आजकल सोशल नेटवर्किंग साइट्स का जमाना है। इसलिए वॉट्सएप, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लोगों की सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन इंस्टाग्राम को लोग ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि इसमें मैसेंजर के साथ-साथ स्टोरी लगाने के कई ऑप्शन भी होते हैं। जिसे तरह-तरह के आइडिया के साथ लगाया जा सकता है। तो जाहिर है, कई लोग इससे चलाने में माहिर होते हैं लेकिन कुछ लोगों को इसकी बेसिक जानकारी भी मालूम नहीं होती है क्योंकि मैसेंजर के साथ-साथ इंस्टाग्राम के फीचर्स को समझना थोड़ा मुश्किल हो जाता है जैसे इंस्टाग्राम पर कैसे किसी को ब्लॉक किया जाता है? कैसे स्टोरी लगाई जाती है और कैसे इंस्टाग्राम की प्रोफाइल देखें आदि।
साथ ही, अगर हमें इंस्टाग्राम चलाना नहीं आता है, तो एक अच्छी स्टोरी पोस्ट करने के लिए हमें न- जाने क्या-क्या सोचना पड़ता है जैसे स्टिकर को तय करना, फॉन्ट का चुनाव करना या बैकग्राउंड कैसा रखें और उसका कलर क्या सिलेक्ट करें? यह सारे सवाल आपके दिमाग में होते हैं। लेकिन, आपको बता दें कि इंस्टाग्राम को चलाने के लिए कुछ ट्रिक्स को फॉलो करना बहुत ज़रूरी है और इन ट्रिक्स से इंस्टाग्राम चलाना थोड़ा इफेक्टिव हो जाता है। आइए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप इंस्टाग्राम चला सकते हैं। बस, इसके लिए आपको बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा।
इसे ज़रूर पढ़ें-Whatsapp की इन 5 ट्रिक्स के बारे में क्या जानती हैं आप?
यह सच है कि हम किसी की इंस्टाग्रामकी प्रोफाइल का फुल प्रोफाइल फोटो नहीं देख सकते हैं। लेकिन आजकल इंटरनेट पर कई तरह की टेक्नोलॉजी मौजूद हैं, जिसकी सहायता से आप किसी की भी प्रोफाइल का फुल फोटो देख सकते हैं। जी हां, आप 'इंस्टाग्राम बिग प्रोफाइल' एप्लिकेशन की सहायता प्रोफाइल फोटो को देख सकते हैं।
अपनी इंस्टाग्राम की प्रोफाइल फोटो बदलने के लिए बस आपको नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो करना है।
अगर आप इंस्टाग्राम पर किसी को ब्लॉक करना चाहते हैं और आपको यह नहीं मालूम है, तो आप परेशान न हो क्योंकि आप यहां बताए गए टिप्स को फॉलो कर किसी को भी ब्लॉक कर सकती हैं।
अगर आप एंड्रॉयड और आईओएस स्मार्टफोन का इस्तेमाल करती हैं तो यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
अगर आप इंस्टाग्राम का आइकॉन बदलना चाहते हैं, तो इसके लिए बताए गए स्टेप को फॉलो करें ।
इसे ज़रूर पढ़ें-इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करने के लिए आजमाएं ये तरीके
लगभग सभी के फोन में स्क्रीनशॉट लेने का ऑप्शन होता है। इंस्टाग्राम पर अगर आप कुछ भी फोटो देखते हैं या आपको किसी की प्रोफाइल पसंद आती है, तो आप उसका स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। इसके लिए बस आपको अपने फोन में दिए गए स्क्रीनशॉट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
उम्मीद है कि आपको इंस्टाग्राम से जुड़े ये हैक्स पसंद आए होंगे। साथ ही, आपको आर्टिकल कैसा लगा? यह हमें कमेंट कर जरूर बताएं और इसी तरह के अन्य खबर और बिग बॉस कंटेस्टेंट से जुड़ी जानकारी पाने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।