आपके पास आपके बैंक की तरफ से कितने मैसेज आते होंगे जो ये कहें कि आपको सावधानी रखनी है और अपना ओटीपी आदि किसी से शेयर न करें? लगभग हर किसी के पास उसके बैंक से इस तरह के मैसेज जरूर आते हैं। बैंक अकाउंट्स और यूपीआई एप्स के कारण आजकल डिजिटल पैसों का ट्रांजैक्शन करना बहुत आसान हो गया है। हो भी क्यों न जब घंटों लाइन में लगने की जगह एक क्लिक से आपका काम हो जाएगा तो फिर लोग इसका फायदा क्यों न उठाएं।
पर जहां चीज़ें आसान हो जाती हैं वहीं पर ये भी समस्या होती है कि इस तरह हैकर्स भी बहुत आसानी से आपका अकाउंट हैक कर सकते हैं। अक्सर घरों में हमारी मम्मियों को इन सब बातों का आइडिया नहीं होता और वो जाने अंजाने में किसी न किसी तरह की फिशिंग का शिकार हो जाती हैं। तो उन गलतियों की बात करते हैं जिन्हें करने से आपके बैंक अकाउंट को खतरा हो सकता है।
हमने इसे लेकर स्मार्टफोन और गैजेट रिव्यूअर महेश टेलिकॉम के सह संस्थापक मनीष खत्री से बात की। उनका कहना था कि दिन रात गैजेट्स, एप्स और स्मार्टफोन्स आदि से डील करने के बाद भी एक बार उन्होंने किसी फिशिंग का शिकार होकर अपने यूट्यूब अकाउंट को कॉम्प्रोमाइज कर दिया था। हालांकि, उनके साथ बैंकिंग फ्रॉड नहीं हुआ, लेकिन यूट्यूब अकाउंट के हैक होने को लेकर ही आप समझ सकते हैं कि आपकी एक लापरवाही कितना खतरा पैदा कर सकती है।
अगर आप स्मार्टफोन से नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो एक गलती कभी न करें। वो है फिशिंग लिंक्स पर क्लिक करने की। अधिकतर लोग इसी तरह के लिंक्स के कारण फिशिंग का शिकार हो जाते हैं। आपके पास किसी भी नंबर से मैसेज आए जिसमें आपको बेहतरीन ऑफर, आकर्षक लिंक्स आदि दिखें तो उनपर क्लिक न करें।
इसे जरूर पढ़ें- आधार कार्ड से कैसे बदलें गलत डेट ऑफ बर्थ, जानें पूरी स्टेप्स
एक्सपर्ट मनीष खत्री ने हमें नेट बैंकिंग को लेकर कुछ खास टिप्स बताईं हैं जिनका ध्यान हमेशा रखना चाहिए।
मनीष खत्री का कहना है कि वो हमेशा नेट बैंकिंग या ऐसे पैसे ट्रांसफर करने वाले एप्स का इस्तेमाल करते समय 2 स्टेप ऑथेंटिकेशन का प्रयोग करते हैं। ऐसा इसलिए ताकि अगर गलती से पासवर्ड किसी और के हाथ लग भी जाएगा तो भी वेरिफिकेशन नहीं हो पाएगा क्योंकि आपके पास मैसेज या कॉल आएगा वेरिफाई करने के लिए।
आपको ओटीपी की पावर को समझना होगा। ओटीपी आपको फिशिंग लिंक्स से बचाने का बहुत बड़ा साधन बन सकता है।
अगर आपने गलती से किसी लिंक पर क्लिक कर भी दिया है तो आप अपने सभी अकाउंट्स के पासवर्ड्स बदल दें। हमेशा अपने अकाउंट्स के लिए बहुत स्ट्रॉन्ग पासवर्ड ही चुनें।
इसे जरूर पढ़ें- आखिर क्यों होते हैं गैस सिलेंडर के नीचे की ओर छेद? जानिए सिलेंडर के बारे में कुछ अनोखे फैक्ट्स
अगर आपके साथ बैंकिंग फ्रॉड हो गया है तो जल्द से जल्द अपने बैंक को इन्फॉर्म करें और आधिकारिक मेल करें। एफआईआर भी करनी होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि अधिकतर बैंक्स 48 घंटे के बाद बैंकिंग फ्रॉड या फिशिंग की शिकायत को अमान्य मान लेते हैं।
आपकी सावधानी आपके पैसे को सुरक्षित रखने के लिए बहुत जरूरी है। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।