मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार 7वीं बार संसद में बजट पेश किया है। इस दौरान सभी की नजरें बजट पर टिकी थी। बजट में महिलाओं और युवाओं का ध्यान रखते हुए कई प्रकार की योजनाओं को लागू किया है। इसके साथ ही एजूकेशन सेक्टर के लिए कई प्रकार की घोषणाएं की गईं। देशभर में 1000 आईटीआई संस्थान को स्टूडेंट के लिए हब और स्पोक मॉडल के रूप में विकसित करेगी। बता दें कि एजुकेशन लोन पर 3 प्रतिशत की छूट का प्रावधान किया गया है। इस लेख में आज हम आपको विस्तार में बताने जा रहे हैं, कि स्टूडेंट्स के लिए यूनियन बजट में क्या खास सुविधाएं दी गई है और किस प्रकार से इसका लाभ उठा सकते हैं।
स्टूडेंट्स के लिए बजट में क्या है खास
फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार घरेलू शैक्षणिक संस्थानों से हायर एजूकेशन की पढ़ाई के लिए 10 लाख रुपये के लोन पर छूट देगी। इसके लिए सेंट्रल गवर्नमेंट की तरफ से हर साल 1 लाख छात्रों को ई-वाउचर जारी किया जाएगा, जिसकी मदद से लोन की कुल राशि पर 3 प्रतिशत वार्षिक इंटरेस्ट पर छूट दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें- रेलवे को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में क्या कहा? यहां पढ़ें 5 खास बातें
ई-वाउचर की मदद से छात्रों को मिलेगा लाभ
बता दें, कि जिन स्टूडेंट्स को अभी तक किसी प्रकार की सरकारी सुविधा का लाभ नहीं मिला है, उन्हें देशभर की यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में एडमिशन के लिए लोग मिलेगा। ई-वाउचर एक प्रकार का डिजिटव प्रीपेड वाउचर है, जिसे योग्य छात्र के फोन पर एसएमएस या ई-मेल के जरिए क्यूआर कोड भेजा जाएगा। इस कोड का उपयोग कार्ड, डिजिटल पेमेंट ऐप और इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा के बिना यूज कर सकते हैं।
एजुकेशन सेक्टर को मिलेगा कितना बजट
एजुकेशन मिनिस्टर को यूनियन बजट में कुल 120627.87 राशि दी गई है, जिसमें से स्कूल शिक्षा, साक्षरता विभाग को 73008.10 और हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट को कुल 47619.77 राशि आवंटित की गई है।
इसे भी पढ़ें- सरकार ने दिया नारी सशक्तिकरण पर जोर.. बजट में महिलाओं को मिली 3 लाख करोड़ रुपये की सौगात, जानिए बड़ी घोषणाएं
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों