अगर आप भी 12वीं के बाद साइंस विषयों से पढ़ाई करने चाहते हैं, तो ये जानना अधिक जरूरी है कि इंडिया के टॉप साइंस कॉलेज कौन से हैं। साथ ही इन्हें रैंकिग में कौन सा स्थान मिला है और यहां एडमिशन लेने के लिए कितने पैसे खर्च करने की जरूरत है। बता दें, सीयूईटी यूजी के नतीजे आने के बाद कैंडिडेट्स मेरिट और कट-ऑफ के मुताबिक एडमिशन लेंगे। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं कि बेस्ट साइंस कॉलेज के नाम पर आपके पास कौन-कौन से ऑप्शन हैं और इस कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए कितनी फीस है और प्लेसमेंट के लिए क्या विकल्प है।
साइंस कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए बेस्ट हैं ये कॉलेज
हिंदू कॉलेज, नई दिल्ली
मिरांडा हाउस, नई दिल्ली
हंसराज कॉलेज, नई दिल्ली
मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज, चेन्नई
लोयोला कॉलेज, चेन्नई
दौलतराम कॉलेज, नई दिल्ली
स्टेला मेरिस कॉलेज, नई दिल्ली
सेंट स्टीफेंस कॉलेज, नई दिल्ली
लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमेन, नई दिल्ली
प्रेसिडेंसी कॉलेज, चेन्नई
इसे जरूर पढ़ें - भारत में इस साल अव्वल दर्जे पर रहे ये 10 कॉलेज
कैसा मिलता है एडमिशन
कॉलेजों में प्रवेश सीयूईटी यूजी के मार्क्स के आधार पर ही मिलता है। बाकी कोर्स और कॉलेज के मुताबिक का तरीका भी अलग होता है। बता दें, सीयूईटी, आईसीएआर एआईईईए (ICAR AIEEA), सीजी पीएटी (CG PAT), केसीईटी (KCET), एमएचटी सीईटी (MHT CET) जैसी बहुत सी प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर कैंडिडेट्स को एडमिशन दिया जाता है।
इसे जरूर पढ़ें - 12वीं के बाद इंजीनियरिंग कॉलेज में लेना है दाखिला, जानें पूरी प्रक्रिया
साइंस कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए फीस और प्लेसमेंट
हर कॉलेज की फीस और पैकेज भी अलग-अलग होते हैं। इसकी डिटेल आपको वेबसाइट से देखने होंगे। हिंदू कॉलेज की बीएससी पहले साल की फीस 27 हजार रुपये के करीब है। यहां से अगर एवरेज प्लेसमेंट की बात करें, तो यहां प्लेसमेंट करीब 9 से 10 लाख के बीच और हाईएस्ट 30 से 35 लाख के बीच तक जाता है। इसी तरह अगर सेंट स्टीफेंस कॉलेज बात करें, तो यहां एक साल की फीस 24 हजार रुपये और एवरेज प्लेसमेंट 8 से 9 लाख और हाईऐस्ट पैकेज 20 से 25 लाख के बीच जाता है। वहीं मिरांड हाउस की एक साल की फीस 20 हजार और लेडी श्रीराम कॉलेज की फीस 24 हजार के करीब है। वहीं एलएसआर का अधिकतम प्लेसमेंट लगभग 35 से 37 लाख तक और मिरांडा हाउस का 20 से 21 लाख तक जाता है.
फीस के मामले में एमसीसी, चेन्नई महंगा है। यहां की कुल फीस 1 लाख 27 हजार रुपये है। ऐसे ही अलग-अलग कॉलेजों की अलग-अलग फीस है लेकिन प्लेसमेंट करीब-करीब सभी का बढ़िया है।
आप अधिक डिटेल जानने के लिए संबंधित कॉलेज की वेबसाइट चेक कर सकते हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Official webiste
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों