इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करने के लिए आजमाएं ये तरीके

अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करना चाहते हैं यहां बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।

instagram smart tips

सोशल मीडिया के दौर आजकल ज्यादातर लोगों का इंस्टाग्राम अकाउंट हैं। यही नहीं यूजर्स इंस्टाग्राम पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग के लिए रोजाना वीडियो और फोटो शेयर करते रहते हैं। दरअसल, इंस्टाग्राम पर यूजर्स के बीच फॉलोअर्स को लेकर होड़ मची रहती है। यही वजह है कि ज्यादातर लोग अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पब्लिक रखते हैं, ताकि उनके फॉलोअर्स बढ़े। पब्लिक अकाउंट होने से कोई भी आप के इंस्टाग्राम पर शेयर वीडियो, फोटो या फिर पोस्ट को आसानी से देख सकता है।

हालांकि, कुछ लोग अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं। ऐसा इसलिए ताकि आपके पोस्ट और वीडियो को वही लोग देख सकें, जो आपको फॉलो करते हैं। वहीं अगर आपका अकाउंट पहले से पब्लिक है और उसे प्राइवेट करना चाहती हैं तो आसानी से कर सकती हैं। इसके लिए आप कुछ सिंपल टिप्स फॉलो करना होगा। आइए जानते हैं-

कंप्यूटर से इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कैसे करें

instagram users

आप अपने कंप्यूटर से कभी भी इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कर सकते हैं। कंप्यूटर या फिर लैपटॉप अकाउंट को प्राइवेट कर रही हैं तो यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले instagram.com लिखकर गूगल पर सर्च करें। इसके बाद पेज खुल जाएगा।
  • इसके बाद अपनी आईडी और पासवर्ड डालकर इंस्टाग्राम अकाउंट खोल लें।
  • प्रोफाइल खुलने के बाद आपको प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर क्लिक करना होगा।
  • प्राइवेसी पर क्लिक करने के बाद अकाउंट प्राइवेट हो जाएगा।

स्मार्टफोन से इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कैसे करें

अगर आप एंड्रॉयड और आईओएस स्मार्टफोन का इस्तेमाल करती हैं तो यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम एप खोलें। इसके लिए पासवर्ड और आईडी डालकर ओपन कर दें।
  • इंस्टाग्राम ओपन होने के बाद अपनी प्रोफाइल पर जाएं।
  • ऊपर दिए गए ऑप्शन क्लिक कर प्राइवेसी पर टैप करें। इसके बाद प्राइवेसी पर क्लिक करें। जहां आपको कई सारे नए ऑप्शन दिखेंगे।
  • वहां दिए गए ऑप्शन में आपको प्राइवेट अकाउंट पर क्लिक होगा। इसके बाद आपका अकाउंट प्राइवेट हो जाएगा।

ध्यान रखें ये जरूरी बातें

instagram aacount

Recommended Video

  • प्राइवेट अकाउंट किए जाने के बाद आपके पोस्ट और वीडियो को वही लोग देख सकते हैं, जो आपको फॉलो करते हैं।
  • आपके अकाउंट पर आने वाले फॉलो रिक्वेस्ट दिखाई देने लगेंगे।
  • प्राइवेट अकाउंट किए जाने के बाद आप अपनी एक्टिविटी में जाकर फॉलो रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट या फिर अनदेखा कर सकते हैं।
  • अगर कोई आपको पहले से फॉलो करता है और चाहते हैं कि वह आपके पोस्ट को ना देखे तो उसके लिए उसे डायरेक्ट ब्लॉक कर दें।
  • वहीं अकाउंट प्राइवेट करने के बाद भी इंस्टाग्राम यूजर आपको डायरेक्ट फोटो और वीडियो भेज सकते हैं। भले ही वो आपको फॉलो करता हो या नहीं।

आप यहां बताए गए टिप्स से इंस्टाग्राम को प्राइवेट कर सकती हैं। साथ ही, आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें कमेंट कर बताएं और इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहे हर जिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP