12 वीं पास करने के बाद छात्र-छात्राएं सरकारी कॉलेज जैसे बनारस विश्वविद्यालय, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, जामिया आदि से पढ़ाई करना चाहते हैं। इन कॉलेज में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा में अच्छे नंबर लाना जरूरी होता है। लेकिन कई बार स्टूडेंट्स किसी कारणवश दाखिला लेने में पीछे रह जाते है जिसके कारण यहां पर पढ़ाई करने का सपना पूरा नहीं हो पाता है। अगर आप सरकारी कॉलेज में पढ़ाई करने के इच्छुक है तो आपको बता दें, कि बनारस विश्वविद्यालय द्वारा 15 नए कोर्स तैयार किए गए हैं। बता दें कि आप इन सभी कोर्स के लिए आपको किसी प्रकार की फीस देने की जरूरत नहीं है। बीएचयू के इन कोर्स की पढ़ाई आप फ्री में कर सकते हैं। बीएचयू के इन कोर्स के बारे में जानने के लिए ऑफिशियल साइट bhu.ac.in पर जाकर देख सकते हैं।
बीएचयू की तरफ से साल 2024 सेशन के लिए SWAYAM के 15 नए कोर्स डेवलप किए हैं। SWAYAM कोर्स की शुरुआत भारत सरकार ने की है। इस एजुकेशन पॉलिसी के 3 प्रमुख फॉर्मूला पर तैयार किया गया है। पहला रीच दूसरा समानता और क्वालिटी को हासिल करने के आधार पर डिजाइन किया गया है। इन कोर्स पर एडमिशन 22 जुलाई, 2024 से शुरू किए जाएंगे। इनकी अवधि 1 महीने से लेकर 3 महीने तक होगी। कोर्स पूरा करने के बाद स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- जल्द जारी होने वाला है यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम का एडमिट कार्ड, नोट करें परीक्षा से जुड़ी जानकारी
बीएचयू द्वारा डिजाइन किए गए इन कोर्स को तैयार करते समय भविष्य में होने वाले बदलाव का ध्यान रखा गया है। इससे स्टूडेंट्स को काफी फायदा मिलने वाला है। इन सर्टिफिकेट कोर्स के जरिए छात्र अपने करियर को बेहतर बना सकते हैं। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को मैनेजमेंट, कॉमर्स, साइंस, मेडिकल, सोशल साइंस और फिलॉसफी समेत कई सब्जेक्ट पढ़ाए जाएंगे। फ्री में इस एजुकेशन को करने के लिए SWAYAM की ऑफिशियल साइट swayam.gov.in पर अकाउंट बनाना होगा।
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के फ्री कोर्स करने के लिए इसके बारे में सभी जानकारी होनी जरूरी है। यहां देखें कोर्स की समय अवधि
भू-विज्ञान के मूल सिद्धांत, टॉक टाइम जर्मन, ट्राइबल एंटरप्रेन्योरशिप एंड इकोनॉमिक्स, प्रबंधन के सिद्धांत, क्लासिकल मैकेनिक्स (I) कोर्स की समय अवधि 12 हफ्ते की तय की गई है। वहीं 19 अगस्त से जापानी पाठ और व्याकरण (1), लाइब्रेरी ऑटोमेशन एंड नेटवर्किंग, डिजिटल मार्केटिंग स्ट्रेटेजी, रेडिएशन फिजिक्स, डिजिटल लॉजिक एंड सर्किट सिमुलेशन कोर्स की अवधि 8 हफ्ते निर्धारित की गई है। इसके अलावा 19 अगस्त से शुरू किए जा रहे मराठी भाषा परिचय (1) की अवधि 4 हफ्ते का है।
बीएचयू फ्री कोर्स में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को swayam.gov.in पर अकाउंट बनाना होगा। अगर आपका प्रोफाइल पहले से बना हुआ है तो अकाउंट को लॉगइन करें। इसके बाद ‘All Courses’ पर क्लिक करें। अब आपको जो कोर्स करना है उस पर क्लिक करें। फिर ज्वाइन बटन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर लें।
इसे भी पढ़ें- Railway ICF Apprentice Recruitment 2024: रेलवे में 1010 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास उम्मीदवार ऐसे करें अप्लाई
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- Freepik, Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।