herzindagi
taapsee pannu affairs

Birthday Special: बॉलीवुड की 'हसीन दिलरुबा' यानि तापसी पन्नू की ऐसी रही लव लाइफ

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपने शानदार अभिनय से हमेशा लोगों का दिल जीता। आज उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानें।
Editorial
Updated:- 2021-07-30, 12:33 IST

तापसी पन्नू एक ऐसी अत्रिनेत्री हैं, जिन्होंने अपने शानदार अभिनय से हमेशा अपने आलोचकों को जवाब दिया है। वह अपनी बिंदास छवि के लिए जानी जाती हैं। यही कारण है कि उनका दामन कंट्रोवर्सीज ने कभी छोड़ा ही नहीं। अभिनेत्री कंगना रनौत और उनके बीच की बहस सबने देखी है। नेपोटिज्म को लेकर भी उन्होंने हमेशा अपनी बात रखी। वहीं उनके अभिनय की बात करें, तो वह उन अभिनेत्रियों में से हैं, जिन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री और हिंदी सिनेमा में जोरदार काम किया।

तापसी ने अपने काम के बारे में अक्सर बातें की, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में लोग कम ही जानते हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में यह बताया था कि वह अपनी व्यक्तिगत जिंदगी के बारे में बात इसलिए नहीं करतीं, क्योंकि फिर लोगों का सारा ध्यान उसी तरफ जाएगा। वह जो काम कर रही हैं, उसे लोग कम देखेंगे। शायद यही वजह है कि उनकी लव लाइफ के बारे में लोगों को कम जानकारी है। हालांकि आज हम आपको उनकी लव लाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं। अपने फिल्मी करियर की शुरुआत से लेकर अब तक उनकी लव लाइफ कैसी रही, जानें इस आर्टिकल में।

महत राघवेंद्र और तापसी पन्नू

mahat raghevndra and taapsee pannu

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टॉलीवुड स्टार महत राघवेंद्र और अभिनेत्री तापसी पन्नू एक समय में एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि पहले न कभी तापसी ने और न ही महत ने अपने रिश्ते के बारे में कुछ कहा, लेकिन अपनी पहली फिल्म के लॉन्च के दौरान महत ने कहा था कि उन दोनों ने दो साल डेटिंग के बाद अलग होने का फैसला किया था। महत ने बताया था कि आंध्र में लोग उन्हें तापसी के एक्स-बॉयफ्रेंड के नाम से जानते हैं और तापसी को तमिलनाडु में महत की एक्स-गर्लफ्रेंड कहते हैं। इस पर कभी तापसी ने कमेंट नहीं किया और वह बस अपने काम में फोकस करती गईं। आज दोनों ही अपनी पेशेवर और व्यक्तिगत जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं।

साकिब सलीम और तापसी पन्नू

saqib saleem and taapsee pannu

साल 2018 में फिल्म आई थी 'दिल जंगली' इस फिल्म में साकिब सलीम और तापसी पन्नू लीड में थे। इससे एक साल पहले से दोनों की लिंक-अप की खबरें आने लगी थीं। एक लीडिंग न्यूजपेपर की रिपोर्ट के मुताबिक, साकिब ने उस समय एक इंटरव्यू में कहा था कि वो भी दिल्ली की है और मैं भी दिल्ली का हूं, तो हम एक दूसरे के साथ सहज महसूस करते हैं। उसका सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है और मुझे उसके साथ समय बिताना पसंद है।

इसे भी पढ़ें :मुंबई में एक शानदार फ्लैट में रहती हैं तापसी पन्नू, घर का हर एक कोना है बेहद अट्रैक्टिव

हालांकि इसके कुछ समय बाद ही साकिब ने इसका खंडन किया था और बताया था कि वह और तापसी एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं। बॉलीवुडशादी की रिपोर्ट के मुताबिक साकिब सलीम कहा था- 'मैं तापसी को डेट नहीं कर रहा हूं। कुछ लोगों ने मुझसे यह सवाल किया है कई बार और मैं उन्हें यही कहता आ रहा हूं। तापसी मेरी अच्छी दोस्त है और इससे ज्यादा कुछ नहीं है।' इस बारे में तापसी ने भी कभी कुछ नहीं कहा। हां दोनों की दोस्ती के चर्चे भी बहुत थे, जिसके चलते दोनों की डोटिंग की खबरें आने लगी थीं।

इसे भी पढ़ें :तापसी पन्नू वर्सेटाइल एक्ट्रेस होने के साथ-साथ इन '3 चीजों' का भी रखती हैं शौक

मेथियास बोई और तापसी पन्नू

mathias boe and taapsee pannu

तापसी पन्नू कुछ समय से डेनमार्क बैडमिंटन प्लेयर मेथियास बोई को डेट कर रही हैं। पहली बार तापसी ने अपने इस रिलेशनशिप के बारे में बात भी की थी। वहीं दोनों अक्सर ही एक-दूसरे के साथ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। ई-टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में तापसी पन्नू ने कहा था कि वह इंडस्ट्री के किसी व्यक्ति को डेट नहीं करना चाहती हैं। मैं अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को अलग-अलग रखना चाहती हूं। वहीं एक अन्य इंटरव्यू में उन्होंने यह बताया था कि वह अभी अपने रिलेशनशिप स्टेटस से बहुत खुश हैं और जिस आदमी के साथ अभी हैं उसके साथ भी बेहद खुश हैं। मेथियास भी अक्सर तापसी की फिल्मों को लेकर ट्वीट करते रहते हैं।

तापसी के जन्मदिन पर हम उन्हें बधाई देते हैं और उम्मीद करते हैं कि वह इसी तरह अच्छी फिल्में देती रहेंगी। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमारे फेसबुक पेज पर कमेंट कर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: www.instagram/taapseepannu, mathiasboe & businessofcinema

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।