कई छात्रों को बारहवीं के बाद इंजीनियरिंग करना होता है। ऐसे में अगर आप भी इंजीनियरिंग करना चाहती हैं तो हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इंजीनियरिंग के बेस्ट कॉलेज में दाखिला ले सकती हैं। हालांकि किसी भी नामी कॉलेज में दाखिला लेने के लिए स्टूडेंट्स को बहुत मेहनत करनी पड़ती है।
जेईई एग्जाम
इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन लेने के लिए जेईई परीक्षा व अन्य इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम के स्कोर के जरिए एडमिशन मिलता है। ऐसे में छात्रों को इस एग्जाम के लिए काफी तैयारी करनी होती है। बता दें कि जेईई परीक्षा दुनिया की दूसरी सबसे कठिन परीक्षा है। ये टू टियर एग्जामिनेशन है। प्री पास करने वाले ही मेन्स देते हैं। मेन्स में टॉप रैंक पाने वाले जेईई एडवांस्ड परीक्षा देते हैं।
बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस
बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के एग्जाम को क्वालीफाई करके भी आप चाहे तो इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन ले सकती है। इस एग्जाम को पास करने वाले स्टूडेंट्स BITS कैम्पस में इंडिया में कहीं भी एडमिशन ले सकते हैं। रैंक के आधार पर इंस्टीट्यूट दिया जाता है। ऐसे में कई संस्थान एग्जाम जाड़ी करती है इन एग्जाम में जिन छात्रों के रैंक अच्छे आते है उसी अनुसार उन्हें कॉलेज में दाखिला मिलता है।
इसें भी पढ़ें: भारत में इंजीनियरिंग करने के बाद क्यों नहीं मिल रही नौकरी?
इंजीनियरिंग के लिए 12वीं में कितना नंबर लाना जरूरी है
आपको कक्षा 12वीं की परीक्षा पीसीएम विषयों के साथ पास की हो और कम से कम आपको 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों और कुछ कॉलेजों में यह 55% है। एनआईटी, आईआईटी, आईआईटी और जीएफटीआई के लिए 12वीं कक्षा में न्यूनतम अंक 75 प्रतिशत होना चाहिए। (बिना एग्जाम दिए भी मिल सकती है सरकारी)
इसें भी पढ़ें:कृति सेनन से लेकर विक्की कौशल तक, बॉलीवुड के इन स्टार्स ने की हुई है इंजीनियरिंग
इंजीनियरिंग में टॉप 5 ब्रांच कौन सी है?
- कंप्यूटर विज्ञान इंजीनियरिंग
- इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग
- सूचना प्रौद्योगिकी में इंजीनियरिंग
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग
- सिविल इंजीनियरिंग
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों