क्या कंगना रनौत के साथ काम करने में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को लगता है डर, जानें एक्टर ने क्या कहा

कंगना रनौत के साथ काम करने के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने जानें क्या कहा।

kangana new film

एक्टरनवाजुद्दीन सिद्दीकीजल्द ही कंगना रनौत की फिल्म ‘टिकू वेड्स शेरू’ में नजर आने वाले हैं। बता दें कि इस फिल्म को कंगना रनौत प्रोड्यूस कर रही हैं। इस फिल्म मेंनवाजुद्दीन सिद्दीकीके साथ अवनीत कौर नजर आने वाली हैं। नवाजुद्दीनने अपने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया हैं कि उन्हें एक्ट्रेस और प्रोड्यूस कंगना रनौत के साथ काम करके कैसा लगा। चलिए जानते हैं नवाज ने क्या कहा है।

kangana

‘टीकू वेड्स शेरू’ OTT प्लेटफॉर्म पर होगा रिलीज

एक्ट्रेस अवनीत कौर और एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगा। बता दे कि इस फिल्म का निर्देशन सई कबीर ने किया हैं। वहीं इस फिल्म के प्रोड्यूसर कंगना रनौत हैं।

कंगना के साथ काम करने को लेकर नवाज़ुद्दीन ने क्या कहा

‘टीकू वेड्स शेरू’ इस फिल्म की शूटिंग फरवरी में पूरी हुई है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कंगना के साथ काम करने को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा है कि वह बॉलीवुड की सबसे बेस्ट प्रोड्यूसर है। उनके साथ काम करके काफी मजा आया।

इसे ज़रूर पढ़ें-कंगना का हर स्टाइल होता है खास, इन लुक्स को कर सकती हैं आप भी फॉलो

नवाजुद्दीन ने कहा अफवाहों पर न दें ध्यान

कंगना के साथ काम करने को लेकर नवाजुद्दीन आगे कहते हैं कि इंडस्ट्री में किसी को लेकर आ रही अफवाहों के बारे में यकीन नहीं करना चाहिए, क्योंकि अफवाहें हर बार सच नहीं होतीं। जब तक आप किसी से नहीं मिलते, तब तक आपको उन बातों पर विश्वास नहीं करना चाहिए जो आपने उनके बारे में सुनी हैं।

क्या नवाजुद्दीन को कंगना के साथ काम करने में लगता है डर

कंगना के साथ अपना वर्क एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहते हैं कि कंगना के साथ काम करके काफी मजा आया। उनसे काफी कुछ सीखने को भी मिला। नवाजुद्दीन आगे कहते है कि कंगना जितनी अच्छी एक्ट्रेस है उस से अच्छी प्रोड्यूसर भी हैं। ऐसे में उनके साथ काम करके काफी अच्छा लगा।

हमारा यह आर्टिकल अगर आपको पसंद आए तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे क्रिएटिव तरीकों के बारे में जानने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP