WhatsApp एक ऐसा ऐप है जिससे हम न सिर्फ अपने सन्देश दूसरों तक पहुंचा सकते हैं, बल्कि अपनी फीलिंग्स भी कुछ ही सेकस में दूसरों तक भेज सकते हैं। लेकिन अगर आपकी कभी अपने किसी दोस्त से लड़ाई हो जाए और वो आपको सॉरी मैसेज भेजे लेकिन आप उसका मैसेज पढ़कर भी उसे ऐसा शो नहीं करना चाहते हैं कि आपने मैसेज पढ़ा है तो आप क्या करेंगे ? क्या हुआ आप भी ज़रा देर के लिए सोच में पड़ गए न ? हो भी क्यों न ये ऐप है ही ऐसा जिसमें सेन्डर ने कब मैसेज भेजा, आपने मैसेज पढ़ा, ऑनलाइन आ कर मैसेज नहीं पढ़ा गया और मैसेज पहुंचा या नहीं जैसी बातों की जानकारी मिलती है।
यदि आप प्रेषक को यह बताए बिना व्हाट्सएप संदेशों को पढ़ने का तरीका ढूंढ रहे हैं कि आपने संदेश पढ़ा है या नहीं, तो आपको प्रेषक को खोले या सूचित किए बिना व्हाट्सएप संदेशों को पढ़ने के चार अलग-अलग तरीके मिलेंगे। लेकिन अगर आप सेन्डर का मैसेज बिना खोले पढ़ना भी चाहते हैं और ये भी चाहते हैं कि उसे पता न चले कि आपने मैसेज पढ़ लिया है तो यहां बताए कुछ आसान ट्रिक्स को फॉलो कर सकते हैं।
अगर आपके पास कोई व्हाट्सएप मैसेज आता है और आप उसको खोलकर पढ़ते हैं तो भेजने वाले को पता चल जाता है कि आपने मैसेज पढ़ा है क्योंकि उसमें डबल ब्लू टिक दीखते हैं। लेकिन यदि आप कोई मैसेज पढ़ना चाहते हैं और यह भी न पता चले कि आपके द्वारा वह सन्देश पढ़ा गया है, तो सबसे पहले मैसेज रिसीव होने पर अपना इंटरनेट कनेक्शन ऑफ कर लें। इसके लिए आपको बस ये करना है कि उस मैसेज को न खोलें और इन चरणों का पालन करें:
इसे जरूर पढ़ें:Whatsapp पर ऐसे दिख सकते हैं ऑफलाइन, जानें आपके काम की टिप्स
जब भी आपके मोबाइल पर मैसेज रिसीव होता है, एक नोटिफिकेशन जरूर आता है। ऐसे में यदि आप मैसेज को बिना खोले पढ़ने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको जैसे ही मैसेज का नोटिफिकेशन आये इसे देखें। आप नोटिफिकेशन विंडो में पूरा मैसेज पढ़ सकते हैं और प्रेषक को इसकी जानकारी भी नहीं होगी। लेकिन इस तरीके से आप छोटे मैसेजेस को ही पढ़ सकते हैं। यह ऐप को खोले बिना और प्रेषक को सचेत किए बिना छोटे संदेशों को पढ़ने का एक शानदार तरीका है। बस सुनिश्चित करें कि पढ़ते समय संदेश पर टैप न करें, क्योंकि यह आपको ऐप में स्थानांतरित कर देगा और प्रेषक को सूचित करेगा कि आपको संदेश मिल गया है।
यदि आप वास्तव में गोपनीयता को महत्व देते हैं और लोगों को उनके संदेशों को पढ़ने के बारे में सूचित करने में अजीब महसूस करते हैं, तो व्हाट्सएप आपको इस सुविधा को अच्छे के लिए अक्षम करने की क्षमता देता है। ऐसा करने के लिए, ऐप खोलें और दाएं कोने तीन डॉट्स पर टाइप करें। इसमें "setting " पर टैप करके वहां से, "account " चुनें, फिर " privacy " पर टैप करें। अब, "privacy " पृष्ठ के निचले भाग में "read receipts " पर टैप करके इसे टॉगल करें और समाप्त करें। बस ध्यान रखें कि इस सुविधा को बंद करने से आप यह भी नहीं देख पाएंगे कि आपके संदेश पढ़े गए हैं या नहीं। इसके अलावा, यह सुविधा अभी भी समूह चैट के भीतर काम करेगी, इसलिए ऐप को प्रेषकों को सूचित करने से रोकने के लिए आप ऊपर बताए गए तरीकों का उपयोग कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:अगर डिलीट करना है वॉट्सएप का सारा डेटा तो करें ये काम
इन सभी तरीकों से आप व्हाट्सएप मैसेज को बिना खोले और सेन्डर को बिना पता कराए उसके द्वारा भेजे संदेशों को आसानी से पढ़ सकते हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:freepik and unsplash
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।