मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए नीट परीक्षा में पास होना जरूरी है। अगर आप टॉप कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं, तो इसके लिए 720 में 650 प्लस अंक लाना होता है। एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में एडमिशन के लिए नीट यूजी काउंसलिंग प्रोसेस शुरू कर दिया गया है। हालांकि अभी कुछ राज्यों में अभी काउंसलिंग नहीं शुरू हुई है। मेडिकल कॉलेज का सेलेक्शन करते वक्त छात्रों के दिमाग में कई तरह की बातें चलती है। खासतौर से दाखिला लेने के लिए कौन सा कॉलेज सही रहेगा या किस कॉलेज में एडमिशन इत्यादि। अगर आप भी नीट यूजी काउंसलिंग के दौरान कॉलेज को लेकर परेशान हैं, तो इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि Medical College का चयन करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
नीट यूजी की काउंसलिंग शुरू हो गई है। अगर आप इसमें शामिल होने वाले हैं, तो पहले से मेडिकल कॉलेजों के बारे में रिसर्च करें। इसके लिए आप टॉप मेडिकल कॉलेज रिव्यू सर्च करें। इसके बाद आप एडमिशन प्रोसेस से लेकर फैकल्टी, एलिजिबिलिटी और फीस स्ट्रक्चर और अन्य कॉलेज के बारे में पढ़ें।
इसे भी पढ़ें-NEET PG से लेकर Lecturer तक, अगस्त में आयोजित कराई जाएगी ये परीक्षाएं... नोट करें Exam Dates
मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले एक बार यह जरूर देख लें कि क्या वह कॉलेज मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की मान्यता प्राप्त कर रखा या नहीं। MIC के अंतर्गत रजिस्टर कॉलेज को मेडिकल एजूकेशन की परमिशन और यह भी पता चलता है कि वह एमआईसी के तय मापदंडों पर खरा उतर या नहीं।
नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क के तहत मेडिकल कॉलेज की रैंकिंग तैयार की जाती है। आप जिस मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेने जा रहे हैं, वह साल 2024 रैंकिंग के आधार पर यह कॉलेज किस नंबर पर है।
मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले उस जगह के बारे में पूरी जानकारी निकालें। अगर आपको लोकेशन सही या असुरक्षित लगती है, तो उसकी बजाय दो या तीन अन्य कॉलेज का ऑप्शन जरूर रखें।
इसे भी पढ़ें-NEET PG 2024 Result: जल्द जारी होने वाला है NEET PG का रिजल्ट, जानें क्या है नॉर्मलाइजेशन का प्रोसेस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।