herzindagi
UPSC CSE Prelims  Admit Card

UPSC CSE Prelims 2024: जल्द जारी होने वाला है यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम का एडमिट कार्ड, नोट करें परीक्षा से जुड़ी जानकारी

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सीएसई प्रीलिम्स परीक्षा 16 जून, 2024 को आयोजित कराई जाएगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-06-03, 11:51 IST

संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस एग्जाम हर साल तीन चरण में आयोजित कराई जाती है। प्रत्येक वर्ष इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवार हिस्सा लेते हैं। बता दें, कि यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स की परीक्षा 16 जून, 2024 को होने वाली है। इस परीक्षा का एडमिट कार्ड स्टूडेंट्स यूपीएससी की ऑफिशियल साइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। अधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, लगभग 1056 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

सीएसई परीक्षा द्वारा इन पदों पर की जाएगी भर्ती  (UPSC CSE 2024 Total Post )

UPSC CSE Prelims Exam  Admit Card

यूपीएससी सीएसई  एग्जाम के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा ( IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS)और भारतीय विदेश सेवा (IFS) सहित विभिन्न केंद्रीय सरकारी सेवाओं और विभागों में करीब 1056 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इन रिक्तियों में बेंचमार्क विकलांगता श्रेणी वाले व्यक्तियों के लिए 40 पद भी शामिल हैं। प्रीलिम्स एग्जाम 2024 में वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे।

कितने एग्जाम सेंटर पर कराई जाएगी परीक्षा (UPSC CSE Exam Centre)

यूपीएससी सीएसई 2024 की प्रारम्भिक परीक्षा कुल 80 सेंटर पर आयोजित कराई जाएगी। मेन्स एग्जाम के लिए 24 परीक्षा केंद्र तय किए गए हैं। सीएसई के दूसरे चरण की परीक्षा 20 सितंबर, 2024 को आयोजित कराई जाएगी। सीएसई पहले चरण परीक्षा का एडमिट कार्ड जून के पहले हफ्ते में जारी किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- यूपीएससी ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर,नोट करें सीएसई, एनडीए सहित अन्य परीक्षाओं की डेट्स

एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय ध्यान रखें ये बातें

How To Download UPSC CSE Prelims  Exam Admit Card

उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय नाम, जन्म तिथि, एग्जाम सेंटर का नाम, रोल नंबर अन्य जानकारी को सही से चेक करें। अगर आपको कार्ड में किसी प्रकार की गलती नजर आती है ऑफिशियल साइट पर जाकर इसकी जानकारी दें। ऑफिशियल साइट के अलावा एडमिट कार्ड को किसी अन्य लिंक की मदद से डाउनलोड न करें।

यूपीएससी प्रीलिम्स एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें (How To Download UPSC CSE Prelims 2024 Exam Admit Card)

  • यूपीएससी सीएसई 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के ऑफिशियल साइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर क्लिक करें।
  • अब होमपेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक ओपन होने के बाद यहां पर मांगी गई जानकारी को दर्ज करें।
  • सबमिट करने के बाद स्क्रीन पर एडमिट कार्ड नजर आ जाएगा। 
  • इसके बाद एडमिट कार्ड पर मौजूद डिटेल्स को अच्छे से चेक करके डाउनलोड करें।

इसे भी पढ़ें- UPSC CDS-2, NA समेत कई अन्य पदों पर रजिस्ट्रेशन शुरू, नोट करें वैकेंसी से जुड़ी सभी डिटेल्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।