10वीं पास करने के बाद अधिकतर छात्र सरकारी नौकरी की तैयारी में लग जाते हैं। अगर आप भी उन छात्रों में शामिल हैं, तो आप रेलवे में बिना लिखित परीक्षा के नौकरी पा सकते हैं। बता दें, उत्तर मध्य रेलवे ने अपरेंटिस पदों पर आवेदन निकाले हैं। योग्य उम्मीदवार RRC NCR की ऑफिशियल साइट rrcpryj.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत 1679 पदों पर लोगों को सिलेक्ट किया जाएगा। इस लेख में हम आपको आरआरसी द्वारा निकाले पदों पर होने वाली भर्ती का प्रोसेस और सैलरी से जुड़ी जानकारियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
आवेदन करने की तिथि
सेंट्रल रेलवे द्वार निकाले गए इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 16 सितंबर से शुरू कर दी गई है। अगर आप भी इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं तो ऑफिशियल साइट पर जाकर 15 अक्टूबर 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं।
रेलवे एनसीआर अंप्रेटिंस पदों पर आवेदन के लिए पात्रता मापदंड
रेलवे के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ एसएससी/मैट्रिकुलेशन/10वीं कक्षा की परीक्षा या बारहवीं उत्तीर्ण होना जरूरी है। भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा जारी प्रासंगिक ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदक कर्ता की उम्र 15-10-2024 तक 15 वर्ष पूरी हो जानी चाहिए और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
जानें क्या है चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा, जो मैट्रिकुलेशन (50 प्रतिशत कुल अंकों के साथ) और आईटीआई परीक्षा दोनों में आवेदकों द्वारा प्राप्त अंकों के प्रतिशत का औसत लेकर तैयार की जाएगी। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के दस्तावेज और प्रमाणपत्र वेरिफिकेशन राउंड के लिए बुलाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के इन जिलों में लगने वाला है रोजगार मेला, जानें आवेदन और योग्यता से जुड़ी डिटेल्स
आवेदन शुल्क
रेलवे अपरेंटिस पदों का आवेदन शुल्क 100 रुपये है। बता दें अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग/महिला आवेदकों को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन शुल्क का पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग से कर सकते है।
इन बातों का रखें ध्यान
आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास वैलिड व्यक्तिगत ई-मेल आईडी नहीं है, उन्हें ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने से पहले एक ई-मेल आईडी बनानी होगी। वे अभ्यर्थी जो इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें फॉर्म भरते समय जैसे आधार संख्या, पैन संख्या, अंक, सीजीपीए, प्रभागों, कार्यशालाओं, ट्रेड के लिए वरीयता आदि जानकारियों को सावधानीपूर्वक भरें। इन जानकारियों के आधार पर कम्प्यूटरीकृत मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
आरआरसी एनसीआर भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?
- इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए www.rrcecr.gov.in पर जाएं ।
- अब यहां होम पेज पर दिए गए लिंक पर आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग ऑन करें।
- आपको व्यक्तिगत विवरण/बायोडाटा आदि सावधानीपूर्वक भरना होगा।
- उम्मीदवारों के पास आधार कार्ड होना चाहिए। पंजीकरण के समय, उम्मीदवारों को 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर भरना होगा।
- अभ्यर्थियों को अधिसूचना में दिए गए दस्तावेजों की प्रति अपलोड करनी होगी।
- ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करने के बाद प्रिंट आउट लें।
इसे भी पढ़ें-नीट यूजी काउंसलिंग के सेकंड राउंड की चॉइस फिलिंग शेड्यूल में बदलाव, जानें इससे जुड़े नियम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों