बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं। एक ओर जहां कंगना हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखती हैं, वहीं दूसरी ओर जिस चीज के लिए वह सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरती हैं, वह है उनका स्टाइल। कंगना ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न, हर तरह की ड्रेसिंग को अपने ही अंदाज में पहनती हैं, जिसके कारण उनका हर लुक एक से बढ़कर एक होता है।
इसे जरूर पढ़ें: Kangana Ranaut Airport Look- 600 रुपये की साड़ी में कंगना दिखीं बेहद ग्लैमरस, जानिए क्या थी वजह
वैसे अगर आपकी उम्र कम है और आप एक ब्यूटीफुल लुक कैरी करना चाहती हैं तो भी आप कंगना के स्टाइल से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। कंगना का गर्लिश अवतार भी बेहद खूबसूरत होता है। तो चलिए आज हम आपको कंगना के कुछ ऐसे ही लुक्स के बारे में बता रहे हैं-
इस लुक में कंगना ने स्लीवलेस floral jacquard ड्रेस पहनी है। व्हाइट बेस की इस ड्रेस में कई कलर्स हैं। इस ड्रेस के साथ कंगना ने सिल्वर कलर के हील्स पहने हैं। वहीं अगर मेकअप की बात हो तो कंगना ने मेकअप भी लाइट ही रखा है और लिपस्टिक को हाईलाइट किया है। वहीं हेयरस्टाइलिंग में बन काफी अच्छा लग रहा है।
अगर आप एक बोल्ड व बिंदास लुक चाहती हैं तो आपको कंगना का यह लुक जरूर पसंद आएगा। इस लुक में कंगना ने leoandlin ब्रांड की व्हाइट एंड ब्लैक ड्रेस पहनी है। इसके साथ एसेसरीज में कंगना ने studio.metallurgy ब्रांड के ईयररिंग्स कैरी किए हैं जो काफी अच्छे लग रहे हैं। वहीं kurtgeiger ब्रांड की शूज ड्रेस को पूरी तरह कॉम्प्लीमेंट कर रहे हैं। मेकअप को कंगना ने नो मेकअप लुक ही रखा है।
यंग गल्र्स केजुअल, वीकेंड यहां तक कि ऑफिस में भी कंगना के इस लुक को फॉलो कर सकती हैं। इस लुक में कंगना ने tibi ब्रांड का आउटफिट कैरी किया है। लाइट येलो कलर के इस आउटफिट में बो लुक काफी अच्छा लग रहा है। वहीं फुटवियर में कंगना ने louisvuitton ब्रांड के हील्स कैरी किए हैं और बालों को कंगना ने कर्ली व ओपन लुक दिया है, जो देखने में काफी अच्छा लग रहा है।
कंगना का यह रेड कलर आउटफिट लुक किसी भी उम्र की महिला पर बेहद खूबसूरत लगेगा। इस लुक में कंगना ने रेड कलर की ब्लूबेरी ड्रेस कैरी की है, जिसमें बो लुक दिया गया है। वहीं अपनी ड्रेस से मैच करते हुए रेड कलर के हील्स को कंगना ने इसके साथ पेयर किया है। वहीं मेकअप में भी कंगना ने डीप रेड लिपस्टिक अप्लाई की है और बालों को ओपन व वेवी लुक दिया है।
इसे जरूर पढ़ें: सूट पहनना लगता है बोरिंग, कंगना के स्टाइल से लें इंस्पिरेशन
पोल्का डॉट एक ऐसा स्टाइल है जो कभी भी फैशन से आउट नहीं होता। कंगना ने भी इस लुक में prada ब्रांड की व्हाइट एंड ब्लैक पोल्का डॉट ड्रेस पहनी है। इसके साथ कंगना ने maisonvalentino ब्रांड का लाइट पिंक कलर का ओवरकोट कैरी किया हुआ है, जो उनके लुक में कलर्स एड कर रहा है। इस लुक में कंगना ने kurtgeiger ब्रांड के फुटवियर व strathberry का हैंडबैग लिया है। कंगना का यह लुक आप केजुअल, वीकेंड या हॉलिडे पर आसानी से कैरी कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।