herzindagi
jtet  registration

JHTET 2024: झारखंड टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए आवेदन शुरू, प्राइमरी से लेकर जूनियर लेवल तक जानें कैसे करें अप्लाई?

Jharkhand Teacher Eligibility Test के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जो 22 अगस्त 2024 तक जारी रहेगी। इसके लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी jactetportal.com पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-07-26, 17:06 IST

सरकारी स्कूल में शिक्षक बनने के लिए तैयारी कर रहे है युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, झारखंड टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024 के लिए महत्वपूर्ण अपडेट आया है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल, रांची की ओर से झारखंड टीईटी के लिए एक ऑफिशियल नोटिस जारी कर दी गई है। इसी के साथ आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। अभ्यर्थी इस एग्जाम को पास करके प्राइमरी और जूनियर लेवल तक के शिक्षक बनने के लिए पात्रता हासिल कर लेंगे। झारखंड टीईटी एग्जाम के लिए एप्लीकेशन फॉर्म आप ऑफिशियल वेबसाइट jactetportal.com पर जाकर भर सकते हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से 22 अगस्त 2024 तक कर सकते हैं।

झारखंड टीईटी 2024 के लिए कैसे करें आवेदन?

j tet  notification

  • झारखंड टीईटी 2024 आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसके ऑफिशियल वेबसाइट jactetportal.com पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर सबसे पहले आपको Register Now लिंक पर क्लिक करके मांगी गई सारी डिटेल भरकर पंजीकरण कर लेना है।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद अभ्यर्थी के पास लॉग इन करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का टेक्स्ट आ जाएगा।
  • इसके माध्यम से आप इसे लॉग इन करें और अन्य डिटेल भरकर आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर लें।

इसे भी पढ़ें- आईटीबीपी में सब इंस्पेक्टर के पदों पर निकली भर्ती, आवेदन से पहले जान लें योग्यता और मानदंड

  • इसके बाद, आवेदन शुल्क जमा करके आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण कर लें। 
  • आखिर में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का पीडीएफ डाउनलोड कर लें। फिर इसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

इसे भी पढ़ें- IIT परीक्षा में दिव्यांग कोटे के लिए रिजर्व है कितनी सीटें और कैसे मिलता है लाभ, जानें

आवेदन शुल्क क्या रहेगी?

इस एग्जाम में आवेदन के लिए सामान्य, अत्यंत पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) श्रेणी के अभ्यर्थी जो प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5 के लिए) परीक्षा के लिए 1300 रुपये लगेंगे। इसके अलावा जो कैंडिडेट प्राथमिक स्तर  और उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 6 से 8) दोनों एग्जाम के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर 1500 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 700 रुपये और दोनों पेपर्स के लिए 800 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि, आदिम जनजाति के उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 500 रुपये और दोनों पेपर के लिए 600 रुपये की एप्लीकेशन फीस देनी होगी।

इसे भी पढ़ें- GATE 2025 के लिए अगस्त में शुरू किए जाएंगे रजिस्ट्रेशन, यहां देखें पेपर पैटर्न

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।