ITBP SI Recruitment 2024: आईटीबीपी में सब इंस्पेक्टर के पदों पर निकली भर्ती, आवेदन से पहले जान लें योग्यता और मानदंड

आईटीबीपी में सब-इंस्पेक्टर हिंदी ट्रांसलेटर के पोस्ट पर कई सीटों के लिए भर्ती निकाली गई है। आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू होगी और 26 अगस्त तक चलेगी।

ITBP recruitment eligibility

पुलिस वर्दी वाली सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए सुनहरा मौका है। दरअसल, इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस यानी आईटीबीपी (ITBP) की ओर से सब-इंस्पेक्टर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की गई है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती में शामिल होने के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस 28 जुलाई 2024 से शुरू कर दी जाएगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर विजिट करना होगा। वहीं, फॉर्म भरने के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 26 अगस्त 2024 रखी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एकबार इसकी पात्रता, योग्यता और मानदंड आदि जरूर चेक कर लें।

योग्यता एवं मानदंड क्या है? (ITBP SI Recruitment 2024 Eligibility)

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित विषयों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री हासिल करना अनिवार्य है। इसके अलावा, इसके लिए पुरुष अभ्यर्थी की न्यूनतम लम्बाई 170 सेमी और चेस्ट 80-85 सेमी होना आवश्यक है। जबकि महिला कैंडिडेट की न्यूनतम लम्बाई 157 सेमी होनी चाहिए। हिंदी ट्रांस्लेटर के जॉब के लिए अभ्यर्थियों को एक निर्धारित आयु का होना भी जरूरी है। इसके लिए 26 अगस्त 2024 को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवार की कम से कम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में नियमानुसार कुछ छूट भी दी जाएगी।

itbp si recruitment  for sub inspector

आवेदन की प्रक्रिया क्या है? (ITBP SI Recruitment 2024 Application Process)

  • आईटीबीपी में सब-इंस्पेक्टर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाना है।
  • यहां होम पेज पर आपको भर्ती से संबंधित लिंक दिखाई देगा, उसपर क्लिक करना है।
  • जैसे ही ये पेज ओपन होगा आपको पहले पंजीकरण करना होगा।
  • फिर, अन्य डिटेल भरने के साथ आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।
  • आखिर में आपको शुल्क जमा करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है।
  • भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

आवेदन करने में कितनी लगेगी फीस(ITBP SI Recruitment 2024 Application Fees)

itbp sub inspector vacancy

इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन फीस की बात करें तो जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को सिर्फ 200 रुपये जमा करना होगा। वहीं, एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन और महिला अभ्यर्थियों को इस भर्ती में शामिल होने के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। आईटीबीपी का यह आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू होने वाला है, जो कि 26 अगस्त 2024 तक चलेगा। आप अभी से अपने सारे डॉक्यूमेंट्स इकट्ठे कर लें। दो दिनों में फॉर्म भरने की लिंक ओपन होने वाली है। फिर आप आराम से समय रहते आवेदन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-Union Budget में स्टूडेंट्स के लिए क्या है खास, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP