बॉलीवुड के हर स्टार की अपनी अलग खासियत है। कोई शानदार एक्टिंग करता है तो कोई गाना भी गा लेता है। हालांकि हम आज आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे स्टार्स के बारे में बताने वालें हैं जिन्होंने इंजीनियरिंग की हुई है। अक्सर हमें ऐसा ही लगता है कि बॉलीवुड के स्टार्स पढ़ाई में माहिर नहीं थे लेकिन ऐसा नहीं है।
फिर चाहे कृति सनन हों या विक्की कौशल, ऐसे कई नामी स्टार्स ने इंजीनियरिंग के दौरान बॉलीवुड में आने का फैसला लिया था। तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ स्टार्स के बारे में विस्तार से।
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)
View this post on Instagram
पवित्र रिश्ता शो से फेमस हुए सुशांत सिंह राजपूत विज्ञान और ब्रह्मांड के बारे में जानने की रुचि रखते थे। वह दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग कर रहे थे। हालांकि वो अपने फिल्मी करियर की वजह से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए थे।
इसे भी पढ़ेंःअपने लुक के कारण इन सेलेब्स को करना पड़ा बहुत स्ट्रगल
आर माधवन (R. Madhavan)
आर माधवन ने कोल्हापुर के राजाराम कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। उन्होंने किशनचंद चेलाराम कॉलेज, मुंबई से पब्लिक स्पीकिंग में डिग्री भी ली है। अब आर माधवन को लोग उनकी शानदार एक्टिंग के लिए बहुत पसंद करते हैं।
कृति सनन (Kriti Sanan)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन में बहुत कम समय में लोगों के दिल में खास जगह बनाई है। बता दें कि एक्ट्रेस ने नोएडा के जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हासिल की है। बावजूद इसके उन्होंने फिल्मों में काम करने का फैसला लिया। कृति सनन की पहली फिल्म हीरोपंती है जिसमें वो टाइगर के साथ दिखीं थीं।
विक्की कौशल (Vicky Kaushal)
पिछले कुछ समय से एक्टर विक्की कौशल की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा बढ़ गई है। बहुत कम लोग जानते हैं लेकिन विक्की कौशन एक्टर नहीं इंजीनियर बनना चाहते थे। उन्होंने मुंबई के राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है। विक्की की पहली फिल्म मसान थी।
इसे भी पढ़ेंःजानें कैसी दिखने लगी हैं सोनपुरी की फ्रूटी, देखकर क्यों हो गई फैंस की बोलती बंद
तापसी पन्नू (Taapsee Pannu)
इन सभी स्टार्स के साथ-साथ तापसी पन्नू भी तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन किया हुआ है। कॉलेज के दौरान ही एक्ट्रेस ने मॉडलिंग शुरू कर दी थी जिसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया में करियर बनाने का फैसला लिया।
शायद ही आपको पहले इन स्टार्स की शिक्षा के बारे में मालूम होगा। आपको इस बारे में जानकर कैसा लगा? यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों