herzindagi
sitharaman announce railway budget

Railway Budget 2024: रेलवे को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में क्या कहा? यहां पढ़ें 5 खास बातें

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट आज पेश कर दिया गया है। लोगों को इस बार के बजट से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन आम आदमी को इससे कोई राहत नहीं हुई है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-07-24, 18:02 IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में अंतरिम बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने सुबह 11 बजे बजट पेश करना शुरू किया और रक्षा क्षेत्र से लेकर ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर जोर दिया ।  हालांकि, इस साल बजट में रेलवे को लेकर कोई खास चर्चा नहीं हुई। जहां विशेषज्ञों का मानना था कि इस बार बजट में रेलवे को लेकर कई  बड़े फैसले हो सकते हैं, लेकिन इसका उल्टा ही हो गया। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बजट में रेलवे को लेकर क्या कुछ फैसले लिए गए हैं, इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

रेलवे को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्या कहा?

railway

1-बजट में रेलवे को लेकर कुछ खास बातें सुनने को नहीं मिली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट 2024 भाषण में भारतीय रेल  के लिए कोई नई योजना की घोषणा नहीं की। उन्होंने अपनी स्पीच में बस पिछली योजनाओं को लेकर ही थोड़ी-बहुत चर्चा की।

2- फरवरी 2024-25 बजट में सीतारमण ने भारतीय रेलवे की 40,000 बोगियों को वंदे भारत कोच में बदलने पर जोर दिया था। साथ ही मेट्रो रेल और नमो भारत नेटवर्क का और ज्यादा विस्तार करने की योजना की रूपरेखा तैयार करने की बात कही। हालांकि इस बार ऐसा कुछ नया नहीं कहा गया। 

इसे भी पढें- Union Budget 2024: सरकार ने दिया नारी सशक्तिकरण पर जोर.. बजट में महिलाओं को मिली 3 लाख करोड़ रुपये की सौगात, जानिए बड़ी घोषणाएं

nirmala

3- इस बार उम्मीद थी कि केंद्रीय वित्त मंत्री रेल दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कुछ योजनाओं की घोषणाएं करेंगी। जैसे कि उन्नत सिग्नलिंग सिस्टम, ट्रैक रखरखाव,  और रेलवे कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण वगैरह। हालांकि दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त मंत्री ने बजट में ऐसी कोई खास घोषणा नहीं की।

इसे भी पढ़ें-Union Budget-2024: सरकारी बजट के बाद क्यों पेश किया जाता है 'घाटे का बजट', जानें आम-जनता और बाजार को क्या होता है फायदा-नुकसान

4- बजट में उनका ध्यान केवल रेल शेयरों पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि इस साल निवेशकों को प्रमुख रेल शेयरों में  भारतीय रेलवे वित्त निगम लिमिटेड (आईआरएफसी), राइट्स लिमिटेड,  आईआरसीटीसी और रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल)  शामिल हैं।

5- वित्त मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि पानी, बिजली, रेलवे और सड़कों जैसे आवश्यक बुनियादी ढांचे के लिए और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए, धन उपलब्ध कराया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें-Union Budget-2024: सरकारी बजट के बाद क्यों पेश किया जाता है 'घाटे का बजट', जानें आम-जनता और बाजार को क्या होता है फायदा-नुकसान

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, ANI_x.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।