके बाद नीचे स्क्रोल करके ट्रैश के ऑप्शन पर क्लिक करें।

  • इसके बाद आपको ट्रैश में वो ईमेल दिखाई देंगे, जिन्हें डिलीट किया गया था। आप उस मैसेज पर क्लिक करें, जिसे आप वापस इनबॉक्स में रखना चाहते हैं।
  • स्क्रीन पर ऊपर की तरफ आपको मूव टू का ऑप्शन है, उसपर क्लिक करके इनबॉक्स सेलेक्ट करें। इन आसान तरीकों से आप अपने सिस्टम या लैपटॉप पर मेल की रिकवरी कर सकते हैं।

तो यह थे वो आसान तरीके जिनकी मदद से ईमेल की रिकवरी करना बहुत ही आसान हो जाता है। आपको हमारा आज का आर्टिकल अगर हेल्पफुल लगा हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी टेक्निकल हैक्स के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

image credit- itpro.co, emailanalytics.com,howtogeek.com,herethethingblog.com and heresthethingblog.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।