herzindagi
whi is unemployment in india

भारत में इंजीनियरिंग करने के बाद क्यों नहीं मिल रही नौकरी?

आज हम आपको इंजीनियरिंग से जुड़ी कुछ खास बातें बताने वाले हैं। कई छात्र इंजीनियरिंग करने के बाद भी नौकरी की तलाश में आखिर क्यों भटक रहे हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-06-22, 18:31 IST

हर साल हजारों की तादाद में छात्र इंजीनियरिंग की डिग्री लेकर कॉलेज से पास आउट होते हैं।  इंजीनियरिंग की पढ़ाई कोई आसान नहीं होती। हालांकि, इतना कुछ करने के बाद भी कई लोग ऐसे हैं जिन्हें नौकरी नहीं मिलती हैं। चलिए जानते हैं आखिर क्यों भारत में इंजीनियरिंग करने वाले छात्रों को नौकरी के लिए भटकना पड़ रहा है।

आंकड़ों को जानिए

आंकड़ों के अनुसार 3.5 लाख से 4 लाख इंजीनियर प्रति वर्ष इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करते हैं। ऑर्गनाइज्ड रिक्रूटमेंट के आंकड़े बताते हैं कि इनमें से लगभग 1.5 लाख को जॉब मिल जाता है वहीं बाकी के छात्रों को जॉब के लिए काफी भटकना पड़ता है। ऐसे में इन छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना होता है। 

नौकरी क्यों नही मिलती

why engineering graduates are facing unemployment in india

कई छात्र नौकरी ना मिलने पर अपनी फिल्ड भी चेंज कर लेते हैं। इस फिल्ड में आने वाले अधिकांश बच्चों के साथ ऐसा होता है। खासकर ज्यादा दिक्कत उन लोगों को आती हैं जिनके पास अनुभव नहीं होता है। कई छात्र को सालों तक इंटर्नशिप करना होता है। सालों तक इंटर्नशिप करने के बाद भी जरूरी नहीं की प्राइवेट कंपनी आपको नौकरी दे ही देगी। कम पद होने के कारण कंपनी अगर आपको हायर करती हैं तो वह काफी कम सैलरी देते हैं। कंपनी योग्यता से ज्यादा पैकेज देखती हैं जो व्यक्ति कम सैलरी पर राजी हो जाता है कंपनी उनको ही हायर करने का सोचती हैं।

रिपोर्ट्स को जानिए

कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि- इंजीनियर की बाढ़ को देखते हुए अब कंपनी ने अपना रिक्रूटमेंट पैटर्न को बदल दिया है। इतना ही नहीं उनका यह भी कहना है कि आजकल के छात्र कम मेहनत में ज्यादा सैलरी चाहते हैं। जो कि बिलकुल भी संभव नहीं हैं। वहीं कई एचआर का कहना है कि कैंडिडेट इंटरव्यू तक क्लियर नहीं कर पाते हैं।ॉ

इसे भी पढ़ें: कृति सेनन से लेकर विक्की कौशल तक, बॉलीवुड के इन स्टार्स ने की हुई है इंजीनियरिंग

इंजीनियरिंग क्यों है नौकरी छोड़ने पर मजबूर

engineering graduates are facing unemployment in india

बता दें कि एक जमाने में सभी छात्र इंजीनियरिंग करने की चाह रखते हैं। हालांकि, अब देखें तो इंजीनियरिंग के छात्र भी अपनी नौकरी छोड़कर दूसरे फिल्ड में जाने का सोच रहे हैं। ऐसे में कई बड़े कॉलेज को भी इससे असर हुआ है। एडमिशन ना होने को कारण कई कॉलेज पर ताला तक लग चुका है। (बिना एग्जाम दिए भी मिल सकती है सरकारी)

इसे भी पढ़ें: होमली और सॉफ्ट इंजीनियर लड़की को ही मिलेगा दूल्हा, AI ने बताया शादी के लिए ये चीजें हैं जरूरी

इंजीनियर को नौकरी ना मिलने का कारण

  • इंजीनियरों की अधिक आपूर्ति
  • उद्योग-प्रासंगिक कौशल का अभाव
  • सॉफ्ट स्किल का अभाव
  • प्रतिकूल आर्थिक स्थितियां

ऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से भारत में इंजीनियरिंग छात्रों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है। यहां जानिए कुछ सामान्य कारण

  • सरकारा को कौशल विकास कार्यक्रम प्रारंभ करना चाहिए।
  • उद्यमिता को बढ़ावा देना जरूरी है।
  • इंजीनियरिंग शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होना चाहिए। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

 

Photo Credit: instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।