डिजिटल इंडिया के संकल्प के साथ आज देश में ज्यादातर चीजें ऑनलाइन माध्यम से ही होने लगी हैं। ऐसे में UPI पेमेंट भी डिजिटल सर्विसेस में अहम योगदान निभाता आया है। लेकिन जरा सा इंटरनेट कमजोर होते ही पेमेंट करने में मुश्किल आने लगती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है, आप इंटरनेट के भी बड़ी आसानी के साथ UPI पेमेंट कर सकते हैं। आज इस लेख में हम आपको वह आसान तरीका बताएंगे, जो पेमेंट करने में आपकी मदद करेगा।
भारतीय रिजर्व बैंक ने एनपीसीआई के साथ मिलकर एक यूपीआई फंक्शनैलिटी शुरू की है, जो बिना इंटरनेट कनेक्शन के काम करेगी। बता दें कि इसमें फीचर फोन के लिए डिजाइन किया गया इंटरफेस UPO123Pay के रूप में डब किया गया है, जिसके साथ आप बिना नेट के पेमेंट करना पॉसिबल होगा। बिना इंटरनेट के कैसे करें UPI123Pay सर्विस का इस्तेमाल करने किसी भी नंबर पर पैसे भेज सकते हैं।
बिना इंटरनेट UPI पेमेंट करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
- UPI123Pay सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप अपने बैंक के खाते को UPI123 Pay से लिंक करें।
- इसके बाद यूजर्स को अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके यूपीआई पिन सेट करें।
- पिन सेट करने के बाद यूजर्स आईवीआर नंबर आरबीआई ऐप , वॉइस\साउंड विधि या मिस्ड कॉल के माध्यम से भुगतान करें।
- इसके बाद आपको IVR नंबर पर कॉल करना होगा। यह 1 टाइम प्रोसेस है।
- अब आप अपने फोन से 08045163666 नंबर पर कॉल करें।
- इसके बाद अपनी मनचाही भाषा चुनें। पैसे ट्रांसफर करने के लिए अपने फोन के कीपैड पर 1 दबाएं।
- बैंक का नाम बताकर UPI से जुड़े बैंक को चुनें। डिटेल्स की पुष्टि करने के लिए 1 दबाएं
- अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके पैसे भेजने के लिए 1 दबाएं।
- अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और सभी डिटेल्स को कंफर्म करें, जितने पैसे भेजने हैं वो अमाउंट लिखें।
- ट्रांजेक्शन को ऑथोराइज करने और पूरा करने के लिए यूपीआई पिन डालें।
मिस्ड कॉल की मदद से भी कर सकते UPI पेमेंट
- मर्चेंट आउटलेट पर प्रदर्शित नंबर डायल करें और मिस्ड कॉल करें।
- इसके बाद ट्रांजेक्शन को प्रमाणित करने के लिए आपके पास एक कॉल आएगी।
- ट्रांसफर को ऑथोराइज करने के लिए राशि और यूपीआई पिन डालें।
इस तरह बिना नेट के भी आपका ऑनलाइन पेमेंट आसानी से हो जाएगा। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों