NIRF (National Institutional Ranking Framework) ने हाल ही में भारत के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की रैंकिंग जारी की है। इस साल आईआईएससी (Indian Institute of Science) बेंगलुरु ने टॉप यूनिवर्सिटी का स्थान हासिल किया है, जबकि दिल्ली विश्वविद्यालय के हिन्दू कॉलेज को देश का नंबर वन कॉलेज चुना गया है। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) और जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) ने भी टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है।
शिक्षा मंत्रालय ने 12 अगस्त 2024 को नेशनल इंस्टीट्यूशनल फ्रेमवर्क (NIRF Rankings 2024) की घोषणा की है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में इस सूची को जारी किया, जिसमें आईआईटी मद्रास लगातार सात सालों से इंजीनियरिंग कैटेगरी में टॉप पर है और ओवरऑल कैटेगरी में भी टॉप पोजिशन पर है। आईआईटी दिल्ली, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी कानपुर, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी रुड़की, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी हैदराबाद, एनआईटी तिरुचिरापल्ली और आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी भी टॉप 10 में शामिल हैं।
Hon'ble Union Minister for Education Shri @dpradhanbjp released India Rankings 2024 in New Delhi, emphasizing that employability skills will be key parameters in future rankings. @iitmadras retains its 1st position in the Overall Category.
— Ministry of Education (@EduMinOfIndia) August 12, 2024
Read More: https://t.co/i9ykrlBnTKpic.twitter.com/8XplK2F2En
NIRF रैंकिंग 13 अलग-अलग कैटेगरी में जारी की गई है, जिनमें विश्वविद्यालय, कॉलेज, इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट, लॉ, आर्किटेक्चर, डेंटल, इनोवेशन, एग्रीकल्चर, अलॉयड इंस्टीट्यूशन और रिसर्च इंस्टीट्यूशन शामिल हैं। डीयू यानी दिल्ली विश्वविद्यालय के हिन्दू कॉलेज टॉप कॉलेज को देश का सर्वश्रेष्ठ कॉलेज चुना गया है। इसके साथ ही JNU, JMI, IIT मद्रास, IIT दिल्ली आदि जैसे प्रमुख विश्वविद्यालयों ने भी टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है।
NIRF रैंकिंग भारत में हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन की क्वालिटी को मापने का एक खास मानक है। यह रैंकिंग अलग-अलग मापदंडों पर आधारित होती है, जैसे कि शिक्षण, अनुसंधान, छात्रों का जीवन, आउटरीच और संसाधन।
इसे भी पढ़ें: Highest Ranked Colleges in 2023: भारत में इस साल अव्वल दर्जे पर रहे ये 10 कॉलेज
इसे भी पढ़ें: डीयू में होने वाला है ऑनलाइन मेगा प्लेसमेंट ड्राइव, जानिए कौन कर सकता है अप्लाई
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।