herzindagi
Bollywood Celebs And Their Struggle

अपने लुक के कारण इन सेलेब्स को करना पड़ा बहुत स्ट्रगल

ऐसे कई सेलेब्स हैं, जिन्हें अपने लुक के कारण रिजेक्शन और स्ट्रगल का सामना करना पड़ा।
Editorial
Updated:- 2022-10-28, 12:50 IST

जब हम किसी सफल कलाकार को देखते हैं तो उनकी लैविश लाइफ देखकर मन में उनकी तरह ही जीने की इच्छा होती है। हालांकि, हम कभी भी उनके स्ट्रगल के बारे में नहीं सोचते। हर एक्टर के लिए बॉलीवुड में जगह बनाना इतना आसान नहीं होता। किसी भी कलाकार को सबसे पहले उसके लुक के आधार पर जज किया जाता है। ऐसे कई सेलेब्स हैं, जिनके आज भले ही लाखों-करोड़ों फैन हों, लेकिन जब वे इंडस्ट्री में अपने कदम जमाने की कोशिश कर रहे थे, तो उन्हें अपने लुक के कारण काफी स्ट्रगल करना पड़ा।

जी हां, हर कैरेक्टर के लिए एक अलग तरह के चेहरे व लुक की जरूरत होती है। लेकिन जब ये स्टार्स उस पिक्चर में फिट नहीं बैठे तो इन्हें मना कर दिया गया। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ पॉपुलर सेलेब्स और उनके स्ट्रगल के बारे में बता रहे हैं-

अनुष्का शर्मा

Anushka Sharma

अनुष्का शर्मा एक पॉपुलर बॉलीवुड सेलेब हैं, जिन्हें लोग परदे पर देखना काफी पसंद करते हैं। लेकिन उनके लिए सफलता का स्वाद चखना इतना भी आसान नहीं था। उन्हें बहुत अधिक स्ट्रगल का सामना करना पड़ा। उनका कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं था। बता दें कि उन्होंने यश राज फिल्म्स की रब ने बना दी जोड़ी के साथ फिल्मों में एक्टिंग करनी शुरू की, जिसमें लीड रोल में शाहरुख खान थे। हालांकि, आदित्य उसे कास्ट करने को लेकर थोड़े आशंकित ही थे, क्योंकि अनुष्का की हाइट एक एवरेज हीरोइन से कम थी। साथ ही, वह उतनी खूबसूरत भी नहीं थी। लेकिन जब यह फिल्म रिलीज हुई तो दर्शकों ने अनुष्का को काफी पसंद किया और फिर उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया।

इसे भी पढ़ें-जानें कैसी दिखने लगी हैं सोनपुरी की फ्रूटी, देखकर क्यों हो गई फैंस की बोलती बंद

कैटरीना कैफ

Katrina Kaif

विक्की कौशलसे शादी करने के बाद कैटरीना इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं। उन्हें बॉलीवुड की सबसे हॉट अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है। हालांकि, उनके लिए भी बॉलीवुड में अपनी जगह बनाना काफी आसान था। दरअसल, उनका लुक और लैंग्वेज दोनों ही विदेशी थे। जिसके कारण उन्हें कास्ट करने में निर्माता-निर्देशक हिचकिचाते थे। लेकिन फिर भी अपनी कड़ी मेहनत के दम पर उन्होंने एक अलग मुकाम हासिल किया।

प्रियंका चोपड़ा

Priyanka Chopra

प्रियंका चोपड़ाने मिस वर्ल्ड बनने के बाद बॉलीवुड में कदम रखा, हालांकि, फिर भी उनके लिए एक्टिंग में करियर बनाना आसान नहीं है। उन्हें एक एक्ट्रेस बनने से पहले अपने करियर की शुरुआत में बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि जब वह एक प्रोड्यूसर से मिली थीं, तो उन्होंने प्रियंका से कहा था कि उनकी नाक सही अनुपात में नहीं है और उनकी बॉडी शेप का प्रपोशन भी सही नहीं था। इस तरह उन्होंने बॉलीवुड में अपने पैर जमाने के लिए काफी संघर्ष किया।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Nawazuddin Siddiqui

नवाजुद्दीन सिद्दीकीने हर फिल्म में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। चाहे कॉमेडी रोल हो या नेगेटिव, वह हर रोल को इस तरह प्ले करते हैं, जैसे कि वह उनके लिए ही बना हो। हालांकि, शुरुआत में यह उनके लिए आसान नहीं था और उन्हें अपने लुक के कारण बहुत अधिक स्ट्रगल का सामना करना पड़ा। उन्होंने एक बार ट्विटर पर यह बताया था कि कैसे कुछ अभिनेत्रियां उनके लुक के कारण उनके साथ काम करने से मना कर देती हैं। इतना ही नहीं, उन्हें अपने लुक के कारण कई तरह के रोल्स को भी खोना पड़ा।

इसे भी पढ़ें-Haddi Motion Poster:क्या आप फोटो में नजर आ रहे इस एक्टर को पहचान सकते हैं?

तो आपकी इस विषय पर क्या राय है? हमें कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।