CBSE Sample Paper 2024-25: कक्षा 10वीं एवं 12वीं के लिए सीबीएसई ने जारी किया सैंपल पेपर, यहां से करें डाउनलोड

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा के 2024-25 सत्र का सैंपल पेपर जारी कर दिया है। सब्जेक्ट के अनुसार, पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए आप इस आर्टिकल की मदद ले सकते हैं।

Cbse th sample paper

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की ओर से 10 वीं और 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए अर्धवार्षिक और अंतिम बोर्ड परीक्षाओं की प्रभावी तैयारी के लिए आखिरकार 2024-25 मॉडल सैंपल पेपर जारी कर दिया है। आपको बता दें, ये सैंपल पेपर CBSE के विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए हैं।

सैंपल पेपर्स को देखने के लिए आपको सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर विजिट करना होगा। इन डमी प्रश्न को डाउनलोड करके अभ्यर्थी प्रश्न पत्र के तरीके, मार्किंग, परीक्षा पैटर्न सहित अन्य जानकारी हासिल कर सकते हैं। इससे स्टूडेंट्स को बोर्ड परीक्षाओं की बेहतर तैयारी करने में भी मदद मिलेगी।

कक्षा 10वीं और 12वीं का सैंपल पेपर कैसे डाउनलोड करें?

sample papers for th and th

  • सीबीएसई सैंपल पेपर को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको सैंपल क्वेश्चन पेपर लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको नए पेज पर कक्षा और विषय के अनुसार पेपर डाउनलोड करने का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
  • प्रत्येक लिंक पर क्लिक करके सभी विषयों के लिए सीबीएसई सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-कम समय में बोर्ड एग्जाम की तैयारी के लिए जरूर शामिल करें ये 5 बातें, मिलेगी कामयाबी

सीबीएसई सैंपल पेपर हल करने के फायदे

cbse th th sample paper released

सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे छात्रों को बेहतर अंक प्राप्त करने में यह सैंपल पेपर बेहद काम आ सकता है। इससे छात्रों का अभ्यास होने के साथ-साथ एग्जाम में सवाल के जल्दी हल करने का आइडिया भी लग जाएगा। साथ ही, उनकी कितनी तैयारी हो चुकी है, इसका आंकलन भी हो सकता है। सवाल हल करने के बाद अगर कम मार्क्स आते हैं, तो छात्रों के अंदर जमकर तैयारी करने का जुनून आएगा, जिससे वे और भी अच्छे से अपनी पढ़ाई और रीविजन करेंगे।

इसे भी पढ़ें-साल 2026 से दो बार आयोजित होंगे 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम, पैटर्न से लेकर सिलेबस तक जानें पूरी डिटेल्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP