herzindagi
how to setup voicemail in hindi

ईमेल अकाउंट ओपन करने से लेकर वॉयसमेल सेट करने तक जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका

आज हम आपको ईमेल ओपन करने और वॉयसमेल सेट करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका बताएंगे। 
Editorial
Updated:- 2022-02-01, 12:41 IST

ईमेल हमारी जिंदगी का अब अहम हिस्सा बन चुका है। टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में ईमले एक पावरफुल हथियार है जिससे आप एक ही समय में कई लोगों से कनेक्ट रह सकते हैं और अधिकतक ईमले का उपयोग प्रोफेशनल लाइफ में किया जाता है। साथ ही ईमेल पर आईडी बनाना बेहद आसान और सरल है।

जीमेल में ईमेल अकाउंट कैसे बनाएं

email account

टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में ईमेल अकाउंट होना बेहद जरूरी होता है। ईमले अकाउंट होने से आपके कई काम आसान हो जाते हैं। लेकिन अगर आपने अभी तक ईमेल अकाउंट नहीं बनाया है तो आज हम आपको इसे बनाने का आसान तरीका बताएंगे।

  • ईमेल अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले गूगल अकाउंट साइन इन पेज खोलें।
  • इसके बाद 'क्रीएट अकाउंट' पर क्लिक करें।
  • फिर अपना नाम डालें। अब अपने लिए एक यूजरनेम चुनें और फिर यूजरनेम सेक्शन में नाम टाइप करें।
  • इसके बाद एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड डालें।
  • पासवर्ड एंटर करने के बाद 'नेक्स्ट' पर क्लिक करें।
  • अकाउंट सुरक्षित करने के लिए अपना मोबाइल नंबर जोड़ना सुनिश्चित करें।
  • इसके बाद 'नेक्स्ट' पर क्लिक करें।
  • लीजिए आपका ईमेल अकाउंट अब बन गया है।

एंड्रॉइडफोन पर इस तरह सेट करें वॉयसमेल

voice mail

हाल के दिनों में जीवन इतना जुड़ गया है कि कभी-कभी हम चाहते हैं कि हमारे पास कुछ समय हो और हमें हर मिनट अपने फोन की जांच न करनी पड़े। उन मामलों में, यह सबसे अच्छा है यदि आप जानते हैं कि एंड्रॉइड या आईफोन पर वॉयसमेल कैसे सेट किया जाए ताकि आप पूरी तरह से चिंता किए बिना अन्य काम कर सकें। लेकिन अगर आपएंड्रॉइड फोन पर वॉयसमेल सेट करना नहीं जानते हैं तो आज हम आपको इसका आसान तरीका बताएंगे।

  • वॉयसमेल सेट करने के लिए सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स पर जाएं।
  • इसके बाद कॉल सेटिंग्स पर क्लिक करें और फिर वॉइसमेल का ऑप्शन चुनें।
  • बता दें कि हर बार आपको वॉयसमेल का ऑप्शन नहीं दिखाई देगा। इसके लिए आपको सेंटिग्स सर्च पर 'वॉयसमेल' टाइप करना पड़ेगा। या वॉयसमेल सेंटिग्स तक एक्सेस के लिए सही पाथ का पता लगाने के लिए मैन्युली ब्राउज करना होगा। इसे वॉयसमेल सेटिंग्स या वॉयसमेल सेटअप या सिर्फ सेटअप भी कहा जाता है।
  • अब जब आप वॉयसमेल सेटअप सेटिंग तक एक्सेस कर लेते हैं तो आपको वॉयसमेल सर्विस के अंदर अपना कैरियर चुनना होगा।
  • इसके बाद अपना वॉयसमेल नंबर चुनें और फिर वॉयसमेल नंबर टाइप करें। आप चाहें तो इसमें अपना नंबर या किसी अन्य व्यक्ति का नंबर भी डाल सकते हैं।
  • इसके बाद आपके एंड्रॉइड फोन पर एक पॉपअप आएगा जिसमें लिखा होगा 'वॉयसमेल नंबर चेंज्ड'। इसके बाद ओके पर टैप करें।
  • अब अपने फोन का डायलर खोलें और 1 नंबर डायल करें। आपके फोन को वॉयसमेल सेटअप के दौरान आपके द्वारा चुने गए कैरियर की वॉयसमेल सर्विस को कॉल करना चाहिए।
  • अब आपको एक पिन या पासवर्ड मिलेगा जिसे आपको एंटर करना होगा।
  • अब जब आपको वॉयसमेल प्रॉम्प्ट करेगा तो आपको अपना नाम बोलकर रिकार्ड करना होगा।
  • इसके बाद चुनें कि आप क्या चाहते हैं, जब कोई आपको फोन करें और आप कुछ बोल न रहे हों।
  • वॉयस कमांड प्रॉम्प्टहोने पर आप डिफॉल्ट ग्रीटिंग चुन सकते हैं और खुद की कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं।
  • अब वॉयस कमांड आपको कॉल करने पर एक पिन या पासवर्ड देगा। दिए गए पिन या पासवर्ड को टाइप करें। (वॉट्सएप कॉल करें रिकॉर्ड)
  • कुछ अन्य सेटिंग्स की आवश्यकता हो सकती है जो मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर के अनुसार भिन्न होती हैं। उन पर जाने के लिए वॉयस कमांड को फॉलो करें।
  • अब आपके एंड्रॉइड फोन पर वॉयसमेल सेट हो चुका है।

इसे भी पढ़ें:गलती से डिलीट हुए जरूरी ईमेल को कैसे करें दोबारा से रिकवर, जानें आसान तरीका

आईफोन पर वॉयसमेल कैसे सेट करें

  • आईफोन पर वॉयसमेल सेट करने के लिए सबसे पहले आईफोन होम स्क्रीन पर फोन ऐप पर जाएं और विजुअल वॉयसमेल को ओपन करने के लिए राइट साइड पर वॉयसमेल के आइकन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको आईफोन की स्क्रीन पर सेटअप बटन दिखाई देगा। अगर आपने पहले आईफोन पर वॉयसमेल का इस्तमेमाल किया है तो आपको पुराना पासवर्ड डालना होगा।
  • लेकिन अगर आप पहली बार वॉयसमेल का उपयोग करने जा रहे हैं तो एक नया पासवर्ड बनाएं। पासवर्ड एंटर करने के बाद 'डन' पर क्लिक करें। (जीमेल पासवर्ड रिकवर करें)
  • इसके बाद आपको आईफोन पर ग्रीटिंग स्क्रीन दिखाई देगी , जहां आप वॉययमेल के लिए अपना खुद का ग्रीटिंग रिकॉर्ड कर सकते हैं।
  • पर्सनलाइज्ड ग्रीटिंग के लिए कस्टम ऑप्शन चुनें और फिर ग्रीटिंग रिकॉर्ड करें। रिकॉर्ड करने के बाद इसे एक बार दोबारा चलाकर देखें ताकि आप जान सकें कि रिकॉर्डिंग सही तरीके से हुई है या नहीं। इसके बाद 'डन' पर क्लिक करें।
  • लेकिन अगर आप अपने आईफोन पर वॉयसमेल सेटअप के लिए डिफॉल्ट ग्रीटिंग के ओक हैं, तो इस स्टेप को छोड़ने के लिए 'डन' पर क्लिक करें।
  • आप एप्पल विज़ुअल वॉयसमेल के अलावा AT&T, Verizon, T-Mobile या Sprint जैसे iOS विजुअल वॉयसमेल ऐप का भी उपयोग कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:मोबाइल से लेकर लैपटॉप तक, ऐसे करें पीडीएफ फाइल के साइज़ को कम

इन बातों का रखें खास ध्यान

how to open email

  • कभी भी अपने ईमले का पासवर्ड किसी अन्य व्यक्ति को न दें।
  • कोशिश करें कि आपका पासवर्ड स्ट्रॉन्ग हो ताकि कोई भी हैकर इसे आसानी से हैक न कर पाए।
  • ईमेल का इस्तेमाल करते वक्त स्पैम फिल्टर का उपयोग जरूर करें।
  • स्पैम फिल्टर आपको अपने इनबॉक्स से स्पैम ईमेल रखने में मदद करता है।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik.Com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।