CBSE Board Exam 2024: कम समय में बोर्ड एग्जाम की तैयारी के लिए जरूर शामिल करें ये 5 बातें, मिलेगी कामयाबी

CBSE Board Exam 2024: छात्रों के पास सीबीएसई बोर्ड एग्जाम के लिए अब काफी कम समय बचा है। यहां हम आपको बताएंगे कि ऐसे छात्रों को बेहतर स्ट्रेटेजी के साथ कैसे अपनी स्टडी प्लान करनी चाहिए।

how to prepare for th exam

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए अब कम ही समय बचे हैं। फरवरी माह में होने वाले इस एग्जाम में अब सिर्फ एक ही महीना बचा है। इस दौरान छात्रों को चाहिए कि वो कम समय में बेहतर स्ट्रेटेजी के साथ अपनी तैयारी में लग जाएं। क्योंकि कई बार स्टुडेंट परीक्षा की प्रिपरेशन सही से नहीं कर पाते हैं जिससे उनकी सिलेबस अधूरी रह जाती है। ऐसे में अगर आप एग्जाम को लेकर परेशान हैं तो चिंता मत करिए। यहां हम आपको बताएंगे कम समय में अच्छे मार्क्स लाने के लिए कैसे पढ़ाई करना चाहिए।

डाउट क्लिअर करें

Cbse board exam preparation tips for class

स्कूलों में ठंड बढ़ने के कारण छुट्टियां भी मिली हुई हैं। ऐसे में कोशिश करें कि जितने भी दिन एग्जाम के लिए बचे हैं उनमें अपने सारे डाउट्स को क्लिअर कर लें। ये आप ऑनलाइन क्लासेस में या फिर स्कूल खुलने के बाद भी पूरी कर सकती हैं। हर एक चैप्टर को अच्छे से पढ़ लें। पढ़ने के दौरान पेपर और पेन लेकर बैठें। जो भी समस्या आए तो उसे फटाफट नोट कर लें और अगली क्लास में बिना किसी संकोच के अपने सवाल क्लिअर पूछ लें।

जरुर करें टार्गेट सेट

how to prepare for CBSE board Exam

पढ़ने के दौरान अपने टार्गेट जरुर सेट कर लेनी चाहिए। इससे कम समय में आप ज्यादा से ज्यादा चीजें कवर अप कर पाएंगी। यही नहीं, इससे आपका समय भी खराब नहीं होगा और फोकस के साथ पढ़ाई भी पूरी कर लेंगे।

कॉन्सेप्ट पर करें फोकस

परीक्षा जब एकदम से नजदीक आ गई हो और आपके पास केवल एक ही महीना बचा है तो ऐसे में रट्टा मारने से बचना चाहिए। रट्टा मारने की जगह टॉपिक को ठीक से समझ लें, ताकि एग्जाम(स्टडी लोन लेते समय ध्यान रखें ये बात) में कोई गड़बड़ी न करें। दरअसल, रटी-रटाई चीजों में भूलने की संभावना ज्यादा रहती है। इसलिए किसी भी तरह से अपने टॉपिक के कॉन्सेप्ट जरूर एकदम क्लिअर रखें।

इसे भी पढ़ें: पहले प्रयास में क्लियर करना चाहते हैं UPSC, फॉलो करें सृष्टि जयंत देशमुख के सीक्रेट टिप्स

शॉर्ट नोट्स भी आएगा काम

BSE Board Exam Preparation Tips

जब आपके पास कम समय बच रहा हो तो ऐसे में डिस्क्रिप्टिव नोट्स बनाना उचित नहीं है। कोशिश करें कि टॉपिक रिलेटेड शॉर्ट नोट्स ही बनाएं। ये नोट्स आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है। यही नहीं अगर आप सिर्फ पॉइंटर्स में नोट्स बनाते हैं तो ये आपके एग्जाम में काफी हेल्पफुल होगा।

इसे भी पढ़ें: बोर्ड परीक्षा के तनाव से बचने के लिए स्टूडेंट्स और पैरेंट्स मुफ्त में ऐसे पाएं काउंसलिंग की सुविधा

रिवीजन है जरुरी

सिलेबस को जरुरी है कि आप कम से कम दो बार रिवीजन जरुर करें। ज्यादातर छात्रों को एकबार पढ़ लेने के बाद लगता है कि उन्हें सब याद है और वो रिवीजन की वैल्यू नहीं देते हैं। यही नहीं, रिवीजन को अंतिम समय के लिए छोड़ देते हैं। जबकि इसे प्राथमिकता देने की जरुरत है, तभी आप एग्जाम(गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना) में अच्छे मार्क्स हासिल कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik, Unsplash
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP