वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, संसद में Union Budget 2024 पेश कर रही हैं। आज उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह लगातार 7 बार बजट पेश करने वाली पहली वित्त मंत्री बन गई हैं। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने अब तक सबसे ज्यादा 10 बार बजट पेश किया था। हालांकि, लगातार उन्होंने 6 बार बजट पेश किया था। बता दें कि अभी तक 77 सालों में 30 वित्त मंत्री बजट पेश कर चुके हैं। इनमें से 10 बजट मोरारजी देसाई ने पेश किए हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2019 में भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री बनी थीं। हमेशी की तरह आम आदमी को बजट से काफी उम्मीदे हैं। अब यह बजट उन उम्मीदों पर खरा उतर पाएगा या नहीं, यह तो धीरे-धीरे समझ आ जाएगा। चलिए फिलहाल आपको बताते हैं कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कितनी पढ़ी-लिखी हैं और उनकी सैलरी क्या है?
कितनी पढ़ी-लिखी हैं निर्मला सीतारमण?
"25 critical minerals to be exempted from customs duties & BCD on two of them to be reduced, says FM Sitharaman. pic.twitter.com/80PP8nTMha
— ANI (@ANI) July 23, 2024
निर्मला सीतारमण का जन्म 18 अगस्त, 1959 को तमिलनाडु के मदुरै में एक अंयगर परिवार में हुआ था। निर्मला की माता का नाम सावित्री और पिता का नाम नारायण सीतारमण है। उनकी स्कूली शिक्षा मद्रास और तिरुचिरापल्ली मं हुई थी। उन्होंने 1980 में तिरुचिरापल्ली के सीतालक्ष्मी रामास्वामी कॉलेज से बैचलर्स की डिग्री ली। इसके बाद उन्होंने 1984 में जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी, दिल्ली से अर्थशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स और एम.फिल. किया। उन्होंने इकनॉमिक्स में भारत-यूरोप व्यापार पर फोकस के साथ पीएचडी में एडमिशन लिया था। हालांकि, उनके पति को लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स से स्कॉलरशिप मिलने के बाद, वह अपनी पीचएडी पूरी नहीं कर पाई थीं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की सैलरी क्या है?
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पूरे देश के फाइनेंस को संभालने वाली निर्मला सीतारमण की मासिक आय लगभग 4 लाख रुपये है। पीएमओ की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, वित्त मंत्री के पास साल 2022 में केवल 7,350 रुपये कैश और बैंक अकाउंट्स में लगभग 35-36 लाख रुपये की जमा पूंजी है। इसके अलावा पीएफ और म्यूचुअल फंड्स में कुछ रुपये हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि निर्मला सीतारमण के नाम कोई भी कार नहीं हैं। उनके नाम एक चेतक स्कूटर है, जिसकी कीमत लगभग 3000 रुपये है। साल 2022 में उनके पास करीब 315 ग्राम सोना था। इसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये है। बीजेपी ने हाल में हुए आम चुनावों में उन्हें चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया था। लेकिन, उन्होंने पैसों की कमी के कारण मना कर दिया था।
यह भी पढ़ें- Union Budget 2024 Live Updates: संसद में मोदी 3.0 का पहला केंद्रीय बजट पेश कर रहीं हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
आपको Budget 2024 से क्या उम्मीदें हैं, हमें कमेंट्स में बताएं । आप इस बारे में क्या सोचते हैं, हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह भी पढ़ें- Union Budget 2024: इस बार के बजट में आपके लिए क्या हो सकता है खास, जानिए
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों