आजकल टेक्नोलॉजी ने काफी तरक्की कर ली है, जिसके चलते हमारे बहुत सारे काम आसान हो गए हैं। इन कामों के लिए अब हमें भागना नहीं पड़ता बस घर बैठे एक ही क्लिक में झटपट सबकुछ जो जाता है। इसी तरह ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करना भी बेहद आसान काम हो गया है, जिसके लिए अब बैंक जाकर लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ती। साथ ही, आप जब चाहे और जैसे चाहे फंड किसी को भी ट्रांसफर कर सकते हैं। वैसे तो फंड ट्रांसफर करने के कई तरीके हैं, लेकिन इस आर्टिकल में हम बात करेंगे इमिडिएट पेमेंट सर्विस यानि की IMPS मनी ट्रांसफर की। इसके जरिए आप चंद सेकंडों में किसी की रुकी हुई पेमेंट दे सकते हैं।
नेफ्ट और आरटीजीएस की तरह IMPS से भी आप किसी को भी पैसे भेज सकते हैं। साल 2010 में नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) और रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने इसकी शुरुआत की थी। इसे बैंक एकाउंट्स के बीच पैसे ट्रांसफर करने का सबसे विश्वसनीय तरीका माना जाता है। वहीं, अगर आप इसके जरिए पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो जरूरी है कि आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड हो। साथ ही, आपने अपने बैंक से मोबाइल बैंकिंग सर्विसेज एक्टिवेट करवा ली हों। बैंक की ओर से मोबाइल बैंकिंग शुरू करने के लिए आपको मोबाइल मनी आइडेंटिफायर और मोबाइल पिन मिलेगा। आपको पासवर्ड के तौर पर मोबाइल पिन इस्तेमाल करना होता है। इसके जरिए ही आप अपने बैंक अकाउंट से किसी और अकाउंट को लिंक करके उसे फंड ट्रांसफर कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:कैसे बंद करें अपना पुराना SBI बैंक अकाउंट?
चूंकि, IMPS के जरिए सेफ फंड ट्रांसफर किया जा सकता है, इसलिए जरूरी है कि आप इसके फायदों के बारे में जान लीजिए।
इसे जरूर पढ़ें:100, 200, 500 और 2000 रुपए के एक नोट को छापने में खर्च होते हैं इतने रुपए
उम्मीद है कि आपको IMPS से फंड ट्रांसफर करने का तरीका समझ में आया होगा। आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा हमें इस बारे में जरूर बताएं।
Image Credit: Freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।