वो कहते हैं न कि ‘ सोशल मीडिया पर सब कुछ मिल जाता है। शादी से लेकर मुंडन, बर्थडे से लेकर आपके फेवरेट खाने तक, फेसबुक पर हर खबर मिल जाती है। ऐसे में एक बार सोशल मीडिया तक पहुंचने के बाद कोई भी प्राइवेसी नहीं रह जाती है। इसलिए इंटरटेनमेंट और टाइमपास का माध्यम कहे जाने वाले इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे ऐप्स पर लगातार क्राइम बढ़ता जा रहा है। ऐसे में आप भी इन घटनाओं का शिकार हो सकती हैं।
आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि फेसबुक पर किस तरह की चीजें शेयर करने से बचना चाहिए। अगर आप इस तरह की चीजें शेयर करते हैं, तो ऐसे में आप पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है। ऐसे में आपको इन चीजों को शेयर करने से बचना चाहिए।
कई बार लोग ऑनलाइन माध्यम पर अपने दुख साझा करने लगते हैं। इस तरह की चीजों से आपके जीवन में ऐसे लोग भी आ सकते हैं, जो आपका फायदा उठा सकते हैं।
लोकेशन शेयर करने से लोगों को यह पता चल जाता है कि आप कहां मौजूद हैं, ऐसे में आपको स्टॉकर और चोरों से खतरा हो सकता है। इसलिए फेसबुक पर लोकेशन नहीं साझा करना चाहिए।
सोशल मीडिया पर आपको अपनी कॉन्टेक्ट डिटेल्स या पता नहीं शेयर करना चाहिए। कई बार लोग इसका फायदा भी उठा सकते हैं, साथ ही ऐसा करने से हैकर्स का खतरा भी बढ़ जाता है।
अगर आपके घर पर कोई नहीं रहता है तो ऐसे में कहीं आते-जाते समय भी अपने ट्रिप से जुड़ी डिटेल्स नहीं शेयर करना चाहिए। इससे बहुत से लोगों को यह पता चल जाता है कि आप घर पर नहीं हैं।
बैंक से जुड़ी जानकारियां- बैंक से जुड़ी डिटेल्स बहुत ही सेंसिटिव होती हैं, ऐसे में इन्हें शेयर करना बेहद खतरनाक हो सकता है। इसलिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड की तस्वीर जैसी चीजें या किसी के कमेंट में अपनी बैंक डिटेल लगाने से बचें।
तो ये थीं कुछ ऐसी चीजें जिन्हें शेयर करना आज के डिजिटल युग में बिल्कुल सही है। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit-
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।