NEET PG से लेकर Lecturer तक, अगस्त में आयोजित कराई जाएगी ये परीक्षाएं... नोट करें Exam Dates

अगस्त महीने में कई परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी। इसमें मेडिकल से लेकर यूपी कांस्टेबल एग्जाम भी शामिल है। अगर आप भी इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं, तो नोट करें जरूरी तिथियां।

 
NEET PG  exam kab hai

मेडिकल की तैयारी करने वाले स्टूडेंट 12वीं के बाद डॉक्टर बनने के लिए एनटीए द्वारा आयोजित कराई जाने वाली परीक्षा में हिस्सा लेते हैं। एनटीए नीट यूजी और पीजी के अलावा अन्य परीक्षाओं को भी कंडक्ट कराता है। लेकिन लंबे समय से चल रहे पेपर लीक मामले को लेकर नेट का पेपर रद्द कर दिया गया था। साथ ही नीट पीजी की परीक्षा को भी स्थगित कर नई तारीख का ऐलान किया गया था।

बता दें कि अगस्त महीने में एक नहीं बल्कि कई एग्जाम कंडक्ट कराई जा सकती हैं। अगर आपने मेडिकल, नेट, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा निकाली गई भर्ती से लेकर यूपी कांस्टेबल आदि के लिए फॉर्म भरा है, तो बता दें कि इन सभी भर्ती की परीक्षा अगस्त माह में कराई जाएंगी। चलिए जानते हैं कौन सी परीक्षा कब कराई जाएगी।

NEET PG 2024 एग्जाम डेट

up police constable exam  date

राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान परीक्षा बोर्ड की ओर नीट पीजी, 2024 का एग्जाम 11 अगस्त, 2024 को आयोजित कराया जाएगा। बोर्ड की तरफ से 08 अगस्त को एडमिट कार्ड के साथ एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दिया जाएगा। उम्मीदवार ऑफिशियल साइट natboard.edu.in पर जाकर एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर हॉल टिकट प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-झारखंड टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए आवेदन शुरू, प्राइमरी से लेकर जूनियर लेवल तक जानें कैसे करें अप्लाई?

UGC NET 2024 एग्जाम डेट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित कराई जाने वाली UGC NET 2024 जून सेशन का एग्जाम 21 अगस्त से 04 सितंबर के बीच कराई जाएगी। इस बार UGC NET 2024 का एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड कराया जाएगा। बता दें असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कुल 83 विषयों पर परीक्षा होगी। परीक्षा तिथि से 2 से 3 दिन पहले एनटीए एडमिट कार्ड जारी करेगा।

यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम तिथि

exam calendar august

यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60 हजार से अधिक पदों पर होने वाली भर्ती का रि-एग्जाम 23 अगस्त से लेकर 31 अगस्त को दो स्लॉट में कराया जाएगा। इसके अलावा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से लेक्चरर और असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर के 526 पदों पर होने वाली परीक्षा 12 अगस्त को कराई जाएगी। वहीं मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से मेडिकल ऑफिसर के 690 पदों पर होने वाली भर्ती की परीक्षा 4 अगस्त को कराई जाएगी।

इसे भी पढ़ें-यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई डेट जारी, यहां देखें एग्जाम का पूरा शेड्यूल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP