आपको बिना एग्जाम दिए भी मिल सकती है सरकारी नौकरी, जानें कैसे

Government Job Without Exam: आमतौर पर हर कोई चाहता है कि उसकी सरकारी नौकरी लग जाए। ऐसे में हम आज आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसी नौकरी की जानकारी जिनके लिए आपको एग्जाम नहीं देना पड़ेगा।  

 
tips to get government job without exam

Government Job Without Exam: अक्सर लोग सोचते हैं कि काश बिना एग्जाम क्लियर किए ही सरकारी नौकरी (Government Job) लग जाए। बता दें कि ऐसा सच में हो सकता है। अब आप सवाल करेंगे कि वो कैसे? दरअसल बहुत सारी सरकारी नौकरियां ऐसी भी हैं जिनके लिए एग्जाम नहीं देना पड़ता है। इस आर्टिकल में हम आपको इन्ही सरकारी जॉब्स के बारे में बताने वाले हैं।

300 सरकारी नौकरीयों के लिए नहीं देना पड़ता है पेपर

goverment job without doing exam

आमतौर पर हम लोग यही सोचते हैं कि सरकारी नौकरी के लिए एग्जाम देना पड़ता है, लेकिन असल में ऐसा नहीं है। भारत में लगभग 300 सरकारी नौकरी ऐसी हैं जिनके लिए आपको किसी भी तरह का एग्जाम नहीं देना पड़ेगा।

मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स में करें जॉब

मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स द्वारा समय-समय पर सरकारी जॉब निकाली जाती हैं जिनके लिए आपको एग्जाम देने की जरूरत नहीं है। कंटेंट राइटर, एडीटर और रिसर्चर जैसे कई पदों के लिए मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स बिना एग्जाम के आवेदन मंगवाती है। इसके पढ़ाई और एक्सपीरियंस का अलग कराइटेरीया होता है। सभी उम्मीदवारों की योगया को ध्यान में रखकर ही सिलेक्शन होता है।

आईआरसीटीसी

आईआरसीटीसी में आप बिना पेपर दिए इंटर्नशिप पा सकते हैं। इसके साथ-साथ आईआरसीटीसी अलग-अलग पदों पर उम्मीदवारों का चुनाव करने के लिए वॉक इन भी निकालता है जिसका आवेदन कर आपको इंटरव्यू देना होगा जिसके बाद आपकी नौकरी लग जाएगी।

एनआईईपीआईडी (NIEPID)

goverment job without giving exam

नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर द एंपावरमेंट ऑफ पर्सन विद इंटेलेक्चुअल डिसेबिलिटी विभाग द्वारा भी हॉस्पिटैलिटी मॉनिटर की भर्ती निकाली जाती है जिसे लिए आपको 35 हजार सैलरी के साथ और भी कई बेनिफिट मिलते हैं।

इंटर्नशिप भी है अच्छा विकल्प

सरकारी नौकरी के लगभग हर विभाग द्वारा इंटर्नशिप भी निकाली जाती हैं। इन इंटर्नशिप में आवेदन करने का एक निश्चित समय होता है। इंटर्नशिप करने पर मिलने वाला स्टाइपेंड काफी अच्छा होता है। (इंटर्नशिप से आपको मिल सकते हैं बेहतरीन जॉब ऑफर)

इसे भी पढ़ेंःएक साथ दो इंटरव्यू में हो गई हैं क्लीयर, तो एक जॉब को इस तरह करें सेलेक्ट

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP