herzindagi
Whats App Payment Option in hindi

व्हाट्सएप से पेमेंट करने के लिए फॉलो करें यह आसान टिप्स 

आप व्हाट्सएप को सिर्फ संदेश भेजने के लिए ही नहीं बल्कि ऑनलाइन पेमेंट करने या पैसे ट्रांसफर करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं कैसे, आइए जानते हैं। 
Editorial
Updated:- 2021-08-05, 15:46 IST

व्हाट्सएप एक ऐसा ऐप है जिससे हम न सिर्फ अपने संदेश दूसरों तक पहुंचा सकते हैं, बल्कि इसके जरिए हम अपने फ्रेंड्स, फैमिली और प्रोफेशनल लोगों से जुड़े भी रहते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप व्हाट्सएप से संदेश भेजने के अलावा आसानी से किसी को भी पैसे भेज सकते हैं। जी हां, आपको बता दें कि व्हाट्सएप में एक पेमेंट ऑप्शन है। जिसकी सहायता से आप आसानी से ऑनलाइन पैसों का लेन-देन कर सकते हैं लेकिन इस ऑप्शन को इस्तेमाल करते समय आपको कुछ टिप्स फॉलो करने होंगे। जिन टिप्स को हम इस लेख में आपके साथ साझा कर रहे हैं। लेकिन इससे पहले जानते हैं कि आखिर व्हाट्सएप पेमेंट है क्या?

क्या है व्हाट्सएप पेमेंट?

यह यूपीआई आधारित ऑनलाइन व्हाट्सएप पेमेंट सर्विस है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपना बैंक अकाउंट लिंक करके आसानी से व्हाट्सएप के जरिए पैसों का लेन-देन कर सकते हैं लेकिन पेमेंट करने के लिए आपको एक पूरी प्रक्रिया से गुजरना होगा। जिसे हम आपके साथ इस लेख में साझा के रहें हैं।

पेमेंट ऑप्शन को ऐसे करें सेट

Whatsapp payment setting

व्हाट्सएप पर पेमेंट के ऑप्शन का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑप्शन को सेट करना होगा कैसे, चलिए जानते हैं..

  • सबसे पहले आप अपना व्हाट्सएप ओपन करें। फिर सेटिंग में जाएं और पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, अब आप 'Add payment method' के ऑप्शन पर क्लिक करेंऔर अपना बैंक का चुनाव करें।
  • अपना बैंक चुनने के बाद अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और वेरिफाई के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  • वेरिफिकेशन करने के बाद आपकी बैंक डिटेल्स खुद ही पेमेंट ऑप्शन में एड हो जाएंगी।

इसे ज़रूर पढ़ें-घर पर भी साफ किया जा सकता है मोबाइल चार्जिंग जैक, अपनाएं ये तरीका

पेमेंट करने के लिए फॉलो करें यह टिप्स

अब हम आपको बताते हैं कि आप कैसे आसानी से व्हाट्सएप पेमेंट कर सकते हैं। पेमेंट करने के लिए आपको यह टिप्स फॉलो करने होंगे।

payment option

  • पेमेंट करने के लिए सबसे पहले आप व्हाट्सएप चैट को ओपन करें और फिर साइड में दिए हुए अटैचमेंट आइकन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें और अमाउंट डालें।
  • अब अपना यूपीआई पिन डालें और फिर पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें, बस हो गया आपका काम।

अन्य टिप्स

  • अगर आप उन लोगों को पेमेंट भेज रहे हैं, जो अन्य पेमेंट ऐप्स जैसे गूगल पे, यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं, तो उन्हें भी आप व्हाट्सएप से आसानी से पेमेंट भेज सकते हैं
  • अन्य ऐप्स पर व्हाट्सएप से पेमेंट करने के लिए आप व्हाट्सएप की सेटिंग्स में जाएं और पेमेंट्स के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर 'New Payment' के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब 'Send to a UPI ID' पर टैप करें।
  • इसके बाद अपनी यूपीआई आईडी डालें और आईडी वेरीफाई करें। यूपीआई आईडी वेरीफाई होने के बाद अमाउंट डालें।
  • फिर यूपीआई आईडी का पिन डालें और पेमेंट भेज दें। पेमेंट करते समय आप थोड़ी सावधानी जरूर बरतें।

इसे ज़रूर पढ़ें-बारिश में भीग जाए आपका स्मार्टफोन तो तुरंत करें ये काम

आप इन टिप्स को फॉलो करने के बाद आसानी से व्हाट्सएप पेमेंट के ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर ज़रूर करें साथ ही, जुड़ी रहें हरज़िन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik and google)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।