'उस समय से देख रहे है कि तुम कभी मोबाइल में लगे हुए तो कभी लैपटॉप में। आखिर तुम कर क्या रहे है? यार! मोबाइल में कुछ बेहद ही प्यारी तस्वीर थी जो मिल नहीं रही हैं। कुछ वीडियो भी थे, जो मिल नहीं रहे हैं। शायद, गलती से डिलीट हो गए हैं। समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करें'।
टेक्नोलॉजी के इस दौर में आजकल लगभग हर इंसान खूबसूरत लम्हे को एक वर्ष नहीं बल्कि जिंदगी भर के लिए सहेज कर रखना चाहता है। इसलिए आजकल लगभग हर कोई स्मार्ट फ़ोन में फोटो को खींचता है उस तस्वीर को वर्षों तक गूगल फोटोज के माध्यम से स्टोर करने रखता है। लेकिन, कई बार कुछ फालतू तस्वीर या वीडियो डिलीट करने के चक्कर में कुछ प्यारी और महत्वपूर्ण वीडियो और तस्वीरे भी डिलीट हो जाती हैं। ऐसे में आपके भी मोबाइल या फिर लैपटॉप में मौजूद गूगल फोटोज से कुछ महत्वपूर्ण तस्वीर डिलीट हो गई है, तो आप उसी टेक्नोलॉजी के माध्यम से रिकवर भी कर सकती हैं।
जी हां, अगर गूगल फोटोज से वीडियो या तस्वीरे डिलीट हो गए हैं, तो आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए क्योंकि, इस लेख में हम आपको कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप डिलीट हुई पसंदीदा तस्वीर और वीडियो को रिकवर कर सकती हैं, तो आइए जानते हैं।
इसे भी पढ़ें:अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन है तो रखें इन बातों का विशेष ध्यान
फोटो या वीडियो रिकवर करने के पहले ये जन लेते हैं कि आखिर ये गूगल फोटोज क्या है और यह किस तरह काम करता है। गूगल फोटोज एक ऐसा ऐप है जहां आप कई वर्षों तक आसानी से किसी भी फोटो या वीडियो को आसानी से स्टोर कर सकती हैं। अगर मोबाइल फ़ोन यानि मेमोरी में अधिक स्पेस नहीं होता है, तो कई लोग इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं।(फेसबुक इन सीक्रेट फीचर्स)
इसके लिए सबसे पहले गूगल फोटोज एप्लीकेशन को मोबाइल में डाउनलोड करना होता है। डाउनलोड करने के बाद इस एप्लीकेशन में अकाउंट खोलना होता है। अकाउंट खोलने के बाद आप यहां फोटो को सेलेक्ट करके आसानी से स्टोर कर सकते हैं। हालांकि, कई बार इसमें स्पेस भी लिमिट होता है।
इसे भी पढ़ें:ऑनलाइन खरीदने जा रही हैं आइफोन तो इन बातों का रखें खास ध्यान
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@handyrecovery.com,india.com)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।