टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में आजकल कोई भी चीज़ सुरक्षित नहीं है। आज कल हर चीज़ ऑनलाइन होने लगी है। ऐसे में आपके फोन से डेटा हैक होना या आपका फेसबुक अकाउंट हैक होना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है। लेकिन अगर आपका फेसबुक अकाउंट हैक हो जता है तो घबराएं नहीं। आप कुछ सिंपल हैक्स और टिप्स की मदद से आसानी से अपना फेसबुक अकाउंट रिकवर कर सकती हैं। आइए जानते हैं कि किस तरीके से आप अपना फेसबुक अकाउंट रिकवर कर सकती हैं।
फेसबुक अकाउंट रिकवर करना
- अपना फेसबुक अकाउंट ओपन करें। इसके बाद Need Help पर क्लिक करें। फिर Forgot Password पर क्लिक करें। इसको टैप करने से आप फेसबुक के रीसेट पासवर्ड साइट पर पहुंच जाएंगी।
- इसके बाद इसमें अपना ईमेल एड्रैस या फोन नंबर टाइप करें। फिर टॉप पर मौजूद टेक्स्ट को क्लिक करें। फिर इसमें ईमेल एड्रैस या फोन नंबर टाइप करें।
- यह ईमेल एड्रैस या फोन नंबर आपके फेसबुक अकाउंट का लॉगिन पासवर्ड होना चाहिए। अगर आपने फेसबुक से अपना नंबर लिंक नहीं किया है तो आपको इसे लॉग इन करने के लिए ईमेल एड्रैस डालना होगा।
- इसके बाद Search पर क्लिक करें। इसपर क्लिक करने से आपका फेसबुक अकाउंट ओपन होना चाहिए। इसके बाद Account Recovery Method चुनें। यह ऑप्शन टॉप पर दिखेगा।
- इसके बाद आपको एक नोटिफिकेशन आएगा ।
- पहला via Email - यह आपके उस इमेल एड्रैस पर कोड भेजेगा जो आपके फेसबुक अकाउंट से लिंक होगा
- दूसरा via SMS - इससे आपके नंबर पर एक कोड आएगा। यह वह नंबर है जो आपके फेसबुक अकाउंट पर ऐड होगा।
आगे की जानकारी
- इसके बाद Continueपर क्लिक करें। Continue ऑप्शन पर क्लिक करने से फेसबुक द्वारा आपको कोड ईमेल या टेक्स्ट करने के लिए प्रॉम्प्ट करेगा।
- यह प्रोसेस आपके रीसेट मेथड के हिसाब से अलग-अलग होगा।
- Email - कोड के लिए आपको अपना ईमेल चेक करना होगा। आपको फेसबुक द्वारा 6 डिजीट कोड भेजा गया होगा।
- SMS - आपके फोन पर एक मैसेज आएगा। यह फेसबुकद्वारा भेजा गया 6 डिजीट कोड होगा। (सोशल मीडिया अकाउंट को हैक होने से बचाएं)
- इसके बाद Enter your six-digit code" पर क्लिक करके कोड टाइप करें। कोड टाइप करने में ज्यादा समय न लगाएं, वरना कोड इनवैलिड हो जाएगा।
- अगर आपका कोड इनवैलि़ड हो जाता है तो दोबारा कोड पाने के लिए Resend Code ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Continueपर क्लिक करें। इससे आपका कोड सबमिट हो जाएगा और आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे।
- इसके बाद "Log me out of other devices" को चेक करें और फिर Continue पर क्लिक करें। ऐसा करने से आपका फेसबुक अकाउंट कंप्यूटर, टैबलेट या फोन लॉग आउट हो जाएगा।
- इसके बाद नया पासवर्ड डालें।
- फिर Continue पर क्लिक करें। यह आपके पुराने फेसबुक पासवर्ड को चेंज कर नए पासवर्ड में बदल देगा।
- अब आप अपने फेसबुक अकाउंट पर लॉग इन कर सकती हैं और जिस ने आपका अकाउंट हैक किया होगा, वह आपके फेसबुक अकाउंट को एक्सेस नहीं कर सकता है।
टेक्नोलॉजी से जुड़े ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों