NIRF Ranking 2024: IISc Bengaluru, JNU और JMI के साथ ये हैं इस साल की टॉप 10 यूनिवर्सिटी, देखें पूरी लिस्ट

शिक्षा मंत्रालय ने 12 अगस्त 2024 को नेशनल इंस्टीट्यूशनल फ्रेमवर्क (NIRF Rankings 2024) की घोषणा की है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में इस सूची को जारी किया है।

NIRF Ranking , NIRF  Rankings, Top Universities in India,   university in India  NIRF Ranking

NIRF (National Institutional Ranking Framework) ने हाल ही में भारत के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की रैंकिंग जारी की है। इस साल आईआईएससी (Indian Institute of Science) बेंगलुरु ने टॉप यूनिवर्सिटी का स्थान हासिल किया है, जबकि दिल्ली विश्वविद्यालय के हिन्दू कॉलेज को देश का नंबर वन कॉलेज चुना गया है। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) और जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) ने भी टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है।

शिक्षा मंत्रालय ने 12 अगस्त 2024 को नेशनल इंस्टीट्यूशनल फ्रेमवर्क (NIRF Rankings 2024) की घोषणा की है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में इस सूची को जारी किया, जिसमें आईआईटी मद्रास लगातार सात सालों से इंजीनियरिंग कैटेगरी में टॉप पर है और ओवरऑल कैटेगरी में भी टॉप पोजिशन पर है। आईआईटी दिल्ली, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी कानपुर, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी रुड़की, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी हैदराबाद, एनआईटी तिरुचिरापल्ली और आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी भी टॉप 10 में शामिल हैं।

NIRF रैंकिंग 2024 की कुछ खास बातें

NIRF रैंकिंग 13 अलग-अलग कैटेगरी में जारी की गई है, जिनमें विश्वविद्यालय, कॉलेज, इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट, लॉ, आर्किटेक्चर, डेंटल, इनोवेशन, एग्रीकल्चर, अलॉयड इंस्टीट्यूशन और रिसर्च इंस्टीट्यूशन शामिल हैं। डीयू यानी दिल्ली विश्वविद्यालय के हिन्दू कॉलेज टॉप कॉलेज को देश का सर्वश्रेष्ठ कॉलेज चुना गया है। इसके साथ ही JNU, JMI, IIT मद्रास, IIT दिल्ली आदि जैसे प्रमुख विश्वविद्यालयों ने भी टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है।

NIRF रैंकिंग के बारे में

NIRF रैंकिंग भारत में हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन की क्वालिटी को मापने का एक खास मानक है। यह रैंकिंग अलग-अलग मापदंडों पर आधारित होती है, जैसे कि शिक्षण, अनुसंधान, छात्रों का जीवन, आउटरीच और संसाधन।

top ten universities of india in nirf  rankings

NIRF 2024 रैंकिंग में देश के टॉप 10 विश्वविद्यालय 2024 में शामिल हैं

  1. भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), बेंगलुरु
  2. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU), नई दिल्ली
  3. जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI), नई दिल्ली
  4. मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी, मणिपाल
  5. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU), वाराणसी
  6. दिल्ली विश्वविद्यालय (DU), नई दिल्ली
  7. अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर
  8. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU), अलीगढ़
  9. जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता
  10. वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान (VIT), वेल्लोर
top ten college of india in nirf  rankings hindu college

NIRF 2024 रैंकिंग में देश के टॉप 10 कॉलेजों में शामिल हैं

  1. हिंदू कॉलेज, दिल्ली
  2. मिरांडा हाउस, दिल्ली
  3. सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली
  4. रामकृष्ण मिशन विवेकानंद सेंटेनरी कॉलेज, कोलकाता
  5. आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, दिल्ली
  6. सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता
  7. पीएसजीआर कृण्णाम्मल कॉलेज फॉर वुमेन, कोयंबटूर
  8. लोयोला कॉलेज, चेन्नई
  9. किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली
  10. लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमेन, दिल्ली

इसे भी पढ़ें: Highest Ranked Colleges in 2023: भारत में इस साल अव्वल दर्जे पर रहे ये 10 कॉलेज

top ten universities of india in nirf  rankings iit madaras

NIRF 2024 रैंकिंग में देश के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेजों में शामिल हैं

  1. आईआईटी मद्रास (IIT Madras)
  2. आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi)
  3. आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay)
  4. आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur)
  5. आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur)
  6. आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee)
  7. आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati)
  8. आईआईटी हैदराबाद (IIT Hyderabad)
  9. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी तिरुचिरापल्ली (NIT Tiruchirappalli)
  10. आईआईटी (बीएचयू) (IIT (Banaras Hindu University)

इसे भी पढ़ें: डीयू में होने वाला है ऑनलाइन मेगा प्लेसमेंट ड्राइव, जानिए कौन कर सकता है अप्लाई

top ten universities of india in nirf  rankings aiimsdelhi

NIRF 2024 रैंकिंग में देश के टॉप 10 मेडिकल कॉलेजों में शामिल हैं

  1. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली
  2. पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़
  3. क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
  4. राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु
  5. जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुडुचेरी
  6. संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ
  7. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी
  8. अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर
  9. कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल
  10. मद्रास मेडिकल कॉलेज और गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल, चेन्नई

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP