NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी काउंसलिंग के सेकंड राउंड की चॉइस फिलिंग शेड्यूल में बदलाव, जानें इससे जुड़े नियम

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने 13 सितंबर, 2024 को सीटों के जुड़ने और हटने के कारण NEET 2024 काउंसलिंग राउंड 2 रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग प्रोसेस को दोबारा से शुरू किया था। ऐसे में कई अभ्यर्थियों को च्वाइस फीलिंग और च्वाइस लॉकिंग डेट को लेकर कंफ्यूजन हुई। चलिए जानते हैं नीट यूजी काउंसलिंग गाइडलाइन्स क्या हैं। साथ ही जानते हैं कि क्या एक बार च्वाइस फीलिंग छूटने पर दोबारा से इसे भर सकते हैं या नहीं।
image

NEET UG Guidelines: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने 13 सितंबर, 2024 को सीटों के जुड़ने और हटने के कारण NEET 2024 काउंसलिंग राउंड 2 रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग प्रक्रिया को फिर से खोल दिया है । रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की आखिरी तारीख 16 सितंबर, 2024 थी । सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 19 सितंबर, 2024 को घोषित किया जाएगा। इसके चलते काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल स्थगित कर दिया गया है।

बता दें इसमें 225 नई सीटें जोड़ी गई हैं और 13 सीटें हटाई गई हैं। दिव्यांगजन पोर्टल सक्रिय हो गया है और यह केवल 16 सितंबर, 2024 दोपहर 12 बजे तक उपलब्ध था। ऐसे में कई उम्मीदवारों के इस बात को लेकर कंफ्यूजन हुई कि च्वाइस फिलिंग डेट 19 तारीख थी। हालांकि खाली सीटों की संख्या के आधार पर काउंसलिंग प्रक्रिया को बढ़ाया जा सकता है।

NEET काउंसलिंग अखिल भारतीय कोटा (AIQ) की MBBS , BDS और BSc नर्सिंग सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है, जो 15 प्रतिशत है। राज्य चिकित्सा परामर्श और प्रवेश प्राधिकरण 85 प्रतिशत राज्य कोटा सीटों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित करने के लिए जिम्मेदार हैं। केवल वे उम्मीदवार जो NEET कटऑफ अंक प्राप्त करते हैं, वे ही 2024 की मेडिकल काउंसलिंग में भाग लेने के योग्य होंगे ।

नीट यूजी 2024 काउंसलिंग राउंड (NEET Counselling 2024 Round)

  • राउंड 1
  • राउंड 2
  • राउंड 3/मॉप-अप राउंड

नीट काउंसलिंग 2024 पात्रता मानदंड (NEET Counselling 2024 Eligibility Criteria)

NEET UG 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए, उम्मीदवारों को निम्नलिखित पात्रता आवश्यकताओं को पूरा करना होगा-

  • राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) उत्तीर्ण करनी होगी।
  • उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उम्मीदवारों सहित अन्य उम्मीदवार एआईक्यू सीटों और डीम्ड विश्वविद्यालयों के लिए काउंसलिंग में हिस्सा ले सकते हैं।।

NEET काउंसलिंग 2024 के लिए पंजीकरण कैसे करें? (How to Register for NEET Counselling 2024)

neet ug counselling 2024 choice filling guidelines

  • उम्मीदवारों को NEET UG 2024 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा।सबसे पहले एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
  • 'न्यू रजिस्ट्रेशन 2024' टैब पर क्लिक करें या सीधे लिंक https://mcc.admissions.nic.in/applicant पर जाएं।

इन बातों का रखें ध्यान (Read the instructions)

  • निर्देश पढ़ें- अनिवार्य विवरण जैसे कि NEET UG रोल नंबर, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि और सुरक्षा कोड दर्ज करें
  • पासवर्ड चुनें- क्रेडेंशियल तैयार किए जाएंगे और पंजीकृत ईमेल रजिस्टर करें।
  • व्यक्तिगत, शैक्षिक, NEET 2024 परिणाम और अन्य विवरण दर्ज करें और स्कैन की गई तस्वीर और हस्ताक्षर अपलोड करके पंजीकरण फॉर्म पूरा करें
  • रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने के बाद रजिस्ट्रेशन कंफर्म पेज का प्रिंट आउट लें।

इसे भी पढ़ें-NEET PG 2024 Result: जल्द जारी होने वाला है NEET PG का रिजल्ट, जानें क्या है नॉर्मलाइजेशन का प्रोसेस

नीट 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया (NEET-2024 Counselling Process)

neet ug counselling 2024 choice filling guideline

डीम्ड यूनिवर्सिटी/केंद्रीय यूनिवर्सिटी/ईएसआईसी कॉलेजों में एआईक्यू सीटों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के इच्छुक नीट 2024 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। चलिए जानते हैं नीट काउंसलिंग के दौरान होने वाली प्रक्रिया के बारे में।

रजिस्ट्रेशन (Registration Process)

पहला कदम प्रत्येक राउंड के लिए NEET काउंसलिंग विंडो के लिए पंजीकरण करना है। पंजीकरण प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। उम्मीदवारों को पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के लिए MCC की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा और नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड और UPI का उपयोग करके ऑनलाइन मोड में शुल्क का भुगतान करना होगा।

च्वाइस फीलिंग (Choice filling)

  • पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के बाद, उम्मीदवारों को एमसीसी पोर्टल पर रजिस्टर्ड अकाउंट में लॉग इन करके विकल्प भरने होंगे
  • उन्हें अपनी पसंद के अनुसार पाठ्यक्रम/कॉलेज का चयन करना होगा
  • वे दी गई सूची में से कोई भी विकल्प भर सकते हैं
  • अभ्यर्थी विकल्प जोड़/हटा सकते हैं
  • वे अपनी पसंद के अनुसार किसी विकल्प को ऊपर/नीचे भी ले जा सकते हैं
  • विकल्प भरने के बाद, उन्हें भविष्य में पड़ने वाली जरूरत के लिए सिक्योर करके रखें।

चॉइस लॉकिंग (Choice Locking)

  • अगला चरण उनके द्वारा दर्ज किए गए विकल्पों को लॉक करना है। चॉइस लॉकिंग अवधि के दौरान, आपके द्वारा सबमिट किए गए विकल्पों का प्रिंट प्राप्त करने के लिए विकल्पों को लॉक करना आवश्यक है।
  • उम्मीदवारों को सावधान करते हुए, MCC ने कहा, रजिस्टर करने और अपने विकल्पों को लॉक करने और प्रिंट आउट लेने के लिए अंतिम क्षण तक प्रतीक्षा न करें। लॉक करने से पहले कृपया अपने सबमिट किए गए विकल्पों को देखें, क्योंकि एक बार जब आप विकल्प लॉक कर देते हैं तो उन्हें बदला नहीं जा सकता है।
  • इससे ऐसी सीट का आवंटन हो सकता है जिसे आप कभी नहीं चाहते थे। कृपया ध्यान दें कि एक बार लॉक किए गए विकल्प MCC से भी अनलॉक नहीं किए जा सकते हैं।
  • अगर आपने च्वाइस फिलिंग लॉक डेट पर इसे फिल नहीं करते हैं, तो आपको नेक्स्ट राउंड या नेक्स्ट ईयर का इंतजार करना होगा।


सीट अलॉटमेंट रिजल्ट (Seat Allotment Result)

neet ug counselling 2024 choice filling guidelines in hindi

च्वाइस फीलिंग के बाद विश्वविद्यालय और कॉलेज स्टूडेंट द्वारा किए गए रजिस्ट्रेशन विवरण और ऑप्शन को चेक करेंगे। तदनुसार, मेरिट मार्किंग के आधार पर वे सीट अलॉट परिणाम जारी करेंगे। सीट आवंटन के आधार पर, उम्मीदवार उसके लिए जा सकते हैं। बाद के मामले में, उन्हें काउंसलिंग के आगे के दौर के लिए पंजीकरण करना होगा।

इसे भी पढ़ें-Neet UG काउंसलिंग के दौरान Medical College का चयन करते समय जरूर ध्यान रखें ये बातें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP