UP Police Constable Re-Exam 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई डेट जारी, यहां देखें एग्जाम का पूरा शेड्यूल

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तारीख का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार, 23 अगस्त से 31 अगस्त तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस आर्टिकल में कैंडिडेट परीक्षा की तारीख चेक कर सकते हैं।

Police Recruitment Board

UP Police Constable Re Exam Date 2024 Announced: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की नई तारीखें घोषित कर दी गई है। इसके अनुसार, यह परीक्षा अब 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी। यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा 2 पालियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के 10 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। इस परीक्षा के जरिए 60 हजार से अधिक पदों पर भर्ती होगी। यूपी पुलिस परीक्षा में 5 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल होने वाले हैं।

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शेड्यूल (UP Police Constable Re Exam Date 2024)

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हुआ। पेपर लीक के मामले में कैंसिल हुए एग्जाम को दोबारा से लिए जाने का फैसला आ चुका है। इसके लिए पूरा एग्जाम शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। अब 23, 24 25, 30 और 31 अगस्त को विभिन्न सेंटरों पर परीक्षा का आयोजन होना है।

up police constable re exam

इसके अलावा, यूपी सरकार ने पेपर लीक को रोकने के लिए उ०प्र० सार्वजनिक परीक्षा अध्यादेश-2024 भी अधिसूचित किया है। इसके तहत परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करना, प्रश्न पत्र का प्रतिरूपण करना या प्रकट करने का षड्यंत्र करना, नकल करना या नकल कराना आदि कृत्य अपराध की श्रेणी में आते हैं, जो कि दण्डनीय है। ऐसे में, कैंडिडेट को एक करोड़ तक का जुर्माना और आजीवन कारावास तक की सजा मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें-झारखंड टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए आवेदन शुरू, प्राइमरी से लेकर जूनियर लेवल तक जानें कैसे करें अप्लाई?

क्यों रद्द की गई थी यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा

यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60 हजार से ज्यादा पदों की भर्ती के लिए 17 और 18 फरवरी, 2024 को परीक्षा आयोजित की गई थी, लेकिन पेपर लीक की वजह से इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। इसके बाद, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस परीक्षा को 6 महीने बाद दोबारा से कराने की घोषणा की थी। आखिरकार इस परीक्षा की फाइनल डेट आ गई है। इसके अनुसार एग्जाम अगस्त में आयोजित होने वाला है।

इसे भी पढ़ें-आप भी बन सकती हैं यूपी पुलिस में कांस्टेबल, समझें पेपर पैटर्न और इससे जुड़ी सारी बातें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP